December 24, 2025

देह व्यापार का भंडाफोड़: AHTU और विकासनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच गिरफ्तार

0
Sex Racket
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 3 सितंबर 2025 (Prostitution racket busted-5 Arrested by AHTU) । देहरादून जनपद की मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU) और विकासनगर कोतवाली पुलिस ने बीती रात को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Prostitution racket busted-5 Arrested by AHTUएसएसपी को हरबर्टपुर क्षेत्र में देह व्यापार संचालित होने की गोपनीय सूचना मिली थी, जिस पर AHTU प्रभारी हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मौके से तीन पुरुष, एक युवती और एक महिला को पकड़ा गया। साथ ही ₹2,350 नकद व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं: (Prostitution racket busted-5 Arrested by AHTU)

  • हरि किशोर उर्फ राजकुमार – निवासी मंडी चौक, चिरंजीपुर, विकासनगर
  • जयनारायण शर्मा – मकान का केयरटेकर, निवासी कांडा गांव, बड़कोट (उत्तरकाशी)
  • विक्की – ग्राहक, निवासी रामबाग, हरबर्टपुर
  • एक महिला – निवासी उत्तर प्रदेश
  • एक युवती – निवासी हरियाणा
यह भी पढ़ें :  विंटर कार्निवाल में संस्कृति का उत्सव, रंगारंग सांस्कृतिक संध्या से गूंजा नैनीताल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण, बीस सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा व अधिवक्ता कुलौरा को मिली नई जिम्मेदारी

प्रारंभ में हरिकिशोर ने खुद को ग्राहक बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह ही राजकुमार है और इस धंधे का संचालन करता है।

कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि जयनारायण शर्मा ने पूछताछ में बताया कि मकान राजकुमार ने किराये पर लिया है और वह ही ग्राहकों और युवतियों को कमरे उपलब्ध कराता है। महिला और युवती ने भी बताया कि राजकुमार फोन पर उनसे संपर्क करता है और ग्राहकों की व्यवस्था करता है। वह पेमेंट गूगल पे के माध्यम से करता था।

पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। ( आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

( आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। )


Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :