‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

महिला चिकित्सक विभागीय जांच में पायी गयी बच्चे की मौत की जिम्मेदार, अभियोग दर्ज

0
FIR report darj mukadama

नवीन समाचार, रामनगर, 31 मई 2024 (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के संयुक्त चिकित्सालय रामनगर की एक महिला चिकित्सक पर लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत होने के आरोप लगे हैं। इस मामले में मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर महिला चिकित्सक के विरुद्ध जांच के उपरांत कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया है।

डेढ़ वर्ष पूर्व डेढ़ वर्ष के बच्चे की हुई थी मौत (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)

(Lady Doctor found responsible for the Childs Death, Combined Hospital Ramnagarमिली शिकायत के आधार पर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी रिजवान के डेढ़ वर्ष के पुत्र अब्दुल कादिर का स्वास्थ्य पिछले वर्ष 16 सितंबर 2023 को खराब हो गया था। इस पर रिजवान अपने पुत्र को उपचार के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय ले गये।

उनका आरोप है कि उसके पुत्र की हालत ज्यादा खराब थी लेकिन चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों ने उनसे बच्चे का आधार कार्ड और अन्य प्रपत्र लाने के बाद ही इलाज करने की बात कही। जबकि उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि आप मेरे पुत्र का इलाज शुरू कर दें, मैं जो कागज आप कहेंगे ला रहा हूं।

लेकिन चिकित्सकों की उपचार करने में की गयी देरी व लापरवाही की वजह से कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। रिजवान का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी की गई। इस पर उन्होंने चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डॉ. पूजा बिष्ट पर पुत्र के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को पत्र भेजा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सकों की एक जांच कमेटी बनाई गई थी। कमेटी के द्वारा इस प्रकरण की पूरी जांच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में चिकित्सक की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद कोतवाली में महिला चिकित्सक के खिलाफ धारा 304 ए यानी गैर इरादतन हत्या के आरोप में अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Lady Doctor found responsible for the Childs Death)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page