अब नौकरी दिलाने में भी मददगार बनेगा एआई, स्वयं योग्यता एवं नौकरी की आवश्यकता के अनुसार बॉयोडेटा संबंधित कंपनियों तक पहुंचाएगा…

नवीन समाचार, देहरादून, 14 अप्रैल 2025 (AI will Helpful in Getting Job-Will Send Biodata)। दुनियाभर में नौकरी छीनने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी कृत्रिम मेधा या बौद्धिकता उत्तराखंड में छात्रों को नौकरी दिलाने में सहयोगी बनेगा। उत्तराखंड के वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) द्वारा विकसित स्मार्ट प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप ऑटोमेशन सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से छात्रों की योग्यता एवं नौकरी की आवश्यकता के अनुसार उनका बॉयोडेटा स्वयं संबंधित कंपनियों तक पहुंच जाएगा। इस अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर को बीती 8 अप्रैल को विधिवत लांच किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से छात्र अपने लॉगिन और पासवर्ड के जरिए सिस्टम पर अपना बॉयो-डेटा एवं आवश्यक जानकारी अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद एआई आधारित प्रणाली छात्रों के बॉयो-डेटा में मौजूद की-वर्ड्स की पहचान करेगी और उसी आधार पर कंपनियों को स्वयं प्रोफाइल भेजेगी। सॉफ्टवेयर की विशेषता यह भी है कि यह न केवल नौकरी के लिए, बल्कि इंटर्नशिप के अवसरों के लिए भी मार्ग प्रशस्त करता है।
500 से अधिक कंपनियां और 1200 से अधिक छात्र कर चुके हैं पंजीकरण
स्मार्ट प्लेसमेंट सॉफ्टवेयर को लांच किए जाने के कुछ ही दिनों के भीतर अब तक यूटीयू के लगभग 1200 छात्र पंजीकरण कर चुके हैं। वहीं 500 से अधिक कंपनियां भी इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत हो चुकी हैं। सॉफ्टवेयर में हर समय यह विवरण उपलब्ध रहेगा कि कितने छात्रों को नौकरी मिली है, कितनी रिक्तियाँ उपलब्ध हैं और किसे कौन सा पैकेज मिला है। इन आंकड़ों को ग्राफ और तालिकाओं के रूप में भी देखा जा सकेगा।
अन्य निजी संस्थानों के छात्र भी ले सकते हैं लाभ
यूटीयू के छात्रों को यह सुविधा पूर्णत: निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। जबकि निजी संस्थानों के छात्रों के लिए एकमुश्त 1000 रुपये का पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। इन्हें संबंधित संस्थान के निदेशक के माध्यम से पंजीकरण की सूचना देनी होगी, जिसके उपरांत वे भी इस तकनीक का लाभ उठा सकेंगे।
सभी तकनीकी संस्थानों की सहमति से हुआ लांच (AI will Helpful in Getting Job-Will Send Biodata)
इस प्लेटफॉर्म को शुरू करने से पूर्व सितंबर 2024 में विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इसकी उपयोगिता और कार्यप्रणाली पर सहमति बनी थी। कुलपति प्रो. ओंकार सिंह के अनुसार, “यह प्रणाली छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार सही स्थान पर पहुंचने का मौका मिलेगा। इससे प्लेसमेंट प्रक्रिया पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी हो सकेगी।” (AI will Helpful in Getting Job-Will Send Biodata)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(AI will Helpful in Getting Job-Will Send Biodata, Dehradun News, Educational News, Employment, Artificial Intelligence, AI, Uttarakhand Technical University, Now AI will also be helpful in getting jobs, it will automatically deliver biodata to the concerned companies as per the qualification and job requirement, AI Based Job Placement, UTU Dehradun, Smart Placement Software, Internship Opportunities, AI in Education, Artificial Intelligence Jobs, Student Career Support, Campus Placement, Engineering Jobs, Automated Resume Matching, Indian Technical University, Dehradun Education News, Prof. Omkar Singh, AI Driven Recruitment, Youth Employment India, Internship Management System, AI Tools for Students, Technical Education Uttarakhand, Dehradun University News,)