पुलिस चौकी में हुई शराब पार्टी, चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज…

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 10 मई 2024 (Liquor Party in Police Post-4 Policeman Suspend)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद की जसपुर कोतवाली की पतरामपुर चौकी की बैरक में पुलिस कर्मियों के साथ बाहरी पुलिस कर्मियों की शराब पार्टी आयोजित होने का मामला सामने आया है। इस दौरान शराब के नशे में लोगों से धक्का मुक्की भी की गयी। इस मामले में एसएसपी ने कड़ा संज्ञान लिया है, और एक चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
नशे में संभ्रांत लोगों से की बदसलूकी (Liquor Party in Police Post-4 Policeman Suspend)
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष के व्यक्ति को पुलिस कर्मी अनिल और सचिन चौकी पर ले कर आए थे। जब संभ्रांत लोग चौकी आए तो उनके साथ आरक्षी सचिन ने उनसे बदसलूकी की थी। अन्य पुलिस कर्मी सुभाष ने भी उसका साथ दिया और सिपाही अनिल ने मौके पर बीच-बचाव नहीं किया।
जनपद के एसएसपी ने इस मामले में बताया कि सिपाही सचिन का मेडिकल कराया गया तो वह शराब के नशे में पाया गया था। यह बात भी सामने आयी कि सचिन ने चार बाहरी लोगों के साथ बाजपुर कोतवाली में सम्मन तामीली की ड्यूटी में तैनात सुभाष को शराब पार्टी में बुलाया था। जबकि चौकी प्रभारी तीन दिन से रुद्रपुर में चल रही ट्रेनिंग में थे और ट्रेनिंग के बाद वापस चौकी जाने के बजाय किसी उच्चाधिकारी की अनुमति के बिना रुद्रपुर में रुक रहे थे। (Liquor Party in Police Post-4 Policeman Suspend)
एसएसपी ने बताया कि अगर इस मामले में लोग प्रार्थना पत्र देते हैं तो प्राथमिकी दर्ज करेंगे और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। फिलहाल उन्होंने शराब के नशे में पाए गए सिपाही सचिन, उसके साथ शराब पीने के बाद मौके से भागे दूसरे सिपाही सुभाष चौधरी और हंगामे में बीच बचाव नहीं करने पर निगरानी मुंशी अनिल के साथ ही चौकी प्रभारी संदीप शर्मा को निलंबित कर लिया है। (Liquor Party in Police Post-4 Policeman Suspend)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Liquor Party in Police Post-4 Policeman Suspend)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।