पूर्व सभासद व प्रधानाचार्य बिष्ट पंचतत्व में विलीन (Selected Latest News of Nainital 9 February 2024)
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 फरवरी 2024 (Selected Latest News of Nainital 9 February 2024)। छावनी परिषद नैनीताल के पूर्व सभासद एवं आईटीआई नैनीताल के पूर्व प्रधानाचार्य हीरा बिष्ट का निधन हो गया है। वह 88 वर्ष के थे एवं बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एवं ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी राजेंद्र रावत के श्वसुर स्वर्गीय बिष्ट का हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। गुरुवार देर शाम उनका निधन हो गया।
वह अपने पीछे 2 विवाहित पुत्रों-जितेंद्र एवं उपेंद्र बिष्ट एवं पुत्री ज्योति रावत का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को नगर के पाइंस स्थित श्मशान घाट में कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में उनके परिजनों व परिचितों के साथ बड़ी संख्या में शिक्षा, खेल एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल रहे।
राज्य आंदोलनकारियों ने क्षैतिज आरक्षण बिल पारित होने पर बांटी मिठाई (Selected Latest News of Nainital 9 February 2024)
नैनीताल। नगर के राज्य आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को क्षैतिज आरक्षण देने का विधेयक विधानसभा में पारित होने पर मिष्ठान वितरण करके प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
राज्य आंदोलनकारी एवं नगर पालिका परिषद नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’ की अध्यक्षता तथा पान सिह सिजवाली के संचालन में राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में आयोजित हुई मंच की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य विधानसभा में क्षैतिज आरक्षण बिल पास होना उत्तराखण्ड के समस्त आंदोलनकारियों की बड़ी जीत है। कहा कि आगे भी उनका संघर्ष राज्य हित और राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान के लिए जारी रहेगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट, कंचन चंदोला, शाकिर अली, मनमोहन कनवाल, इंदर नेगी, महेश जोशी, लक्ष्मी नारायण लोहनी, वीरेन्द्र सिंह, लीला बोरा, असीम बख्श, हरेंद्र बिष्ट, मुकुल कांडपाल, नवीन जोशी, भावना नेगी, माया नेगी, धर्म सिंह, गिरीश जोशी, चद्रशेखर जोशी, प्रकाश आर्या, संजय बिष्ट व हेम वारियाल आदि राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे। (Selected Latest News of Nainital 9 February 2024)
कुमाऊं विवि ने घोषित किया परीक्षा परिणाम (Selected Latest News of Nainital 9 February 2024)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीएफए पेंटिंग के दूसरे सेमेस्टर की व्यवसायिक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। (Selected Latest News of Nainital 9 February 2024)
कुमाऊं विवि ने किया परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन (Selected Latest News of Nainital 9 February 2024)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर-एमएससी व एमकॉम के प्रथम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि एमएससी व एमकॉम के प्रथम सेमेस्टर की आगामी 14 फरवरी को प्रस्तावित मुख्य व बैक परीक्षा 15 फरवरी को और एमएससी के प्रथम सेमेस्टर की आगामी 16 फरवरी को प्रस्तावित मुख्य व बैक परीक्षा 17 फरवरी को होगी। (Selected Latest News of Nainital 9 February 2024)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।