‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

Results : दूर होगी पुलिस कर्मियों की कमी, मिले 247 नए कर्मी, देखें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पूरी सूची

0

Results

Tourists Creating Problems

नवीन समाचार, देहरादून, 15 जुलाई 2023। (Results) उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार विभाग में अब कर्मियों की कमी दूर हो सकेगी। राज्य में 247 पदों के लिए मुख्य आरक्षी पद पर हुई भर्ती की प्रक्रिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पूरा कर लिया गया है। इसके बाद अब आयोग ने अपनी वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से ठीक एक साल पहले 31 जुलाई 2022 को मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। अब इस बीच विभिन्न परीक्षाओं के विवादों में आने के कारण हुई देरी तथा 2 महीने पहले शारीरिक परीक्षण और 21 जून से 27 जून 2023 के दौरान अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापित करने के बाद अंतिम सूची जारी की गई है।

चयनित अभ्यर्थियों की पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें। (डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। 

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विवि ने घोषित किए कई परीक्षाफल-Results

Results

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 फरवरी 2023। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को 2022 के परीक्षा सत्र के बीए के सभी सेमेस्टरों की विशेष बैक परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। इसके साथ ही बीवॉक इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट व बीएससी फैशन डिजाइनिंग के दूसरे, बीएससी ऑनर्स-गणित के दूसरे और छठे तथा बीएफए के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिये गए हैं। यह भी पढ़ें : फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था युवक, युवती ने कर ली आत्महत्या !

विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की परीक्षाफल वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर अपने अनुक्रमांक, पंजीकरण संख्या, ईमेल या मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं। बताया कि संबंधित परिसरों व महाविद्यालयों से भी परीक्षा परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। यह भी बताया कि परीक्षा शुल्क जमा न करने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षाफल रोका गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्रतिष्ठित पीसीएस-जे का परीक्षा परिणाम (Results) घोषित…

नवीन समाचार, देहरादून, 30 दिसंबर 2022। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस-जे की परीक्षा के शुक्रवार को परिणाम घोषित हो गए हैं। परीक्षा में अनूप सिंह भाकुनी टॉपर बने हैं। वहीं, हिना कौसर ने दूसरा और सृष्टि शुक्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि आयोग ने पीसीएस-जे के 13 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। लेकिन 2 पदों पर योग्य व्यक्ति नहीं मिल पाए हैं। इस कारण 11 पदों पर ही अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया है। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ उत्तराखंड में घर लौटते हुए बड़ा हादसा, गंभीर…

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस-जे 2022 की मुख्य परीक्षा 10 नवंबर को और इसके साक्षात्कार 23 दिसंबर को आयोजित हुए थे। मुुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के कुल अंकों के योग के आधार पर पीसीएस-जे का अंतिम चयन परिणाम अभ्यर्थियों के श्रेष्ठता क्रम में जारी किया गया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित महिला को वापस ला रहे थे परिजन, तभी उसने पकड़ लिया एक का हाथ, और….

इसमें अनूप सिंह भाकुनी, हिना कौसर, सृष्टि शुक्ला, राधा कुलश्रेष्ठ, नैंसी छाबड़ा, शेफाली चंद्रवंशी, सोनम रावत, अभिषेक कुमार मिश्रा, जतिन मित्तल, नवीन राणा और तान्या मिश्रा का चयन हुआ है। इस संबंध में आयोग की ओर से वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के कट ऑफ अंकों सहित विस्तृत सूचना जारी कर दी गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विवि ने घोषित किए कई परीक्षाफल (Results)

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2022। कुमाऊं विवि ने बुधवार को बीएचएम के चौथे, बीएमएस एमबीए के छठे व दूसरे तथा पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के पहले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। यह भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड: शराब के नशे में गले लगाने वाले ग्राहक ने खोली पुलकित व वनंतरा रिजॉर्ट की

विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की परीक्षाफल वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन कर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने घोषित किए परीक्षाफल (Results)

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 नवंबर 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीजेएमसी तथा बीकॉम फाइनेंस एंड अकाउंटिंग के दूसरे व चौथे सेमेस्टर तथा एमजेएमसी, एमबीए, एमबीए स्पेशलाइजेशन, बीकॉम टैक्सेशन के दूसरे सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की परीक्षा वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन कर देखे जा सकते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : आज हुई 12 किमी की दौड़, क्विज प्रतियोगिता के साथ कुविवि की परीक्षाओं के परिणाम घोषित…

-चमोली के पंकज व काशीपुर की मीना ने दौड़ में जीते 10-10 हजार के पुरस्कार

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 नवंबर 2022। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर की दौड़ को समर्पित संस्था ‘रन टु लिव के तत्वावधान में 12 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पुरुषों के वर्ग में चमोली के पंकज सिंह विजयी, जबकि बरेली के सुमित सिंह द्वितीय व हरिद्वार के अश्वनी साहनी तृतीय रहे। यह भी पढ़ें : भूकंप के झटके के बीच खुद को बचाने के लिए छत से कूदी युवती…

वहीं महिलाओं के वर्ग में काशीपुर की मीना राणा प्रथम, बरेली की विनीता गुज्जर द्वितीय व हल्द्वानी की आशा बिष्ट ने तृतीय पुरस्कार जीता। दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे विजेताओं को क्रमशः 10, 7 व 5 यानी कुल 44 हजार रुपए के पुरस्कार जीते। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड हाईकोर्ट के नैनीताल से संभावित स्थानांतरण के विरोध में निकला जुलूस, शामिल हुए विभिन्न संगठनों के लोग

श्रेया ने जीती क्विज प्रतियोगिता
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में जिला स्वास्थ्य समिति जनपद नैनीताल राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एचआईवी एड्स विषय में रेड रिबन एनसीसी-एनएसएस के छात्र-छात्राओं के बीच बुधवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह भी पढ़ें : पूर्णिमा-चंद्रग्रहण की रात्रि से सुबह तक 5 झटकों से डोली भारत सहित 3 देशों की धरती, 6 की मौत, उत्तराखंड में भी झटके

प्रतियोगिता में श्रेया बिनवाल ने पहला, हर्षित जोशी ने दूसरा व तनूजा बर्गली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रो. एचसी बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, डीएसडब्ल्यू डॉ. एलएस लोधियाल, एनएसएस प्रभारी डॉ. विजय कुमार, डॉ. गौरव मेहरा व डॉ. आस्था पाठक ने प्रतियोगिता में सहयोग किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के दिनेश रावत भी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : बदलता दौर: हद है, लड़की ने लड़के द्वारा दिया लहंगा पसंद न आने पर कर दिया शादी से इंकार !

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परिणाम
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने बुधवार को एमए भूगोल व एमएससी जंतु विज्ञान के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। कुलसचिव दिनेश चंद्रा बताया कि परीक्षार्थी विवि की परीक्षाफल वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना परीक्षाफल देख सकते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने कई परीक्षाफल किए घोषित

KUv Logoनवीन समाचार, नैनीताल, 5 नवंबर 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शनिवार को एमए अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान के चौथे तथा भूगोल के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। यह भी पढ़ें : फॉलोअप: पुलिस कर्मी की पत्नी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, हत्यारे के लिए चाय बनाने गई थी महिला, तभी किए गए हथौड़े से प्रहार…!

इससे पूर्व शुक्रवार को एमए संगीत व एमएससी वन विज्ञान के दूसरे तथा बीकॉम ऑनर्स के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षार्थी विवि की परीक्षाफल वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना परीक्षाफल देख सकते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : शारदा संघ की ‘ऑन द स्पाट चित्रकला प्रतियोगिता’ के विजेताओं की घोषणा, प्रदर्शनी शुरू

सरस्वती विहार ने घर जाकर दी टॉपरों को बधाई, बिशप शॉ ने रोपे 'कल के लिए फल'  के पौधे.. — नवीन समाचार : समाचार नवीन दृष्टिकोण से….नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अक्तूबर 2022। बीते रविवार शारदा संघ के तत्वावधान में ‘ऑन द स्पाट चित्रकला प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया था। आज मंगलवार को इस प्रतियोगिता के तहत बनाए गए चित्रों की शारदा संघ के सभागार में प्रदर्शनी आयोजित की गई। साथ ही प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गई। यह भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड में एक नई अपडेट: अंकिता की स्वैप डीएनए जांच की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई…

प्रदर्शनी का उद्घाटन नैनीताल नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सचिन नेगी के हाथों रिबन काट कर किया गया। बताया गया कि इस प्रर्दशनी में छोटे बच्चों के टाइनी-टैट समूह में 86, कक्षा 1 व 2 के समूह में 189, कक्षा 3 से 5 के समूह में 338, कक्षा 6 से 8 के 378, कक्षा 9 व 10 के 26 व कक्षा 11-12 के 56 सहित कुल 1173 बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एटीएम में सेंधमारी कर रुपए निकालते कैमरे में कैद हुआ युवक, गिरफ्तार

इस दौरान प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि टाइनी-टैट समूह में वृंदावन स्कूल के आदेश बिष्ट, मिनी ग्रुप में होली एकेडेमी की जोया, सब जूनियर वर्ग में ऑल सेंट स्कूल की गिरीथि जेती, जूनियर ग्रुप में सरस्वती विद्या मंदिर की प्रियांशी, मिडिल ग्रुप में सेंट मेरीज कॉन्वेंट की कामाक्षी साकया व सीनियर ग्रुप में सेंट मेरी कान्वेन्ट की गरिमा टम्टा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह भी पढ़ें : केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायटट सहित सभी 7 यात्रियों की मौत

वहीं सेंट मेरी कॉन्वेन्ट को 13.5 अंकों के साथ ओवर ऑल चैंपियन घोषित किया गया। जबकि मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर को 9, द होली ऐकेडमी को 8.5, सेंट जोजफ कॉलेज को 6, वृदांवन स्कूल को 5, सरस्वती शिशु मंदिर ने 5 अंक प्राप्त किए। इस दौरान शारदा संघ के सचिव प्रो. जीएल साह ने संस्था के पूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भगवत पंत, चंद्र लाल साह, दीपक साह, देवेंन्द्र लाल साह, प्रभा साह, हेमन्त, द्वारिका प्रसाद साह, हेम आर्या, रोहित साह, शैलेष साह व हर्षवर्धन आदि उपस्थित रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : बीए छठे सेमेस्टर का परिणाम घोषित, 17 तक प्रवेश हेतु पंजीकरण कराने को कहा…

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अक्तूबर 2022। कुमाऊं विवि ने मंगलवार को बीए के छठे सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए उत्तीर्ण परीक्षार्थियों से अपील की है कि वह 17 अक्टूबर से पूर्व एमए के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करने एवं पंजीकृत विद्यार्थियों से अपनी सूचनाओं को अपडेट करने को कहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : नैनीताल बैंक निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, जानें किन्हें मिले और कब मिलेंगे पुरस्कार…

छत्तीसगढ़ मॉडल और उसका मेरे जीवन में प्रभाव विषय पर निबंध प्रतियोगितानवीन समाचार, नैनीताल, 9 सितंबर 2022। नैनीताल समाचार के द्वारा पिछले 28 वर्षों से नैनीताल बैंक के सहयोग से बीते रविवार आयोजित हुई निबध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित हो गए हैं।

इस वर्ष नगर के बसंत वैली पब्लिक स्कूल के लोकेश सिंह दोरियाल और सक्षम गैड़ा, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्कूल के सचिन कुमार, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की खनक ठठोला, रामा मोंटेसरी स्कूल की आफिया अहमद, सेंट स्टीफन के राहुल कुमार, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के नीतेश कुमार, दीपिका बहुखंडी और अंजलि बिष्ट, लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के तनिष्क यादव, श्रुतिकीर्ति वर्मा और मेघराज शर्मा, बिशप शॉ इंटर कॉलेज की हिमानी पाडे, मोहन लाल साह बालिका विद्या मन्दिर की हेमा फर्त्याल, हया और श्वेता आर्या, सनवाल स्कूल की वनिता पांडे, नरेन्द्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर के मो. सरफराज और कमल सिंह, अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कल्पना नैनवाल एवं सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज ज्योलीकोट की विद्या भंडारी सफल रहे।

प्रतियोगिता में डॉ. भूपेंद्र बिष्ट, विश्वनाथ पांडे, डॉ. बसंती पाठक, डॉ.रेखा त्रिवेदी, पंकज भट्ट तथा प्रमोद खाती ने के निर्णायक की भूमिका निभाई। बताया गया है कि सफल प्रतियोगियों को आगामी रविवार 11 सितंबर को अपराह्न 2 बजे से अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पंत ‘राजू’ तथा विशिष्ट अतिथि नैनीताल बैंक के अध्यक्ष निखिल मोहन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमाऊं विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण रहे नगर के बुजुर्ग नागरिक कैप्टन ललित मोहन साह करेंगे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : नीट परीक्षा का परिणाम घोषित, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

NEET UG Result 2022 Declared for medical entrance exam National Testing  Agency htzs | NEET UG Result 2022: परीक्षा परिणाम घोषित; राजस्थान की  तनिष्का ने किया टॉप | Hindi News, Zee Salaam ख़बरेंनवीन समाचार, देहरादून, 8 सितंबर 2022। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने स्नातक स्तरीय मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई नीट यानी स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-2022 का परिणाम बुधवार, सात सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर घोषित किया है। परिणाम के साथ, एनटीए ने अंतिम उत्तर कुंजी, एनटीए नीट कट ऑफ और एनटीए नीट मेरिट कम ऑल इंडिया रैंक लिस्ट भी जारी की गई है। थी।

नीट यूजी 2022 में राजस्थान की तनिष्का ने 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के वत्स आशीष बत्रा, कर्नाटक के हृषिकेश नागभूषण गांगुली और कर्नाटक से ही रुचि पावाशे ने भी 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ परीक्षा में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथा स्थान हासिल किया।

जारी सूची के अनुसार उत्तराखंड में रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल) के साथ प्रदेश में टॉप किया है और अखिल भारतीय स्तर पर 77वीं रैंक हासिल की है। वहीं, अभय कुमार ने एससी कैटेगरी में 685 (99.965374 परसेंटाइल) के साथ ऑल इंडिया 535 वीं रैंक हासिल की। बताया गया है कि परीक्षा में 18,72,343 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें 17,64,571 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में 9,93,069 छात्र सफल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विवि ने घोषित किए कई परीक्षाफल

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अगस्त 2022। कुमाऊं विवि ने शनिवार को बी-वॉक फूड टेक्नोलॉजी व बीएससी फॉरेस्ट्री के पहले व तीसरे, बीए जर्नलिज्म एंड माम कम्यूनिकेशन के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षाफल विवि की वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके देखे जा सकते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल की अवनी जोशी को आईएससी बोर्ड में 99.25 प्रतिशत अंक…

Toppersडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जुलाई 2022। रविवार शाम आईएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज की 12वीं कक्षा की छात्रा अवनी जोशी ने इस परीक्षा में सर्वाधिक 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उधर नगर के तल्लीताल नया बाजार निवासी डॉ. अनिल कपिल एवं वंदना कपिल की पुत्री रक्षा कपिल ने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं नगर के शेरवुड कॉलेज के छात्र देवरत गोदारा ने सर्वाधिक 95, राधिका ने 94.25, जान्हवी कपूर ने 94, निकुंज सिंघल ने 93.75, अंशु अग्रवाल ने 93, ईशान टंडन ने 92.25, लक्ष्य अग्रवाल ने 92.25, आराध्य अग्रवाल ने 91.5 व हमाद उर रहमान ने 90.5 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय के कुल 48 छात्रों का औसत 82 प्रतिशत का रहा है, वहीं 22 छात्रों ने अंग्रेजी में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

Untitledजबकि सेंट मेरीज कॉन्वेंट की छात्रा अवनी के अलावा साक्षी बिष्ट ने 96.75, विदुषी साह ने 95.75, अपूर्वा सग्टा व हर्षिता चौधरी ने ने 94, यशस्वी बिष्ट के 93.5, सुखप्रीत कौर ने 93.25, कल्याणी तिवारी ने 93, कृतिका रौतेला के 92.75 व अशी निकुर्वा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के बाद 10वीं के परीक्षाफल भी घोषित, उत्तराखंड का निकृष्ट प्रदर्शन ! यहां देखें अपना एवं नैनीताल के विद्यालयों का परीक्षाफल

नवीन समाचार, देहरादून, 22 जुलाई 2022। सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं के बाद 10वीं के परीक्षाफल भी घोषित कर दिये हैं। परिणामों में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिलों युक्त देहरादून क्षेत्र के 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। अलबत्ता, देहरादून क्षेत्र का देश के 16 क्षेत्रों में से 15वें स्थान पर रहकर निकृष्ट प्रदर्शन किया है।। देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा है।

चहक ने 12वीं में किया नैनीताल टॉप
नैनीताल। सीबीएसई बोर्ड के शुक्रवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा नगरी नैनीताल के विद्यार्थियों ने भी इस परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। नगर के बिड़ला विद्या मंदिर की छात्रा चहक सक्सेना ने 99 फीसद अंक प्राप्त किए है। इनके अलावा अंशुमन बेरी, कुशाग्र कपूर व यश मालवीय ने 95.2, दिव्य प्रकाश सिंह ने 95, हर्ष वर्मा व ऋषभ शर्मा ने 94.6, सुमित चौधरी ने 93.8 जबकि वाणिज्य वर्ग के आदित्य जैन ने 98.2, अनुराग बिष्ट ने 98, अभिराज शुक्ला ने 97.2, निकुंज अग्रवाल ने 97 व सूर्यांश अग्रवाल ने 96.8 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।

12th resultsवहीं पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के विज्ञान वर्ग के छात्र देवांश सक्सेना ने 95.8, अर्पण गंगवार ने 94.4, अयान गोयल ने 94.2 व दिविक गुप्ता ने 94.2 तथा वाणिज्य वर्ग के कृष्णा प्रमी ने 92.2, अमित मेहता ने 91.8, हर्षित रौतेला ने 91, वंश अग्रवाल ने 90.8, अभय नेगी व गर्वित जोशी वे 90.2 अंक अर्जित किए हैं। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश एवं प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इनके अलावा मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में विज्ञान वर्ग की छात्रा अदिति जोशी ने 96, कृतिका पौराणिक ने 95.2, आयुषी भारद्वाज ने 94.4, दिया मदान व योगिता सुयाल ने 94.2, दीपांजलि पेटशाली ने 93.8, जागृति मेहरा व बबीता बर्गली ने 93.6, दिया आर्या ने 93, सुभांगिनी व दीप्ति गुप्ता ने 92.6, कृतिका गोस्वामी ने 92.4, कोमल जोशी, निहारिका नेगी व उमा अधिकारी ने 91.4, गौरवी जोशी ने 90.4 तथा दिया तलानिया ने 90.2 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं नगर के अम्तुल्स पब्लिक स्कूल के वाणिज्य वर्ग के छात्र सुमित अधिकारी को 90.6, प्रियांशु बिष्ट को 86.6, सोरेन रावत को 77.6 व विज्ञान वर्ग के आयुष डोगरा को 83.4, विकास बिष्ट को 79.6 व नीरज सुयाल को 79 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

10वीं में प्रज्जवल रहे शीर्ष पर
10th resultsनैनीताल। इसके अलावा सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सरस्वती विहार के प्रज्जवल दुर्गापाल ने सर्वाधिक 98.2 आयुश्मान शर्मा ने 96.2 व सुयश हिसारिया ने 95.6 प्रतिषत अंक प्राप्त कर प्रथम तीन स्थान प्राप्त किये। जबकि कुल 134 छात्रों में से 44 छात्रों-जयांशु भारद्वाज, कुलविर्षन, आदित्य चौहान, हृद्धि चकमा, प्रणव गुप्ता, सुशांत पाल, आराध्य राघव, शिवांग रमोला, भावेश भट्ट, स्वास्तिक अग्रवाल, संयोग प्रकाश, अभय प्रताप, विशाल महरा, शौर्य गुप्ता, ध्रुव गंभीर, रुद्र प्रताप, हिमांशु कुमार, ऋतिक कुमार, शिव प्रताप शाही, श्रेष्ठ, आकाश भट्ट, आदित्य शर्मा, तेजस्व शंखधर, तेजस्वी सिंह, निश्चय जोशी, वंश चौधरी, अंकित कुमार, प्रज्वल कुमार, निमित्त चौहान, आदित्य सिंह, माणिक शर्मा, रतनाम रस्तोगी, अभिनव सोनी, आदित्य बिष्ट, शास्वत सूर्यवंश, अभिनव त्रिपाठी, कार्तिक नारंग, मयंक राणा, प्रज्ञ शर्मा व माणिक कुमार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

वहीं नगर के लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में निर्भय त्रिपाठी हिन्दी तथा गणित में 99 फीसद अंकों के साथ कुल 96.4 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। वहीं द्वितीय स्थान पर अभिनव मेहरा ने 95.2 व तृतीय स्थान आयुश बिष्ट ने 88.4ः ने प्राप्त किया। यही नहीं विद्यालय के 15 विद्याार्थियों-निर्भय त्रिपाठी ने 96.4, अभिनव मेहरा ने 95.2, आयुष बिष्ट ने 88.4, अमन बोरा ने 85.6, नवनीत पुरी गोस्वामी ने 84.8, राहुल बुडलाकोटी ने 84.6 व शान हैदर खान न 84 यानी 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही विद्यालय के 62 फीसद विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। वहीं नगर के राधा चिल्ड्रन एकेडमी की छात्रा काजल जलाल ने 88 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

अलबत्ता प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की 12वीं की कामर्स की छात्रा हरमन बब्बर ने 99.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। सीबीएसई की तरफ से जारी परिणाम में हरमन ने प्रदेश में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। इनके साथ ही दो और विद्यार्थियों के 498 अंक हैं। यहीं के छात्र प्रियांशु जोशी ने कला वर्ग में 98.4 प्रतिशत, छात्र आर्यन गर्ग ने विज्ञान वर्ग में 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।

वहीं ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र अभिनव उनियाल ने 500 में 498 अंकों के साथ 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, पिथौरागढ़ वीर शिवा स्कूल के छात्र सौरभ सिंह ने 99.4 प्रतिशत अंक अर्जित किए है। रुड़की के ग्रीनवे माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वाणिज्य ग्रुप की छात्रा स्नेहा गुसाईं ने 99.2 प्रतिशत और इसी विद्यालय के हर्षवर्धन गुप्ता ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

नैनीताल बिड़ला की छात्रा चहक सक्सेना  के 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इधर सिंधिया स्कूल हल्द्वानी की छात्रा कृषिका गोयल ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कृषिका के जुड़वा भाई कृष ने भी इसी परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। रुदपुर में कोलंबस पब्लिक स्कूल की छात्रा सिमर जुनेजा ने सर्वाधिक 97.6 अंक लेकर स्कूल टॉप किया।

12वीं के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट cbresults.nic.in, cbse.digitallocker.gov.in, cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in व Umag App पर देखा जा सकता है। शीघ्र अन्य विद्यालयों के परीक्षाफल भी इसी लिंक पर दिए जाएंगे। देखने के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करते रहें। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : नैनीताल : आईसीएसई में गुंजन की गूंज, किया टॉप, कुशाग्र-अनमोल ने भी किया नाम सार्थक, पत्रकार पुत्री भी शीर्ष 5 में

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जुलाई 2022। रविवार को घोषित आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शिक्षा नगरी भी कही जाने वाली सरोवरनगरी के विद्यार्थियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। नगर के सेंट जोसफ कॉलेज के छात्र कुशाग्र जोशी ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ नगर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इस विद्यालय के रजत जोशी को 96.8 व सौरभ ढोंढियाल को 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि रजत नगर के वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी के पुत्र हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं रजत

नैनीताल। सेंट जोसफ कॉलेज में 96.8 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रजत जोशी का लक्ष्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। रजत ने रसायन विज्ञान में 100 प्रतिशत व गणित में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मूल रूप से चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चनोड़ा निवासी रजत की मां आशा डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के शहरी विकास प्रकोष्ठ में प्रबंधक व पिता किशोर जोशी नैनीताल दैनिक जागरण में ब्यूरो प्रभारी हैं। रजत ने सफलता का श्रेय आमा रुकमणी जोशी व माता-पिता सहित परिवार के सदस्यों व गुरुजनों को दिया है।

उधर, नगर के, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के विद्यालय के नाम से भी प्रसिद्ध शेरवुड कॉलेज के छात्र अनमोल महाजन ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। जबकि राम खंडेलवाल ने गणित व कमर्शियल स्टडीज में 100 प्रतिशत अंकों के साथ 97.6 प्रतिशत, पार्थ अग्रवाल ने भी ऐसे ही प्रदर्शन के सााि 97 प्रतिशत, अनिरुद्ध कांडपाल व प्रत्यूष सिंह ने ने 96.4, अचिंत्य सिंह ने 96.2, रोनित मुखर्जी ने 96, देवाश अग्रवाल ने 94.8, अगम सिंह अरोड़ा व माधव बंसल ने 94.4 तथा कुंवर करनवीर दिगारी व अविरल अग्रवाल ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

बताया गया कि विद्यालय के इस परीक्षा में सम्मिलित 76 परीक्षार्थियों में से 40 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि पूरी कक्षा के छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसल 86 प्रतिशत रहा।

Resultsवहीं नगर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज की छात्रा गुंजन बिष्ट व वैष्णवी साह ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया, जबकि अविका रावत ने 96.2, दोरजी वांग्मो ने 96, भूमिका जोशी ने 95.2 तथा अन्या शुक्ला, अस्मिता साह, दिव्यांशी तिवारी व यशस्वी शाह ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं शीर्ष 5 स्थानों में रहे। देखें सेंट मेरीज कान्वेंट कॉलेज का पूरा परीक्षाफल यहाँ क्लिक करके 

गौरतलब है कि दिव्यांशी तिवारी ‘संडे पोस्ट’ से जुड़े नगर के पत्रकार नवीन तिवारी की पुत्री हैं। वहीं ध्रुवी बर्गली व ग्रेशा तिवारी ने 94.8 व वैदेही गोस्वामी ने 94.4, महिका मेहरा ने 94.2 व मीमांशा साह ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। बताया गया है कि विद्यालय की 105 में से 34 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : सुखद-अनुकरणीय समाचार: मन की आखों से-आधे अंकों वाले सहयोगी से लिखवाया, और प्राप्त किए 86.6 प्रतिशत अंक

IMG 20220606 205453नवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 जून 2022। मेहनत व सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। हल्द्वानी के गौलापार स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (नैब) में पढ़ने वाले दृष्टि बाधित बच्चों ने बिना आंखों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अनुकरणीय सफलता प्राप्त की है। खासकर अभिषेक कनवाल नाम के बच्चे ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 86.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, वह भी तब जब इन दृष्टिबाधित बच्चों को उत्तर पुस्तिका में लिखने के लिए 45 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले विद्यार्थी ही उपलब्ध कराने का प्राविधान है।

IMG 20220606 205517ऐसे में बच्चों को बोर्ड परीक्षा में उत्तर लिखवाने के लिए अपने सहयोगी छात्र-स्क्राइब-राइटर को प्रश्नों के उत्तरों के साथ ही कई बार शब्दों की वर्तनी व स्पेलिंग भी बतानी पड़ती है, और उनका लेख भी अच्छा नहीं होता है। फिर भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टीना सैनी के 64.4, कैलाश धामी के 63, प्रिया कोहली के 57.2, ज्योति आर्या के 51.6 व सौरभ के 50 तथा 12वीं में अभिषेक के 86.6, प्रकाश बोहरा के 76.6, भावना बिष्ट के 71.2, ईरम के 67.4, पूजा डाकुआ के 65.4, नीलम के 63.8, कविता आर्या के 61.8, बबीता आर्या के 59.2 व कविता के 54.2 प्रतिशत अंक आए हैं।

नैब ने महासचिव श्याम धानक ने शिक्षा विभाग की दृष्टिबाधित बच्चों को 45 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाला सहयोगी दिलाने की नीति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10 व 12 वीं की परीक्षा में एक कक्षा जूनियर विद्यार्थी को स्क्राइब (राइटर) के रूप में अनुमति दी जा रही है। वहां 45 प्रतिशत का मानक नही है, परन्तु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांगो के हितो पर कुठाराघात कर स्क्राइब (राइटर) 45 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांकों वाला नहीं होना चाहिये। समझा जा सकता है कि 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थी को कितनी कठिनाइयों से गुजरना पड़ा होगा, क्योकि उसे एक एक शब्द की स्पेलिंग बतानी पडी होगी व गणित जैसे विषय में कितनी कठिनाइयों के साथ प्रश्न का उत्तर अपने सहायक को समझाना पडा होगा।

अभिषेक के अलावा भी नैब के दृष्टिबाधित दिव्यांगो ने सीनियर स्पेशल एजूकेटर दीपा पांडे, प्रेमा कार्की, पूजा नौला ज्योति नौला, गीता नेगी, पूजा मेहता व संगीता बिष्ट तथा नैब की अध्यक्ष सविता लाहोटी, उपाध्यक्ष कान्ता विनायक व बीडी गुरुरानी, कोषाध्यक्ष पीएस पपोला, गणेश गुरुरानी, जेसी बेलवाल, डॉ. आरजेके सिंह आदि के सहयोग से बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल : पुराने दौर की याद दिलाता है राइंका नैनीताल का 10वीं का परीक्षाफल

UBSE UK Board Result 2022: कब जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट? जानें  चेक करने के स्टेप्स - ubse uk board result 2022 to be declared at uaresults  nic in ubse uk

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून 2022। आज के दौर में बच्चों के बोर्ड परीक्षाओं में 100-99-98 प्रतिशत तक अंक पुराने दौर के सरकारी विद्यालयों के बमुश्किल 60 प्रतिशत पार कर प्रथम श्रेणी प्राप्त कर खुश होने वाले विद्यार्थियों के मुंह चिढ़ाते से महसूस होते हैं। लेकिन अब जबकि सरकारी विद्यालयों के अनेक मेधावी विद्यार्थी भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाए हैं, वहीं शिक्षा नगरी भी कहे जाने वाले सरोवरनगरी नैनीताल के राजकीय इंटर कॉलेज के ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले कहीं अधिक सुविधा संपन्न विद्यार्थियों का परीक्षाफल पुराने दौर की याद दिलाने वाला नजर आ रहा है।

नैनीताल के शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 21 में से 19 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हर्षित त्रिपाठी ने सर्वाधिक 84 प्रतिशत एवं मयंक तिवारी ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वही 10वीं में 21 में से 10 छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 11 अनुत्तीर्ण हुए हैं। एकमात्र लवलेश गैड़ा ने बमुश्किल 61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। गौरतलब है कि जनपद के दूरस्थ राइंका बानना के छात्र मुकेश चंद्र ने इंटरमीडिएट में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

नैनीताल जिले के इंटर टापर

रैंक               नाम                   स्कूल                                     प्रतिशत
22               साक्षी कार्की         आदर्श इंटर कालेज संजयनगर   92.6
25               मुकेश चंद्र           जीआइसी बानना नैनीताल          92.0
25               जयदीप सिंह बिष्ट  हरगोविंद सुयाल कुसुमखेड़ा       92.0

नैनीताल जिले के हाईस्कूल टापर

रैंक       नाम                    स्कूल,                                                    प्रतिशत
17        गौरव बिष्ट            एमपी हिंदू इंटर कालेज रामनगर,               95.4
17        शिवांगी मेलकानी  खष्टीदेवी इंटर कालेज हल्दूचौड़                  95.4
18        विशाल जोशी        सीएसएचएस पश्चिमी राजीव नगर बिंदुखत्ता  95.2
23        लक्षिता सत्यवली     एमपी हिंदू इंटर कालेज रामनगर              94.2
24        बबीता मैनाली        जीजीआइसी हल्द्वानी                              94.0
24        परीषा मठपाल        एमपी हिंदू इंटर कालेज रामनगर             94.0 (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : दिव्या इंटरमीडिएट और मुकुल हाईस्कूल में रहे सर्वोच्च स्थान पर

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून 2022। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी परिणाम परिषद कार्यालय की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ या uaresults.nic.in पर  देख सकते हैं।

UBSE UK 12th Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में दीया राजपूत ने किया टॉप, देखिए इंटर टॉपर्स की लिस्ट
दिव्या राजपूत

घोषित किए गए इंटरमीडिएट के परीक्षाफल के अनुसार इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिव्या राजपूत ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में 485 यानी कुल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर चमोली विवेकानन्द वीएमआईसी मंडलसेरा, बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता व आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र दर्षित चौहानने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483 यान 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

श्रेष्ठता सूची में सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4773 यानी कुल परीक्षार्थियों के 4.27 रही है। जबकि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25358 यानी 22.70 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 49025 यानी 43.89 प्रतिशत व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 12048 यानी 10.78 प्रतिशत रही है। यह भी बताया गया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

वहीं हाईस्कूल परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा है। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा है। इसके अलावा प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इंटर कालेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिल्सवाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 495 यानी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में विवेकानंद बीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने 492 अंकों यानी 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

वहीं, सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7291 यानी 5.70 प्रतिशत, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 24055 यानी 18.80 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48194 यानी 37.68 प्रतिशत व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 19488 यानी 15.23 प्रतिशत रही है। जबकि जनपद बागेश्वर ने 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में ऊधम सिंह नगर के विद्यार्थियों ने प्रतिभा को लोहा मनवाया है। 12वीं के टॉप टेन की सूची में ऊधम सिंह नगर के छह विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। जबकि हाईस्कूल के दो विद्यार्थी टॉप टेन सूची में शामिल हैं। इसमें बारहवीं में जसपुर के दर्षित ने 96.6, काशीपुर के विवेक ने 96.4, जसपुर की आसना अंसारी ने 96.2, जसपुर की वरनदीप कौर ने 96.2 और खटीमा के मोहित ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। वहीं हाईस्कूल में काशीपुर के विशेष ने 97.2 और जसपुर के देवेश ने 96.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है।

रैंक  स्टूडेंट्स का नाम       मार्क्स                                  स्कूल का नाम
1- दीया राजपूत एफ        485/500 – 97.00 प्रतिशत — एस वी एम आई सी मायापुर हरिद्वार
2  -अंशुल बहुगुणा एम     484/500 – 96.80 प्रतिशत — एस पी वी एम आई सी गोपेश्वर चमोली
3  –सुमित सिंह मेहता एम 483/500 – 96.60 प्रतिशत — विवेकानंद वी एम आई सी मंडलसेरा बागेश्वर
3  — दर्शित चौहान एम        483/500 – 96.60 प्रतिशत — आर एल एस चौहान एस वी एम आई सी जसपुर
4  — विवेक कुमार दिवाकर  482/500 – 96.40 प्रतिशत — उदयराज हिंदू आई सी काशीपुर
5 —  विपिन सिंह एम             481/500 – 96.20 प्रतिशत — एस वी एम आई सी एस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी
5  — आसन अंसारी एफ        481/500 – 96.20 प्रतिशत — आर एल एस चौहान एस वी एम आई सी जसपुर
5  — शालिनी एफ               481/500 – 96.20 प्रतिशत — टी एस एस बी वी एम आई सी काशीपुर
5  — रनदीप कौर सैनी एफ     481/500 – 96.20 प्रतिशत — श्री आर सी एस एस वी एम आई सी जसपुर
6 —  मोहित जोशी एम            480/500 – 96.00 — आदर्श भारती आई सी बनुसी खटीमा
7 —  आशना एफ                 478/500 – 95.60 प्रतिशत — दुर्गा आधुनिक आई सी मंगलौर हरिद्वार
7 — सागर पुरोहित एम         478/500 – 95.60 प्रतिशत — सरकार एम आई सी थराली चमोली
7 —  कमल बिष्ट एम         478/500 – 95.60 प्रतिशत — सरकारी आई सी अल्मोड़ा
8 —  अंकित पांडे एम           477/500 – 95.40 प्रतिशत — सरकारी आई सी अल्मोड़ा
8 —  श्रेया चौधरी एफ         477/500 – 95.40 प्रतिशत — श्री आर सी एस एस वी एम आई सी जसपुर
9 —  अमन बिष्ट एम         476/500 – 95.20 प्रतिशत — एस पी वी एम आई सी गोपेश्वर चमोली
9 —  खुशी एफ                   476/500 – 95.20 प्रतिशत — टी एस एस बी वी एम आई सी काशीपुर
10 — मोहित जोशी एम        475/500 – 95.00 प्रतिशत — आर के ए एस वी एम आई सी खटीमा

रैंक-1 : मुकुल सिलसवाल 99 प्रतिशत, सुभाष आई सी थौलधर टिहरी गढ़वाल

रैंक-2 : आयुष अवस्थी, 98.60 प्रतिशत, सुमन व्याकरण एस एस एस ब्रह्मखल उत्तरकाशी

रैंक-2 : आयुष जुयाल 98.60 प्रतिशत, सुभाष आई सी थौलधर टिहरी गढ़वाल

रैंक-3 : रबीना कोरंगा 98.40 प्रतिशत, विवेकानंद वी एम आई सी मंडलसेरा बागेश्वर

रैंक-4 : शिवांश साहू 98.20 प्रतिशत, प्रकाश निकेतन पी एच एस विकासनगर देहरादून

रैंक-5 : सोनी एफ 98 प्रतिशत, वी ए एस एस एस खादरी श्यामपुर देहरादून(डॉ. नवीन समाचार) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के परिणाम घोषित होने की तिथि तय

नवीन समाचार, रामनगर, 5 जून 2022। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सोमवार को शाम चार बजे प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में हाईस्कूल व इंटर का परिणाम एक साथ घोषित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उत्तराखंड में 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 1333 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में हाईस्कूल के 129778 व इंटर के 113164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल से नौ मई के बीच हुआ। रविवार को परिषद की सचिव नीता तिवारी ने परिणाम जारी होने की जानकारी दी। संभवतया पहली बार परिणाम शाम चार बजे घोषित किया जा रहा है, जबकि पहले परिणाम प्रात: 11 बजे घोषित होता आया है। (डॉ. नवीन समाचार) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की बेटे-बेटियों ने यूपीएससी में बढ़ाया उत्तराखंड का मान…

Imageनवीन समाचार, पिथौरागढ़/बाजपुर, 30 मई 2022। यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तराखंड की बेटी दीक्षा जोशी ने 19वीं रैंक हासिल कर राज्य का मान बनाया है। दीक्षा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी हैं। पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से पढ़ीं दीक्षा वर्तमान में देहरादून सेएमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल की है। देखें यूपीएससी में अंतिम रूप से उत्तीर्ण भविष्य के अधिकारियों की पूरी सूची यहां क्लिक करके।

क्वींस हल्द्वानी की छात्रा रही गरिमा बनी आईएएसइनके अलावा हल्द्वानी के क्वींस पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाली, मूल रूप से गदरपुर के ग्राम करतापुर निवासी रुद्रपुर में रहने वाली गरिमा नागपाल ने भी वर्ष 2022 आईएएस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 304वीं रैंक प्राप्त की है।

jagranवहीं ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में रहने वाले व मूलतः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर इलाहाबाद के निवासी रिजुल का भी यूपीएससी में तीसरी बार चयन हुआ है। इस बार उन्हें 322वीं रैंक मिली है। इसके पहले भी वह 2019 और 2020 में यह परीक्षा पास कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह आईपीएस बनना चाहते थे, इसलिए रैंक बेहतर लाने के लिए उन्होंने तीसरी बार परीक्षा दी और उत्तीर्ण की।

उनके पिता बाबूलाल हल्द्वानी में डीएफओ हैं। 2020 में उन्होंने 702 वीं रैंक हासिल की थी, जिससे वह संतुष्ट नहीं थे। उनकी मां स्व. ममता जीजीआईसी बाजपुर में हिंदी की शिक्षिका थीं। 2020 में कोविड के चलते उनका निधन हो गया था।

jagran
कुणाल गुरुरानी
UPSC 2021 Result : आशू पंत ने सेल्फ स्टडी से यूपीएससी में हासिल की 193वीं रैंक
आशु पंत

इनके अलावा जसपुर के अर्पित चौहान ने 20वीं रैंक के साथ टाप-20 में जगह बनाई है। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग ब्लाक में दशौली गांव निवासी, वर्तमान में वाराणसी में रहने वाले मयंक पाठक ने भी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 132वीं, चम्पावत जिले के आमबाग टनकपुर निवासी आशु पंत की 193वीं, हल्द्वानी के पावर्ती विहार मल्ला गोरखपुर निवासी कुणाल गुरुरानी की 234वीं व वर्तमान में देहरादून में रहने वाली झूलाघाट निवासी गीतिका की भी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 239 वीं रैंक है। (डॉ. नवीन समाचार) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड न्यायिक सेवा का परीक्षा परिणाम घोषित

UKPSC Civil Judge Result 2022: उत्तराखंड सिविल जज भर्ती परीक्षा का रिजल्ट  हुआ जारी, यहां करें चेक | TV9 Bharatvarshडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अप्रैल 2022। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आज मंगलवार को न्यायिक सेवा सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा-2021 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे परिणाम यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के इस लिंक https://ukpsc.gov.in/files/Result_37.pdf पर देख सकते हैं। इसके अलावा आयोग ने अंतिम आंसर-की भी जारी की है।

बता दें कि उत्तराखंड में सिविल जज के पद पर निकली इस नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी। इस के माध्यम से कुल 13 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 11 तथा ओबीसी व ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 1-1 पद रखे गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन में रिजल्ट के बाद का प्रोसेस चेक कर सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

कमीशन की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज मुख्य परीक्षा 2 से 6 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि यूकेपीएससी सिविल जज भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 को किया गया था। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम किए घोषित

KUv Logoडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मार्च 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीकॉम फाइनेंसियल अकाउंटिंग के दूसरे व बीए एलएलबी के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।

परीक्षा नियत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kuntl.net/student/Student में लॉग इन कर अपना अनुक्रमांक, पंजीकरण संख्या, ईमेल या मोबाइल नंबर डालकर एवं पासवर्ड के साथ अपने अकाउंट में लॉगइन कर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

संबंधित परिसर एवं महाविद्यालयों के अकाउंट पर भी परीक्षाफल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन प्राप्त नहीं हुए हैं, उनके परीक्षाफल रोके गए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : परीक्षा परिणाम घोषित…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मार्च 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने गुरुवार को एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एमबीए व पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन के दूसरे, बीए इन एनीमेशन एंड डिजाइन के चौथे व छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट में देखे जा सकते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : दूसरे व चौथे सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 फरवरी 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीएएफ के छठे तथा बीए एलएलबी के दूसरे व चौथे सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : दूसरे व चौथे सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 फरवरी 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीबीए-एलएलबी के दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा सहित कई परीक्षा परिणाम किये घोषित

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 19 फरवरी 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने गत 9 जनवरी 2022 को आयोजित हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत ने बताया कि परिणाम ‘योग्य एवं अयोग्य’ श्रेणी में घोषित किया गया है।

आगे लिखित परीक्षा के अंक गोपनीयता के दृष्टिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों की अंतिम वरीयता सूची योग्य घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के उपरांत तैयार की जाएगी, और इसके आधार पर भी पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। बताया कि साक्षात्कार 4 एवं 5 मार्च को आयोजित होंगे।

दूसरे व चौथे सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शनिवार को एमएससी-रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस व इंटीग्रेटेड बीएमएस-एमबीए के चौथे एवं एमएससी-माइक्रोबायलॉजी के दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट में देखे जा सकते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने कई परीक्षा परिणाम घोषित

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 फरवरी 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ फार्मेसी व बैचलर ऑफ फार्मेसी लेटरल इंट्री के दूसरे, चौथे एवं छठे, एमएससी बायोटैक्नोलॉजी व एमएससी एग्रोनॉमी के दूसरे तथा मास्टर ऑफ फार्मेसी-फार्मास्युटिक्टस, फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री, फार्माकोग्नॉसी व फार्माकोलॉजी के चौथे सेमेस्टर, बीए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एमबीए एक्जीक्यूटिव व बीवॉक डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विसेज के दूसरे सेेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने घोषित किए एमबीए व बी-वॉक के परीक्षाफल

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जनवरी, 2021। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शनिवार को एमबीए-एक्जीक्यूटिव व एमबीए-रूरल मेनेजमेंट के चौथे सेमेस्टर तथा बी-वॉक-एचएम, बी-वॉक एफटी व बी-वॉक एटी के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने घोषित किए परीक्षाफल और जारी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजिका

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जनवरी 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सोमवार को एमए अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल व मनोविज्ञान तथा एमएससी गणित व एमकॉम के दूसरे सेमेस्टर एवं वार्षिक पद्धति के तहत बीकॉम व बीएससी के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने मंगलवार को एमबीए इंटीग्रेटेड के 10वें सेमेस्टर, बी लिब एंड आईएससी व एम लिब एंड आईएससी के दूसरे सेमेस्टर तथा एमबीए स्पेशलाइजेशन के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।

परीक्षा नियत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि एमएससी गणित के डीएसबी परिसर के विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक न मिल पाने के कारण परीक्षाफल रोका गया है। अन्य परिसरों व महाविद्यालयों के परीक्षाफल घोषित किये गए हैं। परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजिका जारी
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीते रविवार को आयोजित हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि उत्तर कुंजिका में दिए उत्तरों से असहमत होने पर 22 जनवरी की शाम चार बजे तक पर rdet2021@kunainital.ac.in ईमेल कर प्रत्यावेदन दिया जा सकता है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

‘नवीन समाचार’ पर परीक्षा परिणामों से संबंधित पूर्व में प्रकाशित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page