सगी बेटी ने पति के साथ मिलकर बूढ़ी मां का मकान अपने नाम करा लिया, विरोध करने पर मारपीट भी की…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 2 मई 2024 (Daughter got old mothers house by Fraud & Beaten)। उत्तराखंड में एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी बेटी और दामाद पर धोखाधड़ी व मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है उसकी बेटी और दामाद ने उसका मकान धोखाधड़ी से अपने नाम दान करा लिया है। इसका विरोध करने पर बेटी-दामाद ने बूढ़ी मां के साथ मारपीट की। पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेटी और दामाद ने किया धोखाधड़ी (Daughter got old mothers house by Fraud & Beaten)
इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि गली नंबर तीन न्यू विष्णु गार्डन कनखल निवासी बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. शोभा राम यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीमार रहती है। इधर दो जून 2023 को जगजीतपुर के डिवाइन लाइट स्कूल के पास रह रही बड़ी बेटी रजनी यादव उसके पास आई और तहसील में आयुष्मान कार्ड बनवाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गई थी।
इधर मार्च माह में एक व्यक्ति उसका मकान खरीदने आया। उसने बताया कि उसका मकान लक्ष्मी देवी द्वारा रजनी यादव को दान दिया गया है। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि बेटी ने अपने पति विजय कुमार यादव के साथ मिलकर आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर धोखे से उसके मकान के 1000 फुट के हिस्से का दान पत्र बनाकर अपने नाम करवा लिया है। (Daughter got old mothers house by Fraud & Beaten)
यह भी आरोप लगाया कि पता चलने पर उसने यानी बुजुर्ग महिला ने बेटी-दामाह से दान पत्र को खारिज करने के लिए कहा तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने उसकी बेटी रजनी और दामाद विजय के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। (Daughter got old mothers house by Fraud & Beaten)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Daughter got old mothers house by Fraud & Beaten)