टीईटी-1 परीक्षा, परिनिर्वाण दिवस, 8वां ‘कौतिक’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण, नौकाओं की मरम्मत करने वाले बने गायक, ऑनलाइन व्याख्यान व फिट इंडिया वीक
टीईटी-1 परीक्षा के अंतिम चरण में योग्य उम्मीदवार नियुक्ति पत्र जारी न होने से आक्रोशित (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
-भर्ती प्रक्रिया को विज्ञापन में उल्लेखित दिशा-निर्देशों और न्यायालय के आदेशों के अनुसार पूरा करने की अपील
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 दिसंबर 2024। उत्तराखंड में प्राथमिक विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 की प्रक्रिया को लेकर टीईटी-1 उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कुमाऊं मंडल के प्राथमिक शिक्षा निदेशक को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपते हुए भर्ती प्रक्रिया को विज्ञापन में उल्लेखित दिशा-निर्देशों और न्यायालय के आदेशों के अनुसार पूरा करने की अपील की है।
उम्मीदवारों ने कहा कि टीईटी-1 उत्तीर्ण करना प्राथमिक शिक्षक पद के लिए अनिवार्य पात्रता है, जिसे उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने किरन बनाम उत्तराखंड सरकार के मामले में स्पष्ट किया है। इसके अतिरिक्त सर्वोच्च न्यायालय ने तेज प्रकाश पाठक बनाम राजस्थान उच्च न्यायालय के मामले में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा टीईटी-1 परीक्षा का आयोजन कर उसका परिणाम घोषित किया गया, लेकिन अंतिम चरण में योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किये।
इससे उम्मीदवारों में असंतोष और अनिश्चितता बढ़ रही है। उम्मीदवारों का कहना है कि विभाग की इस देरी से न केवल उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है, बल्कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षा अधिकार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से पूर्ण कर शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करने की अपील की है, ताकि बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध हो सकें।
बाबा साहेब को उनके परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
नैनीताल। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शिल्पकार सभा द्वारा नगर के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर की तल्लीताल दर्शन घर पार्क स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आगे शिल्पकार सभा के अंबेडकर भवन में सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र की अध्यक्षता और महामंत्री देवेंद्र प्रकाश के संचालन में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संविधान निर्माण में उनकी भूमिका का उल्लेख किया।
बताया कि बाबा साहेब ने वंचित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, एनआर आर्य, गिरीश चंद्र आर्य, पनी राम आर्य, केएल आर्य, भगवत प्रसाद, राम नारायण, राजेंद्र प्रसाद, रमेश चंद्रा, संजय कुमार, राजेश लाल, विजय कुमार, जितेंद्र टम्टा, रोहित कुमार, महेश चंद्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।
नैनीताल में आयोजित होगा आठवां ‘कौतिक’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, देश-दुनिया की फिल्मों का होगा प्रदर्शन (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
नैनीताल। सरोवरनगरी नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीटीसी परिसर में आगामी 3 और 4 जनवरी 2025 को आठवां ‘कौतिक’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन नैनीताल से ही शुरू हुआ था और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और गंगा के तटों की यात्रा करने के उपरांत इस वर्ष यह आयोजन एक बार फिर नैनीताल में आयोजित होने जा रहा है।
फिल्म महोत्सव के निदेशक राजेश साह ने बताया कि कौतिक का उद्देश्य युवा और नए फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन देना है। यह मंच उभरते हुए फिल्मकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। महोत्सव की कला निदेशक और इस वर्ष के आईएफएफआई पैनोरमा जूरी की सदस्य शालिनी साह ने बताया कि महोत्सव में फिल्म प्रदर्शन के साथ ही पुस्तक विमोचन, खुली चर्चाएं और पैनल चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी। फिल्म समीक्षक और सलाहकार बोर्ड के प्रमुख सदस्य क्रिस्टोफर डाल्टन ने नैनीताल की सुरम्य सुंदरता को इस आयोजन के लिए आदर्श स्थान बताया है।
इस वर्ष के पैनलिस्टों में ब्राजील के मार्कोस कार्वाल्हो, भारत की उषा देशपांडे और कनाडा की जूडी ग्लैडस्टोन प्रमुख हैं। महोत्सव में स्पेन, फ्रांस, इटली, रूस, ईरान, भारत और कई अन्य देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी शुरुआत राजेश साह और शालिनी साह की पुत्री दिवा साह की फिल्म ‘बहादुर द ब्रेव’ से होगी, जिसे सैन सेबेस्टियन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कुट्जाबैंक-न्यू डायरेक्टर्स अवार्ड प्राप्त हुआ है।
महोत्सव में ‘गुरास’ (सौरव राई, भारत), ‘अड्डूमारे’ (हर्मेस मंगियालार्डो, इटली), ‘द मार्च ऑफ द पेंगुइन्स’ (डेनिएला लूगो और जोस अंसारियो, मेक्सिको), ‘जुंबवी’ (बाराका मिशेक कायाला, तंजानिया) और ‘फूल देई’ (कार्तिक महाजन, भारत) जैसी प्रमुख फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। साथ ही स्पेन की छोटी फिक्शन फिल्मों का विशेष प्रदर्शन भी होगा, और समापन हिमांशु तोमर की ‘वेव्स’ से किया जाएगा, जिसे मुंबई इंटरनेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार मिला है। आयोजन के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया गया है।
नगर पालिका नैनीताल की निर्वाचक नामावलियों में संशोधन और नाम सम्मिलित करने के लिए चलेगा विशेष अभियान (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
नैनीताल, एसएनबी। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के निर्देशों के तहत नगर पालिका नैनीताल की निर्वाचक नामावलियों में संशोधन और नाम सम्मिलित करने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की गई है। इसके तहत 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-उप जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह अभियान 8, 9 और 10 दिसंबर 2024 को चलाया जाएगा। इन तीन दिनों में नगरपालिका परिषद नैनीताल के सभी मतदान स्थलों-केन्द्रों पर संगणक और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। वे मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने, संशोधित करने या नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र 1-क, 1-ख, 1-ग और 1-घ उपलब्ध करवाएंगे तथा पूर्ण प्रपत्र प्राप्त करेंगे।
इस विशेष अभियान के लिए पहले कार्यमुक्त किए गए कार्मिकों-संगणकों को पुनः नियुक्त किया गया है। इन कार्मिकों को तत्काल निर्वाचन कार्य के लिए कार्यमुक्त करने और किसी कार्मिक की अनुपलब्धता की स्थिति में प्रतिस्थानी की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं और अपने मतदान अधिकार का उपयोग सुनिश्चित करें।
नैनीताल में नौकाओं की मरम्मत करने वाले खड़क बन गये गायक (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
-पसंद किया जा रहा कुमाउनी गीत- ‘उड़ कबूतर जा…’
नैनीताल। आदमी के शौक उसे कहां से कहां पहुंचा देते हैं। यदि मन में दृढ़ इच्छा हो, तो मंजिल भी आसान हो जाती है। ऐसी ही प्रेरक कहानी है नैनीताल में नाव बनाने वाले खड़क सिंह चौहान की, जो अब गायक भी बन गए हैं। मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की भनौली तहसील के राजा गांव के निवासी स्वर्गीय धन सिंह चौहान के पुत्र खड़क सिंह चौहान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज भेटा बडोली से पूरी की।
बचपन में पढ़ाई के साथ ही वह लकड़ी के काम में भी रुचि रखते थे। बाद में वह रोजगार की तलाश में हरियाणा चले गए, जहां उन्होंने 20 वर्षों तक होटल में कार्य किया। इस दौरान गर्मी के सीजन में नैनीताल लौटकर वह नावों के निर्माण और मरम्मत का कार्य भी करते रहे। बचपन से ही खड़क सिंह को गाने लिखने और गाने का शौक था, लेकिन व्यस्तताओं के कारण यह शौक पूरा नहीं हो पाया।
कुमाउनी गीत ने दिलाई नई पहचान (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
अक्टूबर 2024 में खड़क सिंह ने अपने सपने को साकार करते हुए एक कुमाऊंनी गीत “उड़ कबूतर जा जा मेर चिट्टी ली जा दे, आली तो उ बुला लाए, न आली मेरी चिट्टी दी आये” लिखा और हल्द्वानी के नंदा स्टूडियो में निर्माता भुवन कुमार की मदद से इसे रिकॉर्ड कराया, जो काफी पसंद किया जा रहा है। इससे उनकी कुमाउनी गायक के रूप में भी पहचान बन गयी है। खड़क सिंह का मानना है कि कुमाऊंनी गीतों के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है।
खड़क सिंह की पत्नी 34 वर्षीय गृहणी हैं। उनकी दो बेटियां पिंकी (13 वर्ष) और पूजा (17 वर्ष) हैं। परिवार का समर्थन और उनकी प्रेरणा ने खड़क सिंह को अपने शौक को पूरा करने का हौसला दिया। खड़क सिंह की यह पहल न केवल उनके सपनों को पंख दे रही है, बल्कि कुमाउनी भाषा और संस्कृति को भी संवारने का काम कर रही है।
प्रसिद्ध कुमाउनी कवि मोहन का कुमाऊं विश्वविद्यालय में ऑनलाइन व्याख्यान, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि व्याख्याता निदेशालय एवं एलुमनी सेल द्वारा राज्य के प्रसिद्ध कुमाउनी कवि मोहन चंद्र जोशी का ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया। अपने व्याख्यान में जोशी ने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रकृति का हर पहलू मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सुबह के समय को प्रकृति का सबसे सुंदर और शांतिपूर्ण क्षण बताया तथा इस दौरान पर्यावरण के साथ आत्मीय जुड़ाव की आवश्यकता पर बल दिया।
मोहन चंद्र जोशी ने अपनी कविताओं के माध्यम से पहाड़ों के बदलते पर्यावरण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चिड़ियों की संख्या में कमी, तापमान में वृद्धि, और सामाजिक परिवेश में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने पानी, स्वच्छ हवा और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
उल्लेखनीय है कि गरुड़ बैजनाथ जनपद बागेश्वर निवासी मोहन जोशी हिंदी एवं कुमाउनी के सुप्रसिद्ध कवि हैं। वह पूर्व में बैजनाथ दैनिक समाचार पत्र के प्रकाशक एवं संपादक रहे हैं। उनकी कविताएं 1989 से प्रसारित हो रही हैं और थुपुड़, हुक धैंरे, केवल आपके लिए, मोहन-गीता, कुमाऊनी श्रीरामचरितमानस-सुंदरकांड (2014), ऋग्वेद का कुमाऊनी भावानुवाद, गरुड़ पुराण और शिव क ब्या आदि पुस्तकें लिख चुके हैं। उनके कृतित्व पर वर्ष 2012 में शोध कार्य भी किया जा चुका है तथा उन्हें कई मंचों से सम्मानित भी किया जा चुका है।
कार्यक्रम का संचालन निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने किया। ऑनलाइन व्याख्यान में एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ. बहादुर सिंह कालाकोटी, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. हेम दुबे, डॉ. पीसी पंत, हेमंत बिष्ट, में प्रो. चित्रा पांडे, डॉ. युगल जोशी, डॉ. नवीन पांडे, प्रकाश पांडे, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. सुमिता सिंह, डॉ. कृष्ण मेहरा और डॉ. रूबी सिंह सहित 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
अत्याधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट बनने पर खेल प्रेमियों ने बांटी मिठाई, सीएम का जताया आभार (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में पॉली प्रोपाइलीन टाइल से निर्मित अत्याधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया गया है। इस पर खेल प्रेमियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान खिलाड़ियों ने क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु क्रिकेट पिच और वॉलीबॉल कोर्ट बनवाने के लिए विधायक प्रतिनिधि मोहित आर्या को मांग पत्र भी सौंपा।
सामाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने बताया कि कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल प्रवास के दौरान खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। इस दौरान खिलाड़ियों ने जीर्ण-शीर्ण बास्केटबॉल मैदान के नवीनीकरण की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी नैनीताल को इस संबंध में निर्देशित किया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल ने निर्माण इकाइयों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके परिणामस्वरूप अब यह आधुनिक बास्केटबॉल मैदान तैयार हो चुका है।
वी विहान क्लब से जुड़े अधिवक्ता और खिलाड़ी प्रदीप उप्रेती ने बताया कि इतने कम समय में बास्केटबॉल मैदान के निर्माण पर खेल प्रेमियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी नैनीताल को धन्यवाद ज्ञापित करेगा। इस अवसर पर रवि प्रकाश जोशी, हरीश जोशी, संजय कुमार, विनोद कनारी, बिलाल अहमद, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, सुमित रौतेला, मुकेश कुमार, तनवीर अहमद, संतोष कुमार, जुनैद, डॉ. अंसारी, शुभान, प्रथम चंद्रा, इबाद, और दीपक सिंह सहित कई खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय में ‘फिट इंडिया वीक’ के तहत विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तहत आयोजित ‘फिट इंडिया वीक-2024’ के अंतर्गत आज तीसरे दिन विभिन्न खेल और फिटनेस गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने बताया कि इस आयोजन के तीसरे दिन विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के बीच शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए वार्म-अप अभ्यास, डॉज बॉल मैच, बॉल रिले प्रतियोगिता और फिटनेस एवं स्वास्थ्य पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि आयोजित किये गये।
कार्यक्रम में सह समन्वयक डॉ. संतोष कुमार ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के अभ्यास करवाये और उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. आरसी जोशी, प्रो. लता पांडे, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. दीपक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने भी फिटनेस गतिविधियों में भाग लेकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में अपूर्व बिष्ट और लाल सिंह बिष्ट ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। (Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 6 December 24 Navin Samachar, Nainital News Today, Nainital News, 6 December 2024 News, Navin Samachar, TET-1 Exam, Parinirvana Day, Baba saheb, Bhim Raw Ambedkar, 8th ‘Kautik’ International Film Festival, Kautik, International Film Festival, Revision of Electoral Rolls, Boat Repairer Turned Singer, Online Lectures, Fit India Week, Kumaoni Kavi Mohan Chandra Joshi, Singer Khadak Singh Chauhan)