December 15, 2025

केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग, बड़ी दुर्घटना टली, कार के ऊपर उतरा…

Helicopter in Hills
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 7 जून 2025 (Kedarnath-Emergency Landing of Helicopter onRoad)। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर यात्रा में आज 7 जून 2025 एक और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जनपद के बडासू क्षेत्र में शनिवार को केदारनाथ के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इस हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग की गयी। देखें संबंधित वीडिओ :

इस दौरान यह सड़क पर खड़ी एक कार के ऊपर टकराता हुआ उतरा।  हेलिकॉप्टर में पायलट, सह पायलट और 5 तीर्थयात्रियों सहित कुल सात लोग सवार थे, इनमें से सह पायलट को हल्की चोटें आयीं, जबकि अन्य सभी यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। 

केदारनाथ में टला बड़ा हादसा, बीच सड़क पर हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग-  Hum Samvetपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के बडासू क्षेत्र में शनिवार को केदारनाथ के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक हेलिकॉप्टर ने तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग कर दी। क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह हेलिकॉप्टर सिरसी से तीर्थयात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था। उड़ान भरते ही उत्पन्न हुई तकनीकी गड़बड़ी के चलते पायलट ने सतर्कता और सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को बडासू क्षेत्र की एक सुरक्षित सड़क पर उतार दिया।

यात्रियों को भेजा गया सुरक्षित स्थान पर

हेलिकॉप्टर में पायलट, सह पायलट सहित कुल सात लोग सवार थे, जिनमें पांच तीर्थयात्री शामिल थे। इनमें से सह पायलट को हल्की चोटें आयीं, जबकि अन्य सभी यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। हेलिकॉप्टर के सड़क पर उतरते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये।

घटनास्थल पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित स्थान पर हटवाया। बताया गया है कि यह हेलिकॉप्टर बड़ासू हेलीपैड से उड़ा था और उड़ान भरते ही उसमें तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी, जिससे यह दुर्घटना होते-होते टल गयी।

हेलिकॉप्टर संचालन व्यवस्था बनी रहेगी सामान्य

यूकाडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोनिका ने बताया कि क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलिकॉप्टर ने सिरसी से यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी, लेकिन एहतियातन हेलीपैड के स्थान पर सड़क पर उतरना पड़ा। इस आपातकालीन लैंडिंग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाकी सभी हेलिकॉप्टर परिचालन पूर्व निर्धारित समयानुसार सामान्य रूप से चल रहे हैं।

पिछले माह भी हुई थी दुर्घटना (Kedarnath-Emergency Landing of Helicopter onRoad)

उल्लेखनीय है कि मई माह में भी एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना की सूचना सामने आयी थी। ऋषिकेश से केदारनाथ धाम जा रही एम्स की हेली एम्बुलेंस लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। वहीं, आठ मई को गंगोत्री धाम की ओर जा रहा एक अन्य हेलिकॉप्टर गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें छह लोगों की मृत्यु हो गयी थी, जिनमें पांच महिलाएं शामिल थीं। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ था।

गंगनानी की घटना अत्यंत भयावह थी। खोज एवं बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों ने बताया था कि हेलिकॉप्टर के दो टुकड़े हो गये थे और दो शव हेलिकॉप्टर में ही फंसे हुए थे। उन्हें निकालने के लिए हेलिकॉप्टर के हिस्सों को काटना पड़ा। दुर्घटनास्थल 200 मीटर गहरी खाई में होने से अभियान में अत्यधिक कठिनाई आयी थी। (Kedarnath-Emergency Landing of Helicopter onRoad)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Kedarnath-Emergency Landing of Helicopter onRoad, Rudraprayad News, Kedarnath News, Helicopter Accident, Emergency Landing of Helicopter, Emergency landing of helicopter going to Kedarnath on the road, major accident averted, Helicopter Emergency Landing, Kedarnath Yatra, Rudraprayag News, Uttarakhand Helicopter Incident, Badassu Road Landing, Crystal Aviation Helicopter, UCADA CEO Sonika, DGCA Reported, Kedarnath Helicopter Yatra, Helicopter Accident Kedarnath, Emergency Landing Uttarakhand, Sirsi Kedarnath Helicopter, Uttarakhand Char Dham Yatra, Helicopter Safety Uttarakhand, Helicopter Mishap Prevention,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :