नैनीताल: न्यू चैलेंजर ने किया एनके आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मार्च 2024 (Nainital New Challenger enters in Crickets final)। नगर के डीएसए मैदान में चल रही स्व. एनके आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता अपने चरम पर पहुंच रही है। शुक्रवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसके बाद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के लिये पहली टीम न्यू चैलेंजर तय हो गयी।
प्रतियोगिता के रोमांचक रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ‘झील पर नैनीताल’ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 121 रनों का लक्ष्य तय किया। जवाब में लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए न्यू चैलेंजर की टीम ने 15वें ओवर में केवल 4 विकेट खोकर 6 विकेट से मैच में जीत दर्ज की और प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित की। न्यू चैलेंजर के गौरव खरायत सर्वाधिक 4 विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। (Nainital New Challenger enters in Crickets final)
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को दोपहर 1 बजे से (Nainital New Challenger enters in Crickets final)
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप एवं माउंटेन वॉरियर नैनीताल के मध्य शनिवार को दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। मैच में सौरभ रावत, मुकेश कुमार व अर्जुन बिष्ट ने अंपायर तथा मोहित बिष्ट ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। इस दौरान मोहित आर्या, अभिषेक आर्या, प्रमोद कुमार, हरीश राणा, विपिन खुल्बे व हरीश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। (Nainital New Challenger enters in Crickets final)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital New Challenger enters in Crickets final)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।