December 22, 2025

कुमाऊं विवि के छात्रों के लिये खुशखबरी, हर माह मिलेगी 7500 रुपये की इंटर्न फेलोशिप

0

Kumaon University Students will get Fellowship

(KU VC Dewan Rawat Got Acharya Rai Memorial Award) Kumaon University-Administration

प्रोफेसर दीवान रावत कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए कुलपति

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

स्नातकोत्तर कक्षाओं के सभी विभागों के दो छात्रों को इंटर्नशिप की अवधि में प्रति माह मिलेगी 7500 रुपये की कुलपति इंटर्न फेलोशिप
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मार्च 2024 (Kumaon University Students will get Fellowship)। कुमाऊं विवि में इस वर्ष से स्नातकोत्तर कक्षाओं में सभी विभागों के दो-दो छात्रों को प्रथम वर्ष के यानी प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाफल के आधार पर इंटर्नशिप के दौरान प्रति माह 7500 रुपये की ‘वाइस चांसलर इंटर्न फेलोशिप’ दी जायेगी।

Kumaon University-Administration, Kumaon University Students will get Fellowship,
प्रोफेसर दीवान रावत कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए कुलपति

कुलपति प्रो. दीवान रावत ने बुधबार को प्रशासनिक भवन के सभागार में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों एवं सभी विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्था के मूल में विद्यार्थी हैं। इसलिये सभी को सदैव उनके कल्याण और लाभ को ध्यान में रख कर कार्य करने हैं।

कुलपति नियमित रूप से करेंगे सभी विभागों एवं महाविद्यालयों का निरीक्षण (Kumaon University Students will get Fellowship)

इसके लिये समय पर पठन-पाठन हो तथा आंतरिक परीक्षाएं समय पर एवं पारदर्शी व शुचितापूर्ण कराई जाएं। समय पर सारे कार्यालय खुलें तथा सभी कार्य नियमानुसार समय से हों। वह स्वयं नियमित रूप से सभी विभागों एवं महाविद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। विश्वविद्यालय के सभी पक्षों के साथ नियमित रूप से सभी विभागों से संवाद करेंगे। सभी पक्षों की आपसी सहमति से सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने सभी संकायाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने संकायों के अंतर्गत आने वाले विभागों में नियमित रूप से निरीक्षण करें और सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की पूरे समय तक उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और इस हेतु हर संभव प्रयास किये जाऐं। (Kumaon University Students will get Fellowship)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaon University Students will get Fellowship)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :