नवीन समाचार, रामनगर, 11 मई 2023। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के साथ कुछ लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट किए जाने की घटना हुई है। पीड़ित बैलपड़ाव रामनगर निवासी किसान नेता कश्मीर सिंह नैनीताल जनपद के किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य एवं रामनगर ग्रामीण मंडल के प्रभारी हैं। यह भी पढ़ें : 17 साल की नाबालिग से टैक्सी चालक व उसके दोस्त ने किया दुष्कर्म
मारपीट का कारण जमीनी विवाद और पिटाई करने वाले आपसी रिश्तेदार ही बताये जा रहे हैं। बताया गया है कि किसान नेता पर उनके रिश्तेदारी के कुछ लोग ही बैंक से लिये गए ब्याज को चुकाने के लिए जमीन की वसीयत अपने नाम लिखवाने का दबाव बना रहे थे। इस पर दोनों पक्षों के बीच वार्ता भी चल रही थी, लेकिन बात नहीं बनने पर आरोपितों के द्वारा घर में घुसकर पिटाई कर दी गई। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह डोली धरती, केवल 5 किमी की गहराई में था केंद्र
उपचार के लिए कालाढुंगी पहुंचे कश्मीर सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई जसवीर सिंह ने जमीन पर फर्जी तरीके से बैंकों से लोन लिए हुए हैं। आज उसने रोहतक हरियाणा निवासी मामा कारज सिंह पुत्र स्वर्गीय हजारा सिंह व अमरजीत सिंह उर्फ बाजा पुत्र हजारा सिंह तथा भांजे परमजोत सिंह पुत्र स्वर्गीय कुलविंदर सिंह निवासी पीपलगांव पोस्ट अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के साथ कश्मीर सिंह के साथ रहने वाले करीब 68 वर्षीय बुजुर्ग पिता करनैल सिंह को जबर्दस्ती हल्द्वानी ले जाकर वसीयत बनाने की कोशिश की। यह भी पढ़ें : नैनीताल में ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत चाय की दुकान व जनरल स्टोर स्वामी शराब पिलाते पकड़े गए
विरोध करने पर भाई परमजोत व भांजे जसवीर ने घर में घुसकर फायरिंग की तथा मारपीट की। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। आरोप लगाया कि 112 से सूचना देने पर कालाढुंगी कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने मामला दर्ज करना तो दूर अस्पताल तक ले जाने में भी मदद नहीं की। यह भी पढ़ें : मामूली कहासुनी पर पुल से कूदा 16 वर्षीय किशोर, बैंड बाजे की ट्रॉली ले जा रहे युवक को ट्रक ने रोंदा, मौत
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप कुकसाल ने बताया कि छोई निवासी मोर्चा के महामंत्री को घायल किसान की मदद के लिए भेजा जा रहा है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।