December 15, 2025

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी, राठौर ने दिया जवाब, कॉंग्रेस को दी चुनौती

Former MLA Suresh Rathoure
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 24 जून 2025 (BJP MLA Rathore got Notice-Replied-Challanged)। उत्तराखंड भाजपा द्वारा गत दिवस अभिनेत्री उर्मिला सनावर को अपनी दूसरी पत्नी स्वीकारने के मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर को महिला विवाद व पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोपों में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें एक सप्ताह में लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि तब अभिनेत्री ने राठौर को अपना पति बताया था, जबकि राठौर पहले से शादीशुदा हैं। देखें संबंधित वीडिओ :

पार्टी ने नोटिस में उठाये ये प्रश्न

• राठौर द्वारा एक प्रेस वार्ता में अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा उन्हें पति के रूप में संबोधित करने व उनकी शादी की घोषणा के वीडियो को लेकर पार्टी की छवि पर लगे आरोपों को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है। 
• प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर राजेंद्र बिष्ट की ओर से नोटिस भेजा गया है। देखें पूर्व विधायक सुरेश राठौर व अभिनेत्री उर्मिला सनावर का वायरल वीडियो :

सरकार व विपक्ष की प्रतिक्रिया

Uttarkhand BJP MLA Marriage: पूर्व BJP विधायक ने की दूसरी शादी, UCC के तोड़  दिए नियम? पार्टी ने तोहफे में थमा दिया नोटिस - News18 हिंदी• प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि राठौर का निजी जीवन निजी रहेगा, लेकिन जब विवाद सार्वजनिक मंच पर आया है तो इससे पार्टी की छवि प्रभावित होती है। 
• कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रेस वार्ता की घटना को भाजपा की दोहरी नीति बताया, और कहा कि पार्टी ने विरोध का दबाव पड़ने पर कार्रवाई शुरू की है। गरिमा ने विधायक की दूसरी शादी को उत्तराखंड समान नागरिक संहिता के खिलाफ बताते हुए सरकार व भाजपा पर भी हमला बोला।

• कहा कि अभिनेत्री के साथ सार्वजनिक प्रेस वार्ता में उन्हें अपने जीवनसाथी के रूप में प्रस्तुत करना और फिर भारी जनदबाव पड़ने पर अपने ही बयान से पलट जाना भाजपा के दोहरे मापदंडों का जीता-जागता प्रमाण है

राठौर की सफाई

• देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर राठौर ने पत्र द्वारा अपना पक्ष रखा। 
• मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी नेता या संगठन के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की जबकि आरोप अमर्यादित भाषा का था, जिस पर उन्होंने जवाब दे दिया है। 
• दूसरी शादी व यूसीसी उल्लंघन के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल कहा गया “वो जीत गयी, मैं हार गया” और उन्होंने न तो वरमाला ली, न सिंदूर लगाया। 

यह भी पढ़ें :  👉🕌 भवाली की विवादित मस्जिद भूमि पर बड़ा खुलासा: लीज नवीनीकरण नहीं, 43 नाली से अधिक सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि

उर्मिला सनावर का नाम लिए बिना सुरेश राठौर ने यह भी कहा कि महिला जो बात कह रही है, वह 2022 की है और यूसीसी 2025 को लागू हुआ है।

कॉंग्रेस को दी चुनौती (BJP MLA Rathore got Notice-Replied-Challanged)

राठौर ने पलटवार कर कांग्रेस को पुराने नेताओं के वीडियो जारी करने की चुनौती दी।  देहरादून जाकर पार्टी के नोटिस का जवाब देने के बाद मीडिया से बातचीत में राठौर ने कहा कि कांग्रेस को वीडियो जारी करना है तो एनडी तिवारी, हरक सिंह रावत और हरीश रावत आदि नेताओं का करे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(BJP MLA Rathore got Notice-Replied-Challanged, Dehradun News, Uttarakhand Politics, Suresh Rathore, Urmila Sanavar, Love Story, Controversy, Show cause notice issued to former BJP MLA Suresh Rathore, Charges of indiscipline, Rathore replied, challenged Congress, Suresh Rathore BJP Notice, Uttarakhand BJP Controversy, BJP Disciplinary Action, Uttarakhand Former MLA News, Uttarakhand Politics Update, Suresh Rathore Personal Life, BJP Image Tarnished, Congress Criticism BJP, Political Scandal Uttarakhand, Abhishek Rathore Allegations, Uttarakhand Women’s Rights, Uttarakhand BJP UCC, Press Conference Controversy, Uttarakhand BJP Statement, Garima Dasouni Congress, BJP Disciplinary Notice, Uttarakhand Political Dispute, Suresh Rathore Response, BJP UCC Case, Political Image Crisis,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :