
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 फरवरी 2024 (Recovery Notice of Rs 2.44 Crore issued to Malik)। नगर निगम हल्द्वानी ने गत 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक पर 2.44 करोड़ रुपये की वसूली का बिल जारी (Recovery Notice of Rs 2.44 Crore issued to Malik) कर दिया है। यह बिल इस हिंसक वारदात, आगजनी में नगर निगम की जलाई व क्षतिग्रस्त किये गये 15 वाहनों, लोडरों, ट्रैक्टरों, टिपरों तथा घन, सब्बल, गैंती, फावड़ा व हैलमेट आदि के मूल्य के हैं।
Recovery Notice of Rs.2.44 Crore issued to Malik

नगर निगम के आयुक्त की ओर से सोमवार को जारी आदेश में अब्दुल मलिक के नाम पर जारी वसूली नोटिस में कहा गया है कि 30 जनवरी को मलिक को नोटिस जारी कर अपेक्षा की गई थी कि वह कथित मलिक का बगीचा वार्ड नम्बर 31, इंद्र ानगर पश्चिम में राजकीय स्वामित्व की नजूल भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त कर राज्य सरकार की भूमि खाली कर दे। (Recovery Notice of Rs 2.44 Crore issued to Malik)
किंतु नोटिस के बावजूद उसने आदेशों का अनुपालन नहीं किया। ऐसे में नगर निगम हल्द्वानी ने पुलिस एवं प्रशासन की मदद से गत 8 फरवरी को राजकीय भूमि पर बने अवैध निर्माण को हटाया। इस कार्यवाही के बाद वापस आती नगर निगम हल्द्वानी की टीम तथा पुलिस एवं प्रशासन पर हमला कर उसके समर्थकों द्वारा नगर निगम की इन सम्पत्तियों को क्षतिग्रस्त, नष्ट किया व लूट कर राजकीय सम्पत्ति का नुकसान किया है। (Recovery Notice of Rs 2.44 Crore issued to Malik)
इस तथ्य की पुष्टि इस संबंध में 8 फरवरी को पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में भी होती है। जिसमें आरोपित अब्दुल मलिक नामजद है। लिहाजा आरोपित से 2.44 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई आगामी 15 फरवरी तक नगर निगम हल्द्वानी में जमा करने को कहा गया है। (Recovery Notice of Rs 2.44 Crore issued to Malik)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।