‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

महिलाएं अब यह भी कर रहीं..! दिनदहाड़े चोरी करने घर में घुसी युवती

0
Nabalig gayab, Chori,

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 जून, 2024 (Young Woman entered a house to steal in daylight)। एक समय था जब कई कार्यों के लिये लोग पूरे विश्वास से कह सकते थे कि ऐसे कार्य महिलाएं नहीं कर सकतीं। लेकिन अब बदलते समय के साथ ऐसी सारी वर्जनाएं टूट रही हैं।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार युवती एक घर में घुस गई और उसने घर का लॉकर तोड़ दिया और लॉकर में रखे आभूषण भी समेटकर एक थैली में भर लिए। लेकिन तभी मकान मालकिन की नजर उस पर पड़ गई। इस पर युवती घर की मालकिन को धक्का देकर भाग गयी।

बताया जा रहा कि इस कारण उसके हाथ से आभूषणों से भरा थैला घर में ही गिर गया। वह स्कूटी से आयी थी, लेकिर स्कूटी भी छोड़कर भाग गयी। पुलिस ने प्रभावित परिवार की शिकायत पर लुटेरी युवती की स्कूटी कब्जे में ले ली है और युवती की तलाश शुरू कर दी है। युवती से घर से भागने का वीडियो भी सामने आया है। देखें वीडियोः

घर में मां अकेली थीं (Young Woman entered a house to steal in daylight)

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर चलाने वाले दीपक जोशी बिठौरिया नंबर एक विकास नगर बैंक कॉलोनी मुखानी में पूरे परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को दीपक की मां घर में अकेली थीं। दोपहर में दीपक की मां ने देखा कि घर का दरवाजा खुला था और अंदर एक युवती लॉकर से आभूषण चोरी करती दिखी।

(Young Woman entered a house to steal in daylight)उन्होंने शोर मचाते हुए महिला को पकड़ने की कोशिश, लेकिन युवती उन्हें धक्का देकर भाग गई। इससे युवती के हाथ से आभूषणें से भरी थैली भी वहीं गिर गई। दावा है कि महिला के साथ दो युवक भी बाहर से खड़े थे। लेकिन पकड़े जाने के डर से वह अपनी स्कूटी (UK04AG-2603) भी छोड़ गई। सूचना पर मुखानी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया और फुटेज के आधार पर महिला चोर की तलाश शुरू कर दी है। अलबत्ता वीडियो में आरोपित युवती घर से अकेली तेज कदमों से जाती नजर आ रही है। (Young Woman entered a house to steal in daylight)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Young Woman entered a house to steal in daylight, Women, Chori, Haldwani, Yuvti, Steal ,Broad Daylight, Thieft, Mukhani, Scooty, Young Woman, Thief)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page