December 25, 2025

बॉबी पवार ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, राम कंडवाल बनाये गये कार्यकारी अध्यक्ष

Uttarakhand Map
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-उत्तराखंड बेरोजगार संघ के संगठनात्मक स्तर पर बड़ा परिवर्तन

नवीन समाचार, देहरादून, 12 मई 2025 (BobbyPawar Resigned-Kandwal New Acting President)उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से बॉबी पवार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह निर्णय संघ की कोर टीम को इस्तीफा सौंपते हुए लिया। इस अवसर पर उन्होंने 2 मार्च 2018 से अब तक के अपने संघर्ष की चर्चा करते हुए इसे संघ की पूरी टीम की सामूहिक उपलब्धि बताया।

राम कंडवाल बने कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारिणी भंग

BOBBY PANWAR RESIGNSकोर टीम की कई दौर की बैठकों के बाद सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। साथ ही उत्तराखंड बेरोजगार संघ की पूर्ववर्ती कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। कोटद्वार के निवासी राम कंडवाल अब तक संघ के उपाध्यक्ष पद पर थे। लेकिन बाबी के राजनीति में आने के बाद राम कंडवाल ही अप्रत्यक्ष तौर पर संघ की कमान संभाले हुए थे। राम कंडवाल को काफी सुलझा हुआ और शांत छवि का युवा माना जाता है।

यह भी पढ़ें :  चमोली में स्कूल परिसर में भालू का हमला, दरवाजा तोड़कर कक्षा कक्ष में घुस और कक्षा छह के छात्र को उठाकर झाड़ियों की ओर घसीट ले गया…

गैर राजनीतिक संगठन के मूल स्वरूप को बनाये रखने की बात

बॉबी पवार ने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है और आगे भी यही स्वरूप बना रहेगा। अब जब संगठन नये स्तर पर पहुंच गया है तो उन्हें स्वयं इस पद पर बने रहना उचित नहीं लग रहा, इसीलिए उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

संघर्ष का सफर और मुकाम

बॉबी पवार ने कहा कि विगत सात-आठ वर्षों के दौरान उन्होंने हजारों युवाओं के साथ मिलकर रोजगार के लिये संघर्ष किया, जिससे अनेक युवाओं को उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्तियां प्राप्त हुईं। नकल माफिया के विरुद्ध आवाज उठाकर कई आरोपितों को न्यायिक प्रक्रिया में लाया गया और जेल भिजवाया गया। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई और सरकार को प्रदेश में नकल रोधी अधिनियम लागू करने को बाध्य होना पड़ा।

उन्होंने यह भी बताया कि इस संघर्ष के चलते उन्हें लगभग डेढ़ दर्जन अभियोगों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि आज हजारों युवा प्रदेश सेवा में कार्यरत हैं।

राजनीतिक सफर और युवाओं की भागीदारी (BobbyPawar Resigned-Kandwal New Acting President)

बॉबी पवार ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ की कोर टीम सहित सभी स्वयं सेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसी टीम के सहयोग से उन्होंने टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के हजारों युवाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। (BobbyPawar Resigned-Kandwal New Acting President)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(BobbyPawar Resigned-Kandwal New Acting President, Uttarakhand News, Uttarakhand Politics, Bobby Pawar, Ram Kandwal, Uttarakhand Berozgar Sangh, Bobby Panwar Resignation, Ram Kandwal Appointed, Uttarakhand Youth, Uttarakhand Unemployed Youth, Dehradun News, Employment Movement, Naukari Andolan, Uttarakhand Youth Politics, Transparent Examinations, Naksal Law, Kotdwar, Tehri Lok Sabha, Non Political Organization, Uttarakhand Latest News, Youth Employment Campaign, Bobby Pawar resigned from the post of President of Uttarakhand Unemployed Association, Ram Kandwal New acting president,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :