नैनीताल: अचानक खाना बनाते हुए हुआ डॉ. भावना का निधन, शोक
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जुलाई 2024 (Nainital-Dr Bhavna suddenly died while cooking)। कुमाऊं विवि के वानिकी विभाग से पीएचडी करने के बाद वर्तमान में एफटीआई यानी वन प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी में कार्य कर रही डॉ. भावना तिवारी का रविवार को असामयिक निधन हो गया। 47 वर्षीय डॉ. भावना नैनीताल के मेविला कंपाउंड की निवासी थीं। बताया गया है कि आज सुबह वह खाना बना रही थीं। तभी वह अचानक बेसुध हुईं। उन्हें परिजन बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इन्होंने जताया शोक (Nainital-Dr Bhavna suddenly died while cooking)
उनके निधन पर एलुमनी सेल, कूटा एवं वन विज्ञान विभाग के डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, प्रो. जीत राम, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. लक्ष्मण सिंह लोधियाल, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. पैनी जोशी डॉ. उमंग सैनी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. ईरा तिवारी, डॉ. मैत्रीय नारायण आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। (Nainital-Dr Bhavna suddenly died while cooking)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Dr Bhavna suddenly died while cooking, Shok Suchana, Shok Samachar, Dr. Bhavna Tiwari, suddenly Demise, Suddenly died while cooking, Mourning, KUTA, Kumaon University,)