December 15, 2025

कुमाऊं मंडल के शहरों में पिछले 15 वर्षों में किये गये अतिक्रमणों पर लटकी तलवार, मंडलायुक्त ने दिये 15 दिन के भीतर चिन्हित कर आख्या देने के निर्देश

0
Sarkari Aadesh, Government Order
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 मई 2024 (Sword Hang on Encroachment done in last 15 years) । कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल के समस्त जिलाधिकारियों और विभागध्यक्षों को 15 दिन की भीतर शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष के भीतर किये गये अतिक्रमणों को चिन्हित कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में उन्होंने अतिक्रमणों को चिन्हित करने के लिए हर जिले में पूर्व में गठित जिला स्तरीय समितियों को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश भी दिए है।

सरकारी संपत्तियों पर सभी अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश (Sword Hang on Encroachment done in last 15 years)

Sword Hang on Encroachment done in last 15 years), Deepak Rawatमंडलायुक्त ने समस्त विभागाध्यक्षों से कहा है कि उनके अधीन सरकारी संपत्ति पर जो भी अतिक्रमण हैं, उसको चिन्हित करते हुए अग्रिम कार्यवाही करें। यह विभागध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि उनकी सरकारी संपत्ति पर किसी के द्वारा अतिक्रमण न किया जाए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे।

मंडलायुक्त के इस आदेश के बाद हालिया यानी बीते 15 वर्षों में अतिक्रमण करने वालों व उनके अतिक्रमणों पर गाज गिरने की संभावना साफ नजर आ रही है। यानी यदि आपने 15 वर्षों के भीतर अतिक्रमण किया है तो यह समाचार आपके लिये भी है। (Sword Hang on Encroachment done in last 15 years)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sword Hang on Encroachment done in last 15 years) 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :