महिला चिकित्सक विभागीय जांच में पायी गयी बच्चे की मौत की जिम्मेदार, अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, रामनगर, 31 मई 2024 (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के संयुक्त चिकित्सालय रामनगर की एक महिला चिकित्सक पर लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत होने के आरोप लगे हैं। इस मामले में मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर महिला चिकित्सक के विरुद्ध जांच के उपरांत कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया है।
डेढ़ वर्ष पूर्व डेढ़ वर्ष के बच्चे की हुई थी मौत (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)
मिली शिकायत के आधार पर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी रिजवान के डेढ़ वर्ष के पुत्र अब्दुल कादिर का स्वास्थ्य पिछले वर्ष 16 सितंबर 2023 को खराब हो गया था। इस पर रिजवान अपने पुत्र को उपचार के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय ले गये।
उनका आरोप है कि उसके पुत्र की हालत ज्यादा खराब थी लेकिन चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों ने उनसे बच्चे का आधार कार्ड और अन्य प्रपत्र लाने के बाद ही इलाज करने की बात कही। जबकि उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि आप मेरे पुत्र का इलाज शुरू कर दें, मैं जो कागज आप कहेंगे ला रहा हूं।
लेकिन चिकित्सकों की उपचार करने में की गयी देरी व लापरवाही की वजह से कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। रिजवान का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी की गई। इस पर उन्होंने चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डॉ. पूजा बिष्ट पर पुत्र के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को पत्र भेजा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सकों की एक जांच कमेटी बनाई गई थी। कमेटी के द्वारा इस प्रकरण की पूरी जांच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में चिकित्सक की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद कोतवाली में महिला चिकित्सक के खिलाफ धारा 304 ए यानी गैर इरादतन हत्या के आरोप में अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)