झील का जलस्तर गिरने से गाद में फंसी नौका, सैलानी लगे चीखने….

नवीन समाचार, भीमताल, 12 मई 2024 (Boat stuck in silt low water level in Bhimtal)। गर्मी बढ़ने के साथ भूजल के साथ जनपद में झीलों के जल स्तर में भी लगातार गिरावट आ रही है। नैनी झील का जल स्तर जहां निर्धारिक पैमाने पर डेढ़ फिट के पास पहुंच गया है, वहीं भीमताल झील में कई जगह झील का पानी इधर कम हो गया है कि कई जगह नौकाएं पानी के नीचे उथली गाद में फंस जा रही हैं।
रविवार शाम एक नौका इसी स्थिति में गाद में फंस गयी। इस पर नौका में सवार सैलानी चीखने लगे। इस पर अन्य नौका चालकों ने मौके पर पहुंचकर गाद में फंसी नौका को धक्का मारकर पानी में धकेला।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय समाजसेवी लंबे समय से भीमताल झील में एकत्र हो गयी गाद को सिचाई विभाग से हटाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सिचाई विभाग की उपेक्षा से ऐसी स्थिति आ रही है। (Boat stuck in silt low water level in Bhimtal)
भीमताल झील में गंदगी फैला रहे भोज्य सामग्री बेचने वाले ठेले (Boat stuck in silt low water level in Bhimtal)
नैनीताल। भीमताल झील के पास कई लोग ठेलों-फड़ों में भोज्य सामग्री बेच रहे हैं और जूठे बर्तनों को धोने सहित समस्त गंदगी झील में छोड़ रहे हैं। इससे झील दूषित हो रही है, जबकि कई गांवों के ग्रामीण झील के पानी का विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल करते हैं। इस पर भी रोक लगाये जाने की आवश्यकता है। (Boat stuck in silt low water level in Bhimtal)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Boat stuck in silt low water level in Bhimtal)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।