कैंची धाम के वार्षिक स्थापना दिवस, एंबुलेंस के जाम में फंसने की जांच के आदेश व राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

कैंची धाम के वार्षिक स्थापना दिवस के मेले की तैयारियों के लिये डीएम ने ली बैठक (Nainital-Annual Foundation Day of Kainchi Dham)
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जून 2025। जनपद के भवाली स्थित प्रसिद्ध कैंचीधाम में हर वर्ष 15 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक स्थापना दिवस के इस वर्ष के मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को कैंची धाम मंदिर परिसर में संबंधित विभागीय अधिकारियों व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मेले को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और प्लास्टिक मुक्त संपन्न कराने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपते हुए 12 जून तक समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बताया गया कि इस बार श्रद्धालु कैंची धाम तक केवल शटल सेवा से पहुंचेंगे। नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली, भीमताल, नैनी बैंड व गरमपानी से चलने वाली शटल सेवाओं के लिए कुल 190 छोटे-बड़े वाहन संचालित किए जाएंगे। भवाली से आगे दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और इन्हें भवाली स्थित नगर पालिका मैदान में ही पार्क कर भक्तजन शटल सेवा से आगे जाएंगे। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और बीमार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर गेट तक पहुंचाने हेतु दो अतिरिक्त शटल वाहन तैनात किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेले के दौरान नैनीताल-भीमताल-भवाली मार्ग तथा कैंची धाम के आसपास सभी शॉर्टकट रास्ते बंद रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं की कतार व्यवस्थित बनी रहे। साथ ही इन मार्गों में किसी भी प्रकार के ठेले, फूड वैन या भंडारों की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल पूर्व अनुमति प्राप्त सेवादार ही अपने निजी भूखण्ड अथवा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर सेवा दे सकेंगे। विभिन्न पार्किंग स्थलों, मंदिर परिसर और मुख्य मार्गों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
शिप्रा नदी और मंदिर क्षेत्र की नियमित सफाई, नदी के किनारे ताड़बाड़ व मुख्य पथों की बैरीकेडिंग व साइनेज की व्यवस्था लोनिवि, वन विभाग व नगर निकायों को सौंपी गई है। बैठक में आरटीओ से शटल सेवाओं का विस्तृत विवरण लेते हुए सभी मार्गों के वाहनों पर कोडिंग, किराया दर्शाने वाले स्टीकर तथा कूड़ेदान की व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही जिला पंचायत को 12 से 20 जून तक कैंचीधाम मार्ग में सौ से अधिक सफाईकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम विवेक राय, मंदिर ट्रस्ट के मंजुल कुमार जोशी, आलोक चौपड़ा, शैलेश शाह, पवन रघुवंशी, प्रबंधक प्रदीप शाह सहित सभी विभागीय अधिकारी व उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कैंचीधाम मार्ग में एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीज की मृत्यु के समाचारों पर नैनीताल पुलिस ने दी जांच के आदेश (Nainital-Annual Foundation Day of Kainchi Dham)
नैनीताल। नैनीताल जनपद के कैंची धाम मार्ग पर रविवार को एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीज की मृत्यु से संबंधित समाचारों के बीच पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं यातायात) डॉ. जगदीश चंद्रा को जांच अधिकारी नामित किया है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संबंधित एंबुलेंस शाम लगभग 6.30 बजे खैरना से रवाना हुई और करीब 8 बजे भीमताल के चिकित्सालय पहुंची, जहां मरीज को लगभग 40 मिनट तक उपचार दिया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए संदर्भित किया। इसके उपरांत एंबुलेंस लगभग 55 मिनट में हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय पहुंच गई।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में एंबुलेंस के किसी विशेष स्थान पर जाम में फंसने या उपचार में विलंब होने के ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। इसके बावजूद पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच की जा रही है। इस संबंध में एंबुलेंस चालक, खैरना व भीमताल चिकित्सालय के चिकित्साकर्मियों और मौके पर तैनात यातायात कर्मचारियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। विस्तृत रिपोर्ट जांच उपरांत प्रस्तुत की जायेगी। इस बीच नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें और पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करें।
विधायक ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, हुईं नैनीताल की स्थितियों पर चर्चा (Nainital-Annual Foundation Day of Kainchi Dham)
नैनीताल। राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से सोमवार को नैनीताल राजभवन में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने शिष्टाचार भेंट की। श्रीमती आर्य ने ‘नवीन समाचार’ को बताया कि राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि नैनीताल एक बड़ा पर्यटन स्थल और कैंची धाम एक बड़ा आस्था का केंद्र है। दोनों में से एक स्थान पर आने वाले लोग दूसरे स्थान पर भी आ रहे हैं। ऐसे में व्यवस्थाएं बनाने के लिये सड़कों को जहां तक संभव हो, चौड़ा करना और पार्किंग स्थलों का निर्माण परमावश्यक है। इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है।
इनके अतिरिक्त सोमवार को सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जीएस कटौच ने भी राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें स्वलिखित पुस्तक ‘ए कश्मीर नाइट’ भेंट की। (Nainital-Annual Foundation Day of Kainchi Dham)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Annual Foundation Day of Kainchi Dham, Nainital News, Khainchi Dham News, Kainchi Dham Sthapana Diwas, Annual Foundation Day of Kainchi Dham, Kainchi Dham Mela 2025, Kainchi Dham Traffic Plan, Nainital District News, Bhowali News, Nainital News, Kainchi Dham Shuttle Service, Uttarakhand Festivals, Kainchi Mela Arrangements, Plastic Free Fair, Uttarakhand Tourism, DM Vandana Nainital, Nainital Police Action, Ambulance Incident Kainchi, Bhowali To Kainchi, Nainital Bhimtal Road, Manjul Joshi Kainchi Dham, SSP PN Meena, Medical Emergency News, Road Closure Kainchi Dham, Governor Meeting Nainital, Orders for investigation of ambulance getting stuck in traffic jam, Courtesy call on Governor,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.