अपडेट: नैनीताल सीट से लोक सभा के प्रबल दावेदार दीपक बल्यूटिया की कांग्रेस पार्टी छोड़ने की चर्चा, मनाने का दौर जारी, जानें कौन-कौन आए मनाने..
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मार्च 2024 (Discussion of Deepak Balutia leaving Congress)। कांग्रेस पार्टी में लोक सभा चुनाव से पहले चल रहा पतझ़ड़ नैनीताल तक भी पहुंच गया लगता है। यहां कांग्रेस पार्टी से लोक सभा टिकट के प्रबल दावेदार बताये जा रहे, पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के भतीजे व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के कांग्रेस को अलविदा कहने की बहुत तेज चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि बल्यूटिया ने अपनी नाराजगी से पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है।
इन चर्चाओं के बाद हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश दीपक को मनाने के लिये उनके घर पहुंच गये। बताया गया है कि विधायक को एक तरह से नाराज दीपक ने कोई भाव दिया और उल्टे पांव लौटा दिया। इसके बाद दीपक अपने आवास पर ही एकांतवास में चले गये। अलबत्ता उन्हें मनाने के प्रयास जारी हैं।
अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी व चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल भी उनसे मिलने पहुंचे। उनके कांग्रेस की प्रोफाइल वाले फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज भी कुछ घंटों से नजर नहीं आ रहे हैं। बताया गया है कि दीपक बुधवार 13 मार्च को वह मीडिया के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं।
दीपक का नाम कल रात्रि हुई कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में शीर्ष पर था (Discussion of Deepak Balutia leaving Congress)
दीपक बल्यूटिया के बेहद करीबी सूत्रों के अनुसार दीपक का नाम कल रात्रि हुई कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में शीर्ष पर था, और उनके बाद उप नेता भुवन कापड़ी का नाम था। लेकिन इस दौरान कहा गया कि दीपक दिल्ली-देहरादून भी नहीं आ रहे, यानी बड़े नेताओं की चरण परिक्रमा नहीं कर रहे। इसलिये उन्हें टिकट नहीं दिया जाना चाहिये। इसके बाद उनका नाम पीछे कर दिया गया। (Discussion of Deepak Balutia leaving Congress)
अब दीपक बल्यूटिया सीधे तौर पर तो खुद को टिकट न दिये जाने के कारण पार्टी छोड़ने की बात नहीं कर रहे। बल्कि अभी उनकी ओर से इस बारे में कुछ भी सार्वजनिक तौर पर नहीं कहा गया है, लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि वह पार्टी प्रत्याशी का नाम शीघ्र नाम घोषित न होने से नाराज हैं। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भाजपा नैनीताल सीट से वर्तमान सांसद एवं केन्द्रीयमंत्री अजय भट्ट को टिकट देने की एक सप्ताह पूर्व ही घोषणा कर चुकी है। (Discussion of Deepak Balutia leaving Congress)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Discussion of Deepak Balutia leaving Congress)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।