‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

आज आये आंधी-तूफान के बीच रानीखेत में बड़ा हादसा, मेले में गिरा पेड़, 1 की मौत, 9 घायल, 2 गंभीर…

0
Shav maut Mahila

नवीन समाचार, रानीखेत, 1 जून, 2024 (Accident in Ranikhet-Tree fell in storm-1 Died-9)। उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने एवं वायुमंडलीय दबाव बढ़ने के साथ अचानक कई स्थानों पर मौसम बदल रहा है। आंधी-तूफान, अंधड़ के साथ अचानक बारिश-ओलावृष्टि जैसी स्थितियां हो रही हैं। कुछ ऐसी ही स्थितियों में शनिवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे राज्य के अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में तेज आंधी-तूफान के दौरा एक विशाल पुराना-सूखा पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से एक व्यापारी की मौत हो गई। जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

(Accident in Ranikhet-Tree fell in storm-1 Died-9)आज मेले के अंतिम दिन हुई दुर्घटना (Accident in Ranikhet-Tree fell in storm-1 Died-9)

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत में इन दिनों कैंट स्कूल के नजदीक कालू सैयद बाबा का उर्स चल रहा है और मेला लगा हुआ है, जिसमें बाहर से दुकानदारों ने आकर दुकानें लगायी हैं। आज मेले के अंतिम दिन आये अंधड़ के दौरान यहां कई दुकानों के टेंट उखड़ गए। 1 कार भी इसकी चपेट में आ गई। साथ ही दुकानों पर एक विशाल पेड़ गिर गया। दुर्घटना के बाद उर्स मेले को बंद कर दिया गया है। (Accident in Ranikhet-Tree fell in storm-1 Died-9)

दुर्घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी पहचान मसवासी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 50 वर्षीय संजू देवल पुत्र राम चंद्र देवल के रूप में हुई है। वहीं 8 घायलों को स्थानीय लोगों ने जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया। वहां से दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायलों में राजपाल, कमरुल खान, राजकुमार और नबी अहमद शामिल बताये गये है जबकि 15 वर्षीय कृष्णा पुत्र राम सिंह निवासी बमस्यू की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। (Accident in Ranikhet-Tree fell in storm-1 Died-9)

मृतक व घायलों के नाम : (Accident in Ranikhet-Tree fell in storm-1 Died-9)

1-संजू देवल पुत्र रामचंद्र निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष (मृतक)

घायल :
1- कृष्णा पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत उम्र 15 वर्ष (गंभीर-हायर सेंटर-हल्द्वानी रेफर)
2-सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर ( गंभीर-हायर सेंटर-हल्द्वानी रेफर)
3-हिमांशु बिष्ट पुत्र नरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत
4-मेघा पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत उम्र 21 वर्ष

5-राजपाल पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर उम्र 52 वर्ष
6-कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
7-नबी अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष
8-नासिर पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष (Accident in Ranikhet-Tree fell in storm-1 Died-9)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Accident in Ranikhet-Tree fell in storm-1 Died-9)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page