December 24, 2025

नैनीताल: बिन काम किये कर दिया 1 करोड़ रुपयों का घोटाला ? अब जांच से बचने को रातों-रात हो रहा जुगाड़ ?

0

Nainital VanVibhag me 1 Crore ke Ghotale ka Arop

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-नैनीताल जनपद के मोरा ग्राम में वर्षा जल संग्रहण के लिये वर्ष 2019-20 में बने कुंडों के लिये हुआ था करीब 3.52 लाख रुपये का भुगतान

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 फरवरी 2024 (Nainital VanVibhag me 1 Crore ke Ghotale ka Arop)। नैनीताल जनपद के मुख्यालय से लगे वन विभाग के मनोरा रेंज के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ ग्राम मोरा में वर्षा जल संरक्षण के लिये चाल, खाल कहे जाने वाले जल कुंडों के निर्माण के लिये करीब 3.52 लाख रुपये का भुगतान वन विभाग की ओर से किया गया। लेकिन दावा है कि यह कार्य तब नहीं किये गये। बल्कि मामले की शिकायत वन मंत्री से किये जाने के बाद अब हो रही जांच से ठीक पहले रातों-रात इन जल कुंडों की खुदाई की जा रही है।

बिना कार्य कराये 90 प्रतिशत भुगतान कर दिया (Nainital VanVibhag me 1 Crore ke Ghotale ka Arop)

Nainital VanVibhag me 1 Crore ke Ghotale ka Arop
ग्राम मोरा में ताजा खुदे चाल-खाल दिखाते सूचना अधिकार कार्यकर्ता हेमंत गौनिया।

क्षेत्रीय सूचना अधिकार कार्यकर्ता हेमंत गौनिया का कहना है कि उन्होंने नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज माह जुलाई 2019 से मार्च 2020 में हुए भुगतानों की घोटाले की जांच लिये राज्य के राज्यपाल, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री वन मंत्री, प्रमुख वन संरक्षक, सचिव वन आदि से 29 नवंबर 2023 को पत्र भेजे दे।

आरोप लगाया था कि संबंधितों ने वन विभाग के पंजीकृत ठेकेदार व अपने मित्रों को माध्यम बनाकर बिना कार्य कराये 90 प्रतिशत भुगतान कर दिया और इस तरह लगभग एक करोड रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है। इस बीच मुख्य वन संरक्षक-कुमाऊं ने 28 दिसंबर को उनके शिकायती पत्र पर वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त को उनके द्वारा की गयी शिकायतों की जांच करने के आदेश दिये।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगाये गये लगभग 1 करोड़ रुपये के घोटालों में मनोरा रेंज के दूरस्थ ग्राम मोरा में वर्षा जल संरक्षण के लिये चाल, खाल कहे जाने वाले जल कुंड भी शामिल हैं, जिनके निर्माण के लिये करीब 3.52 लाख रुपये का भुगतान वन विभाग की ओर से किया गया लेकिन यह जल कुंड मौके पर नहीं खोदे गये। (Nainital VanVibhag me 1 Crore ke Ghotale ka Arop)

इस के बारे में उन्हें जानकारी 12 जनवरी 2024 को सूचना के अधिकार के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। इधर जबकि जांच होनी है, इस बीच उन्होंने मनोरा रेंज में जाकर पता किया तो वहां जांच को प्रभावित करने के लिये जांच होने से ठीक पहले कुछ चाल खाल अब बनाये हुये नजर आये हैं। लिहाजा उन्होंने जांच अधिकारियों से इस बात का संज्ञान लेने की अपेक्षा की है। (Nainital VanVibhag me 1 Crore ke Ghotale ka Arop)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।(Nainital VanVibhag me 1 Crore ke Ghotale ka Arop)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :