‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

March 2, 2025

कुमाऊं मंडल में नैनीताल-हल्द्वानी सड़क के चौड़ीकरण सहित 5 करोड़ से अधिक लागत से बन-संवर रही हैं 56 सड़कें, गरारी मुक्त होगा, विकास कार्यों में बदलेगा गियर…

Pahadi Road Sadak

कुमाऊं मंडल में सड़कों के विकास कार्यों की समीक्षा, आयुक्त दीपक रावत ने दिए सख्त निर्देश (56 Roads are being Built In Kumaon Division)

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 जनवरी 2025। कुमाऊं मंडल में 5 करोड़ से अधिक की लागत से लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कुमाऊं मंडल के आयुक्त व मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इन कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने और स्थलीय निरीक्षण के निर्देश भी दिए।(56 Roads are being Built In Kumaon Division)

सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान

(56 Roads are being Built In Kumaon Division)आयुक्त ने कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और उन्हें न्यून करने हेतु सड़क सुरक्षा के अंतर्गत अधिक धनराशि जारी कर रही है। जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों को निर्देश दिया गया कि सभी सड़क मार्गों का समय-समय पर निरीक्षण करें, दुर्घटना संभावित स्थलों को चिह्नित करें और वहां आवश्यक सुधार कार्य प्रस्तावित कर प्राथमिकता से पूर्ण करें।

नदियों में गरारी और ट्राली की जगह झूला पुल निर्माण के निर्देश

आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर नदियों में गरारी और ट्राली से आवागमन हो रहा है, वहां झूला पुल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि अब किसी भी स्थान पर गरारी से आवागमन न हो। मंडल में पुराने और जीर्ण-शीर्ण हो चुके पैदल व मोटर पुलों की त्वरित जांच कर नए पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।

विकास कार्यों की स्थिति

लोनिवि अल्मोड़ा के मुख्य अभियंता ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 5 करोड़ से अधिक लागत से 56 कार्य संचालित हैं, जिनमें से 11 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 19 कार्य प्रगति पर हैं, 12 नए प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जबकि 7 कार्य वन भूमि संबंधित आपत्तियों के कारण लंबित हैं। भारत-नेपाल के मध्य छाड़छम में निर्माणाधीन मोटर पुल का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं टनकपुर-जौलजीवी मोटर मार्ग के चूका में मोटर पुल का कार्य तेजी से चल रहा है।

कैंची धाम सौंदर्यीकरण और बाईपास निर्माण कार्य भी जारी

मुख्य अभियंता लोनिवि हल्द्वानी ने बताया कि नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में 5 करोड़ से अधिक लागत के 22 कार्य प्रगति पर हैं। इनमें 2815.68 लाख की लागत से कैंची धाम मंदिर में मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत सौंदर्यीकरण और प्रकाशीकरण का कार्य किया जा रहा है। यहां मल्टीस्टोरी यानी बहुमंजिला पार्किंग व फुटपाथ सहित अन्य कार्य जून 2026 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।

इसके अलावा, भवाली सैनिटोरियम-सिरोड़ी कैंचीधाम बाईपास मार्ग (1214.71 लाख की लागत) जुलाई 2024 से निर्माणाधीन है और अक्टूबर 2025 तक पूर्ण होगा। भवाली बाईपास पार्ट-2 (1162.33 लाख की लागत) अगस्त 2024 से प्रारंभ होकर अगस्त 2025 तक पूरा होगा।

नए सड़क और पुल परियोजनाओं की तैयारी

काठगोदाम-हैड़ाखान-सिमलिया बैण्ड-साननी बैण्ड मोटर मार्ग, तिकोनिया वर्कशॉप लाइन से रेलवे बाजार, नवाबी रोड हल्द्वानी, भवाली बाईपास पर शिप्रा नदी पर 30 मीटर स्पान पुल, नैनीताल के आंतरिक मार्ग और नैना देवी मंदिर के सुधारीकरण जैसे कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण किए जाएंगे।

नैनीताल-रामनगर फोरलेन परियोजना को जल्द मिलेगी गति (56 Roads are being Built In Kumaon Division)

काठगोदाम-नैनीताल दो-लेन मोटर मार्ग और रामनगर फोरलेन का सर्वे पूरा हो चुका है। इन परियोजनाओं के लिए वन विभाग को अन्यत्र भूमि आवंटित कर दी गई है। जल्द ही इन परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जाएगा।

बैठक में मुख्य अभियंता लोनिवि प्रहलाद सिंह बृजवाल, राजेंद्र सयाना, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल कुमार पांगती, मनोहर धर्मशक्तू सहित लोनिवि और एनएच के मंडलीय अभियंता उपस्थित रहे। (56 Roads are being Built In Kumaon Division)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(56 Roads are being Built In Kumaon Division , Road Safety, Road being Built in Kumaun, Development work, Broadening of Roads, )

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page