
लक्ष्मी राणा
नवीन समाचार, देहरादून, 15 फरवरी 2024 (EDs raid on Lakshmi Rana)। पूर्व काबीना मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे डॉ.हरक सिंह रावत की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं। बीते दिनों हरक के लगभग दर्जन भर से भी ज्यादा ठिकानों पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था।

इसी कड़ी में आज बताया जा रहा है कि हरक की करीबी व राजदार मानी जाने वाली रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा के घर पर ईडी ने छापा मार दिया है। बताया जा रहा है की वहां से ईडी ने कुछ जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि हरक के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में वन मंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री रहते हुए कई अनियताओं की शिकायत है। इसी शिकायत पर छापेमारी का दौर जारी है। (EDs raid on Lakshmi Rana)
11 करोड़ रुपये घोटाले की बात सामने आ रही (EDs raid on Lakshmi Rana)
बताया जा रहा है की हरक पिछले कार्यकाल में वन व सैनिक कल्याण मंत्री रहते रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। इस दौरान लक्ष्मी राणा रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष होने के साथ हरक की करीबी थी। इसी कारण वह ईडी के रडार पर आई हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि रुद्रप्रयाग के सैनिक विद्यालय बड़मा पट्टी जखोली मे 11 करोड़ रुपये घोटाले की बात सामने आ रही है। (EDs raid on Lakshmi Rana)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (EDs raid on Lakshmi Rana)