‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

इधर करीबी ने पार्टी छोड़ी, उधर पार्टी ने हरक को दी एआईसीसी से ओड़ीसा की जिम्मेदारी, क्या है निहितार्थ ?

0
Dr. Harak Singh Rawat

नवीन समाचार, देहरादून, 10 मार्च 2024 (Harak given responsibility of Odisha by AICC)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. हरक सिंह रावत पर बड़ा समाचार है। हरक को कांग्रेस ने ओडिशा में लोक सभा और विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी यानी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है। इसे एक दिन पूर्व उनकी करीबी लक्ष्मी राणा के पार्टी में बुरे वक्त में उपेक्षा से आहत होकर दिये गये त्यागपत्र से जोड़कर देखा जा रहा है।

Harak given responsibility of Odisha by AICC,उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सहित प्रदेश की मौजूदा राजनीति में गिने जाने वाले हरक इन दिनों ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की जांच में फंसे हैं। इसी जांच में उनके साथ फंसी उनकी बेहद करीबी मानी जाने वाली लक्ष्मी राणा ने इस मामले में पार्टी से सहयोग व समर्थन न मिलने की बात कहते हुए त्यागपत्र दे दिया है।

इसके अलावा हरक को एआईसीसी से जिम्मेदारी मिलने को हरक को उत्तराखंड के लोक सभा चुनाव से दूर करने का उपक्रम भी माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हरक पूर्व में हरिद्वार सीट से स्वयं को दावेदार बता चुके हैं, लेकिन बाद में वह अपने विरोधी माने जाने वाले हरीश रावत के पक्ष में चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं।

क्या हो सकते हैं हरक को नयी जिम्मेदारी देने के निहितार्थ (Harak given responsibility of Odisha by AICC)

इसके बावजूद माना जा रहा था कि केवल हरिद्वार से और हरक ही कांग्रेस पार्टी को उत्तराखंड में जीत दिला सकते हैं। माना जा रहा है कि उन्हें दूसरी जिम्मेदारी देकर उन्हें हरिद्वार व उत्तराखंड की राजनीति से दूर कर दिया गया है। साथ ही यह भी हो सकता है कि उन्हें दायित्व देकर उन्हें ईडी की छापेमारी के बीच पार्टी की ओर से समर्थन देने का संकेत दिया जा रहा हो। (Harak given responsibility of Odisha by AICC)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Harak given responsibility of Odisha by AICC)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page