पिरूल की दर तीन गुना से भी अधिक बढ़ी, आईएफएस अधिकारी बीजू लाल पदोन्नत, चार दिवसीय नि:शुल्क कत्थक कार्यशाला व पुस्तकालय विज्ञान में शोध उपाधि

वनाग्नि के कारण पिरूल के संग्रहण की दर तीन गुना से भी अधिक बढ़ी, अब 10 रुपये प्रति किग्रा की दर से खरीदा जाएगा
नवीन समाचार, 1 मार्च नैनीताल, 2025 (Nainital News Today 1 March 2025 Navin Samachar)। प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिये इसके मुख्य कारण चीड़ की पिरूल कही जाने वाली पत्तियों के संग्रहण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की फिर एक बार बड़ी पहल की जा रही है।
उत्तराखंड वन विभाग के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं, वन पंचायतों, महिला एवं युवा मंगल दलों और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से पिरूल के स्थायी निष्पादनके लिये 16 मई 2023 को जारी शासनादेश में चीड़ पिरूल एकत्रीकरण की दर तीन रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई थी। इस दर को अब उत्तराखंड शासन के वन एवं पर्यावरण अनुभाग द्वारा संशोधित करते हुए अब दस रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

वन विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुल वन क्षेत्र के लगभग 15.25 प्रतिशत भाग चीड़ वनों से आच्छादित है। उम्मीद की जा रही है पिरूल संग्रहण की दर तीन गुना से भी अधिक हो जाने से केवल स्थानीय समुदायों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि जंगलों में आग लगने की घटनाओं में भी कमी आएगी। साथ ही वन संरक्षण को बल मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
आगे चीड़ के पिरूल से बायोफ्यूल उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे पारंपरिक ईंधन पर निर्भरता कम होगी और वन क्षेत्रों में ईंधन का भार घटेगा। शासन के इस निर्णय से स्थानीय जनता की भागीदारी सुनिश्चित होगी, जिससे वनाग्नि रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान मिल सकेगा।
आईएफएस अधिकारी बीजू लाल पदोन्नत

नैनीताल। भारतीय वन सेवा के उत्तराखंड संवर्ग के 2004 बैच के अधिकारी, दक्षिणी कुमाऊं वृत्त नैनीताल के प्रभारी वन संरक्षक टीआर बीजू लाल पदोन्नत हो गये हैं। वर्तमान में श्री लाल उप वन संरक्षक चयन श्रेणी में कार्यरत थे, जबकि उन्हें अब वन संरक्षक श्रेणी-13 ए (रुपये 1,31,200-2,16,600) के पद पर उनके कनिष्ठ अधिकारी की पदोन्नति की तिथि एक जनवरी 2019 से नोशनल पदोन्नति दी गयी है। उत्तराखंड शासन के उप सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह की ओर से राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इस संबंध में आदेश जारी किये गये हैं।
नैनीताल में वृंदावन के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व कथक नर्तक आशीष सिंह बच्चों को सिखा रहे नि:शुल्क कत्थक नृत्य
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मार्च 2025। वृंदावन म्यूजिक एंड डांस अकादमी द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन अकादमी की निदेशक राखी शाह ने किया। इस कार्यशाला में वृंदावन से आए प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व कथक नर्तक आशीष सिंह बच्चों और महिलाओं को निशुल्क कथक नृत्य सिखा रहे हैं।
चार दिवसीय नि:शुल्क कत्थक कार्यशाला में बच्चों को मिल रहा प्रशिक्षण
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष सिंह ने कहा कि नैनीताल जैसे खूबसूरत स्थान पर आकर बच्चों को नृत्य सिखाना उनके लिए एक सुखद अनुभव है। यह कार्यशाला चार दिन तक चलेगी, जिसमें अब तक 20 से 22 बच्चे नृत्य सीखने आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें तत्कार, हस्तक, टुकड़ा, तिहाई, आमद आदि कथक नृत्य की बारीकियां सिखाई जा रही हैं।
युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़ना चाहिए
उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को अपनी संस्कृति को अपनाकर आगे आना चाहिए। हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है, जो न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को बचपन से ही संगीत और नृत्य जैसी कलाओं की शिक्षा दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोगों का सहयोग मिला तो प्राचीन कथक नृत्य भविष्य में और अधिक लोकप्रिय हो सकता है।
संगत दे रहे हैं अनुभवी कलाकार
इस कार्यशाला में आशीष सिंह के साथ हारमोनियम पर मोनिका आर्य, तबले पर प्रियांशु नेगी, पूजा आर्या और सुप्रीता शाह संगत दे रहे हैं। प्रतिभागी बच्चों को नृत्य की बारीकियों के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय नृत्य के महत्व और उसकी परंपरा से भी अवगत कराया जा रहा है।
राहुल साह ने पुस्तकालय विज्ञान में प्राप्त की शोध उपाधि (Nainital News Today 1 March 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के शोधार्थी राहुल साह ने शनिवार को अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की। केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित यह परीक्षा बाह्य परीक्षक के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मार्गम मधुसूदन ने ली। (Nainital News Today 1 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Forest, Culture, Education, Nainital News Today)

इस प्रकार वर्तमान में मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में कार्यरत राहुल साह ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के डॉ.युगल जोशी के निर्देशन में ‘मेडिकल छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा डिजिटल सूचना स्रोतों और सेवाओं के बारे में जागरूकता और उपयोग: उत्तराखंड राज्य का एक अध्ययन’ विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। इस अवसर पर प्रो. पदम सिंह बिष्ट, हेम, दीपिका राणा सहित कई शोध छात्र उपस्थित रहे। कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार और मोहित साह आदि ने राहुल को उनकी उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। (Nainital News Today 1 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Forest, Culture, Education, Nainital News Today)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 1 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Forest, Culture, Education, Nainital News Today, 1 March 2025, Navin Samachar, IFS officer Biju Lal TR, The rate of Pirul increased more than three times, IFS officer Biju Lal promoted, four-day free Kathak workshop and research degree in library science, Kathak Dance, Classical Dance, Vrindavan, Nainital, Dance Workshop, Kathak Training, Ashish Singh, Free Dance Training, Indian Culture, Performing Arts, Vrindavan Music and Dance Academy, Kids Dance Workshop, Women Dance Training, Harmonium, Tabla, Indian Heritage,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.