12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित उस्मान अली का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मई 2025 (Accused of 12-year Girl Rape Usman Ali Bail Plea)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय में 12 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में 70 वर्षीय आरोपित उस्मान अली का जमानत प्रार्थना पत्र विशेष न्यायाधीश-पॉक्सो अपर जिला न्यायाधीश सुधीर तोमर के न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल थाने में आरोपित उस्मान अली पर नाबालिग बच्ची की मां की तहरीर पर बेटी से दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1) व 351(1) तथा 3/4 पॉक्सो अधिनियम और 3(1)(ब)(प), 3(अ)(पप) एससीएसटी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज है।
इसका विरोध करते हुए उस्मान अली की अधिवक्ता मनीषा भंडारी ने दावा किया कि दुष्कर्म की घटना 12 अप्रैल को होने और 30 अप्रैल 2025 को प्राथमिकी दर्ज होने में हुई देरी का कोई स्पष्टीकरण नहीं है, घटनास्थल गैराज में कोई गाड़ी पार्क नहीं होती थी, और सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी घर के सामने दिखती है।
हालांकि अभियोजन पक्ष की अधिवक्ता हेमा सुयाल और दीपा रानी ने तर्क दिया कि पीड़िता ने अपने बयानों और चिकित्सीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि की, जिसमें आरोपित ने चाकू दिखाकर और मुंह बांधकर लाल रंग की गाड़ी में अपराध किया। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की जांच बाकी है, और प्रभावशाली आरोपित के जमानत पर रिहा होने से साक्ष्य प्रभावित होने का खतरा है। न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत खारिज कर दी। पीड़िता की मां की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय त्रिपाठी व स्वाति परिहार ने पैरवी की। माना जा रहा है कि अब आरोपित शीघ्र ही जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख कर सकता है।
आरोपित के सभी वाहन लाल रंग के, 2 वाहन 1-1 लाख के बंधपत्र पर मुक्त (Accused of 12-year Girl Rape Usman Ali Bail Plea)
नैनीताल। 12 वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म के मामले में विशेष न्यायाधीश-पॉक्सो अपर जिला न्यायाधीश सुधीर तोमर के न्यायालय ने आरोपित के पुत्र कासिम उस्मान खान के वाहनों को फॉरेंसिक जांच के उपरांत मुक्त करने के प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा जब्त तीन में से दो वाहनों को 1-1 लाख रुपये के बंध पत्र पर मुक्त करने के आदेश दिये हैं। पुलिस ने एक वाहन जब्त नहीं बताया है।
खास बात यह है कि आरोपित के तीनों वाहन-थार, बलीनो व अल्टो लाल रंग के थे और पीड़िता ने लाल वाहन में उसके साथ दुष्कर्म किये जाने के बयान दिये हैं। यह बात शुरू से कही जा रही थी कि दुष्कर्म पीछे से खुलने वाले थार वाहन में किया गया। तीनों वाहनों के लाल रंग के होने और फॉरेंसिक टीम के द्वारा घर के बाहर खड़ी लाल रंग की अल्टो कार की जांच किये जाने से भी कुछ भ्रमपूर्ण स्थिति रही। (Accused of 12-year Girl Rape Usman Ali Bail Plea)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Accused of 12-year Girl Rape Usman Ali Bail Plea, Nainital News, Court News, Court Order, Nainital Rape Case, Nainital Incident, Minor Girl Rape Case, Nainital Court, POCSO Act, Bail Rejection, 70 Year Old Accused, Usman Ali, SCST Act, Forensic Investigation, Red Vehicles, Thar Car, Baleno Car, Alto Car, Sexual Assault, Uttarakhand News, Child Protection, Nainital Police, POCSO Court, Rape Case Hearing, Bail Petition Dismissed, Victim Statement, Usman Ali’s bail plea, accused of raping a 12-year-old girl, Bail Plea rejected,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.