‘वृंदावन’ में आए श्रीराम, ‘अमेरिकन किड्ज’ ने किया ‘शिव तांडव’, हिमालयन इकोज में संवाद, साहित्य और संस्कृति का संगम, नवागत कोतवाल की प्राथमिकताएं, अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता व शक्ति केंद्रों का पुर्नगठन
‘वृंदावन’ में हुआ भगवान श्रीराम का आगमन (Nainital News Today 17 November 24 NavinSamachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 नवंबर 2024। नगर के प्रतिष्ठित वृंदावन पब्लिक स्कूल तल्लीताल का 14वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व विशिष्ट अतिथि केएमवीएन के निदेशक आईएएस अधिकारी विनोद तोमर ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने भगवान श्रीराम के आगमन की झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों व अभिभावकों का मन मोह लिया। साथ ही बच्चों ने गणेश वंदना, लकड़ी की काठी, इतनी सी हंसी, ट्विंकल-ट्विंकल, पहाड़ी क्लासिकल गीतों सहित अन्य गीतों पर नृत्य की सुंदर मनमोहक प्रस्तुतिया भी दीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या राखी साह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
प्रबंधक आलोक साह ने अतिथियों का स्वागत किया। बताया की विद्यालय द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ लगातार विभिन्न क्रियाकलाप कराए जाते हैं। आयोजन में सीमा ठुलघरिया, शीला साह, नेहा साह, गीता रावत, सुप्रीता साह, संमित्रा साह, सेंट जोजफ के प्रधानाचार्य ब्रदर्स जेरूम, सेंट मेरीज कॉनवेंट की प्रधानचार्य सिस्टर मंजूषा, एलपीएस के प्रधानचार्य भुवन त्रिपाठी के साथ ही गौरव सनवाल, ज्योति दुर्गापाल, गायत्री साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
‘अमेरिकन किड्ज’ ने किया ‘शिव तांडव’ (Nainital News Today 17 November 24 NavinSamachar)
नैनीताल। रविवार को नगर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज में अमेरिका किड्ज स्कूल का भी 14वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के कुर्मांचल बैंक के पूर्व चेयरमैन आलोक साह मुख्य अतिथि एवं लक्ष्मी साह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया और इसके उपरांत नन्हे बच्चों ने शिव तांडव, नर्सरी पोएम्स, ग्रुप कंपटीशन, चेयर रेस, फिजिकल स्ट्रेंथ, योगा, चेन डिस्प्ले व जुम्बा सहित कई अन्य कार्यक्रम पर सुन्दर प्रस्तुतियां दीं। पुरस्कार भी प्राप्त किये।
इस दौरान गीता साह, ज्योति प्रकाश, तारा बोरा, रानी साह, मधुमिता, नवनीत जोशी, रेशमा टंडन, जय जोशी, कंचन जोशी, मंजू बिष्ट, रीत देउपा, निवर्तमान सभासद गजाला कमाल, प्रधनाचार्य दीपा बिष्ट, जया आर्य, नेहा बिष्ट, अदिति रावत, तन्नू डालाकोटी व सुनीता सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहा। मंच संचालन खुशी शर्मा ने किया।
हिमालयन इकोज साहित्य एवं कला महोत्सव में संवाद, साहित्य और संस्कृति का संगम (Nainital News Today 17 November 24 NavinSamachar)
नैनीताल। ‘हिमालयन इकोज’ के तत्वावधान में सरोवरनगरी के एबॉट्सफोर्ड हाउस में आयोजित हो रहे ‘साहित्य एवं कला महोत्सव’ के नौवें संस्करण में दूसरे दिन संवाद, साहित्य और संस्कृति का संगम देखने को मिला। इस दौरान शिक्षा, पर्यावरण, समानता, न्याय, मानसिक स्वास्थ्य और साहित्य आदि के विभिन्न विषयों पर सजीव चर्चाएं हुईं।
श्री अरविंदो आश्रम की मार्गदर्शक अंजु खन्ना ने विजयलक्ष्मी बोस के साथ संवाद में ध्यान और इसकी प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए शिक्षा में डिजाइन थिंकिंग, माइंड मैपिंग और पारिस्थितिकी आधारित पाठ्यक्रम की आवश्यकता पर बल दिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लेखक विकास स्वरूप ने अंबरीन खान से संवाद करते हुए अपनी नवीनतम पुस्तक ‘द गर्ल विद द सेवन लाइव्स’ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कथा साहित्य में संघर्ष का होना इसे रोचक बनाता है।
एस नतेश ने अपनी पुस्तक ‘आइकॉनिक ट्रीज ऑफ इंडिया’ के माध्यम से वृक्षों के पारिस्थितिकी और सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की और उत्तराखंड के ऐतिहासिक वृक्षों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनकी पुस्तक आठ वर्षों के शोध का परिणाम है। सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ किरपाल ने समानता और न्याय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने न्यायिक निर्णयों में नैतिकता और समानता के महत्व को रेखांकित किया।
लेखक सुजीव शाक्य ने व्यक्तिगत आंतरिक यात्रा और हिमालय के नागरिक के रूप में अपनी पहचान पर चर्चा की। उन्होंने आभार व्यक्त करने और संवाद को क्षेत्रीय विकास के लिए आवश्यक बताया। इसी तरह उर्दू साहित्य की विशेषज्ञ रख्शंदा जलील ने हिमालय को भारत के लिए एक रूपक के रूप में प्रस्तुत करते हुए उर्दू कवियों की हिमालय पर आधारित कविताओं की व्याख्या की। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कुमाऊं क्षेत्र की संस्कृति का प्रतीक पारंपरिक छोलिया नृत्य रहा।
नवागत कोतवाल की पर्यटन नगरी को जाम मुक्त करने की रहेगी प्राथमिकता (Nainital News Today 17 November 24 NavinSamachar)
नैनीताल। नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल के रूप में पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार मलिक ने आज कार्यभार संभाल लिया। इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सरोवरनगरी में पर्यटन के महत्व को देखते हुए नगर में वाहनों के आवागमन को सुव्यवस्थित रखने के लिये जाम की स्थिति न आने देने और इस हेतु विशेष कार्य योजना बनाने की बात कहीं।
साथ ही पत्रकारों के पूछे जाने पर नगर में नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और बीते वर्षों में शीतकाल में लोगों के घरों के खाली होने की स्थितियों में चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत गश्त बढ़ाने की बात कही। इस दौरान नगर कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने नवागत कोतवाल का स्वागत भी किया।
भाजपा के स्नो व्यू के 5 शक्ति केंद्रों का हुआ पुर्नगठन (Nainital News Today 17 November 24 NavinSamachar)
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के मंडल नैनीताल के अंतर्गत संगठन महापर्व के अवसर पर रविवार को स्नो व्यू शक्ति केंद्र के पांच बूथों के अध्यक्ष सहित 12 सदस्यीय कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। बूथ संख्या 79 में पुष्पा राणा, 80 में प्रकाश चंद्र, 81 में चंपा रेखाड़ी, 82 में हिमांशु उपाध्याय व 78 में चंदर खन्ना को बूथ अध्यक्ष बनाया गया तथा बूथों के 11 सदस्य की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस अवसर पर स्नो व्यू शक्ति केंद्र की संयोजक तारा राणा एवं सहयोगी मुकुल सती के साथ ही मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, विक्रम रावत, तुलसी कठायत, पुष्पा राणा, मुकुल कांडपाल, मथुरा राम, काजल, कंचन वर्मा, मंजू शर्मा, जया तिवारी, रोहित कुमार, रमा भट्ट व हिमांशु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में काशीपुर महाविद्यालय विजेता (Nainital News Today 17 November 24 NavinSamachar)
-अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिये हुआ खिलाड़ियों का चयन
नैनीताल, एसएनबी। डीएसबी परिसर नैनीताल के तत्वावधान में रविवार को डीएसए मैदान नैनीताल में आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में राधे हरी पीजी कॉलेज, काशीपुर की टीम विजेता रही। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि वरुणा अग्रवाल, प्रो. नीता बोरा, और अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में राधे हरी पीजी कॉलेज काशीपुर ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को 5-1 से हराया। फाइनल मुकाबले में राधे हरी पीजी कॉलेज काशीपुर ने डीएसबी परिसर नैनीताल को 4-2 से पराजित कर खिताब जीता। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल समाज को ऊर्जा प्रदान करते हैं और आपसी जुड़ाव को मजबूत बनाते हैं।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा ने विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पुष्कर सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया।
अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे चयनित खिलाड़ी (Nainital News Today 17 November 24 NavinSamachar)
विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी अलीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। (Nainital News Today 17 November 24 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 17 November 2024, NavinSamachar, )
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 17 November 24 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 17 November 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Shri Ram came to ‘Vrindavan’, ‘American Kids’ performed ‘Shiv Tandava’, Vrindavan Public School, American Kidz School, Himalayan Echoes, dialogue in Himalayan Echoes, confluence of literature and culture, priorities of the new Kotwal, inter-college hockey competition, Reorganization of power centers,)