December 15, 2025

भाजपा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप, अभियोग दर्ज

Shameful-Father Raped 14-year Minor Daughter (Relative Raped Minor Girl-Made an Obscene Video) (Jaspur-65Year-Old Raped 15Year-old Granddaughter) (Haldwani-young man took 16Year-old girl to Hotel (Haridwar-AttemptTo Rape Minor Daughter by Father (Rape of Two 13 year old Minor Girls in Haldwani) (Chamoli-Kaliyugi Father of Nainital Molest Girl
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 30 अगस्त 2024 (BJP leader accused of Raping a Minor-Case filed)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विकासखंड में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सनसनीखेज बात यह है कि इस मामले में आरोप भाजपा के मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा पर लगा है। शुक्रवार को पीड़ित परिजनों ने राजस्व उपनिरीक्षक देवायल के समक्ष लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और धमकियों की जानकारी दी।

लगातार शिकायत न करने को धमका रहा था (BJP leader accused of Raping a Minor-Case filed)

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पिछले शनिवार की है, जब नाबालिग अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने गई थी। इस दौरान आरोपित ने मौके का फायदा उठाते हुए पीड़िता के भाइयों को चॉकलेट देकर दूर भेज दिया और फिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद से आरोपित लगातार पीड़िता के परिजनों को धमकियां दे रहा था ताकि वे शिकायत न करें।

यह भी पढ़ें :  👉📑एक 'शाहरुख' सुधर गया-दूसरा बिगड़ गया... नैनीताल में गुंडा एक्ट मामलों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने 6 पर कार्रवाई निरस्त कीं; दो को किया छह माह के लिए 'जिला बदर'

लेकिन शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों ने हिम्मत जुटाई और राजस्व क्षेत्र देवायल पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। राजस्व पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में कराया गया है। एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। कहा कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंपावत के मण्डल अध्यक्ष ने भी की थी ऐसी ही हरकत

(BJP leader accused of Raping a Minor-Case filed) Uttarakhand News: Case Registered Against Bjp Leader Kamal Rawat For  Misdeed A Minor In Champawat - Champawat News - Uttarakhand:भाजपा नेता के  खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का केस दर्ज, पीड़िता की मांउल्लेखनीय है कि इससे पहले दिसंबर 2023 में भाजपा के तल्लादेश मंडल अध्यक्ष कमल रावत पर चंपावत ब्लॉक के एक गांव की नाबालिग लड़की से कई माह से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था, और इस बहुचर्चित मामले में आरोपित जेल भी भेजा गया था । (BJP leader accused of Raping a Minor-Case filed)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (BJP leader accused of Raping a Minor-Case filed, Almora News, Uttarakhand News, Crime Against Woman, Crime News, Rape, Salt News, BJP leader accused of raping, minor, Nabalig, Dushkarm, Balatkar,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :