December 15, 2025

पहाड़ की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की नशे की ऐसी गिरफ्त में, फायदा उठाकर एक नाबालिग सहित 6 लोगों ने किया दुष्कर्म-छेड़छाड़

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-सभी आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग आरोपित को पुलिस संरक्षण में उसके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया
गोविंद मेहता @ नवीन समाचार, बागेश्वर, 7 अप्रैल 2024 (6 People Molested 14-year Minor in intoxication)। उत्त्तराखंड के बागेश्वर नगर क्षेत्र से एक समाज के लिये एक बेहद चिंताजनक मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि यहां एक 14-15 वर्षीय नाबालिग किशोरी लंबे समय से बुरी संगत में है। चरस व शराब जैसे नशे की आदी है। पूर्व में उसे किशोरी गृह भी भेजा गया था। इधर पिछले 3-4 दिनों से वह घर से गायब थी।

पिछले 3-4 दिनों में लोगों ने उठाया फायदा (6 People Molested 14-year Minor in intoxication)

6 People Molested 14-year Minor in intoxication, Uttarakhand girl raped, Rape and abortion of a minor by young man of another religion, Dehradun gang-rape, Rishte kalankit, Nabalig,इस दौरान अलग-अलग दिनों में उसकी स्थितियों का फायदा उठाकर दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि चार लोगों ने छेड़छाड़ की। आरोपितों में एक नाबालिग किशोर भी शामिल है। पुलिस ने सभी 6 आरोपितों को पकड़ लिया है और इनमें से नाबालिग आरोपित को किशोर न्यायालय में पुलिस संरक्षण में और अन्य 5 को भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म की धाराओं व पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  👉🚨हल्द्वानी कोतवाली में सिपाही ने पहले बुजुर्ग की नाक तोड़ी, फिर कान पकड़कर-पैर छूकर मांगी माफी; जानें—ऐसे मामलों में पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई हो सकती है ?

बागेश्वर के कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पीड़िता गरीब परिवार से है। पिता कहीं बाहर काम करते हैं। मां का बेटी पर नियंत्रण नहीं है। इधर मां ने बीती 5 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 6 लोगों ने पिछले 3-4 दिनों में उसके साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ किया है।

इन धाराओं में आरोपित हुए गिरफ्तार (6 People Molested 14-year Minor in intoxication)

शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354(ख), 376(3) भादवि व पॉक्सो अधिनियम की धारा 3/4/7/8 के साथ 16/17 के तहत अभियोग दर्ज किया गया और बागेश्वर निवासी आरोपित 26 वर्षीय विनोद उर्फ बॉबी पुत्र डुंगर राम निवासी कांडाधार, 23 वर्षीय अमित कुमार उर्फ राधे पुत्र विष्णु निवासी नुमाईसखेत चौरासी, 27 वर्षीय दिव्यांशु दफौटी पुत्र खडक सिहं दफौटी निवासी नुमाईसखेत, 24 वर्षीय शिवम उर्फ रॉबिन उर्फ छोटू पुत्र राजा वाल्मीकि निवासी नुमाईसखेत चौरासी व बॉबी उर्फ पोलाड पुत्र राजा वाल्मीकि निवासी बागनाथ मंदिर को गिरफ्तार किया गया है। (6 People Molested 14-year Minor in intoxication)

इसके अलावाएक नाबालिग आरोपित को संरक्षण में लेकर उसके पिता के सुपुर्द किया गया है। आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशा बिष्ट, वरिष्ठ आरक्षी सुरेश आर्या, आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी और गिरीश बजेली आदि शामिल रहे हैं। (6 People Molested 14-year Minor in intoxication)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (6 People Molested 14-year Minor in intoxication)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :