लोक सभा चुनाव के उड़न दस्ते ने कार से बरामद की 7 लाख रुपये की नकदी, की जब्त
नवीन समाचार, देहरादून, 19 मार्च 2024 (FST of Lok Sabha Elections Seized 7 Lacs Cash, Chunav)। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर यानी सतर्क है। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के दृष्टिगत राज्य भर में सरकारी-गैर सरकारी संपत्तियों पर बिना अनुमति के लगायी गयीं लाखों की संख्या में करोड़ों रुपये मूल्य की विज्ञापन होर्डिंग प्रशासन ने जब्त कर ली हैं। इसी कड़ी में सोमवार रात्रि को राजपुर पुलिस एवं एफएसटी टीम ने एक कार से सात लाख रुपये की नकदी बरामद और जब्त कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को आदर्श आचार संहिता के सख्ती के साथ अनुपालन कराने के लिए एफएसटी यानी फ्लाइंग स्कवॉड यानी उड़न दस्ते व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम कैनाल रोड के निकट बॉडीगार्ड में सघन वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने वाहन संख्या यूपी14एफ-5911 नंबर की एक्सयूवी को रोक कर जांच की तो उसमें से सात लाख रुपये नकद बरामद हुए।
धनराशि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया चालक (FST of Lok Sabha Elections Seized 7 Lacs Cash, Chunav)
वाहन चालक 53 वर्षीय प्रमोद कुमार गर्ग पुत्र स्वर्गीय देशराज गर्ग निवासी ए-195 सूर्य नगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी विवेकानंद ग्राम जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मौके पर ही एफएसटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बरामद की गयी धनराशि की फर्द बनाई तथा राजपुर पुलिस के सुपुर्द कर दी। यह इस चुनाव में नगद धनराशि की पहली बड़ी बरामदगी बतायी जा रही है। (FST of Lok Sabha Elections Seized 7 Lacs Cash, Chunav)
इस माह जब्त हो चुकी है 7 करोड़ रुपए से अधिक नकद धनराशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ (FST of Lok Sabha Elections Seized 7 Lacs Cash, Chunav)
उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने आज सचिवालय में आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पत्रकारों को बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त प्रदेश के सभी जनपदों में शराब एवं नगदी जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत 16 मार्च से 17 मार्च तक 24 घंटे में लगभग 40 हजार भवनों से पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं।
साथ ही प्रदेश में 1 मार्च से 16 मार्च तक 7 करोड़ रुपए से अधिक नकद धनराशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ को सीज किया गया है, जिसमें सबसे अधिक मात्रा मादक पदार्थ की है। प्रदेश में 293 एफएसटी एवं 158 क्यूआरटी ऐसी गतिविधियों के विरुद्ध सक्रिय हैं। (FST of Lok Sabha Elections Seized 7 Lacs Cash, Chunav)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (FST of Lok Sabha Elections Seized 7 Lacs Cash, Chunav)