नवीन समाचार, लालकुआं, 5 फरवरी 2024 (Young man injured in a fatal attack lost life)। एक सप्ताह पूर्व लालकुआं की ‘25 एकड़ कॉलोनी‘ में युवकों के दो गुटों के संघर्ष में घायल हुआ एक युवक आखिर जीवन और मृत्यु के बीच चल रही जंग को हार गया है। इस जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल विशाल शर्मा की बरेली के भोजीपुरा स्थित राम मूर्ति चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत (Young man injured in a fatal attack lost life) हो गई है। विशाल की मौत से उसके परिवार के साथ ही क्षेत्र में भी शोक की लहर छा गयी है।
Young man injured in a fatal attack lost life
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के 25 एकड़ कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व कॉलोनी के ही कुछ युवकों ने विशाल शर्मा और लक्ष्मण सिंह चौहान पर लाठी-डंडों से प्राण घातक हमला कर दिया था। इस हमले में विशाल शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे पहले डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी और उसके बाद राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा में भर्ती किया गया।
कई दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आखिरकार विशाल जिंदगी की जंग हार गया है। मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई है। विशाल अपने परिवार का सबसे लाडला छोटा बेटा था, उसकी तीन बहनें और एक बड़ा भाई है। पिता नगर के सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत है। भोजीपुरा में ही पंचनामा के बाद उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। वहां से परिवार शव को लाने जा रहा है। (Young man injured in a fatal attack lost life)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।