‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.18 करोड़ यानी 21.82 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 27, 2024

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया निकाय चुनाव के लिये अपना फॉर्मूला-जीत महत्वपूर्ण, नये-पुराने से कोई मतलब नहीं

0
Mahendra Bhatt BJP

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मई 2024 (BJP President told Formula for Civic Election)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि लोक सभा चुनाव के बाद अब पार्टी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है। ‘नवीन समाचार’ द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा, भाजपा निकाय चुनाव में सभी पदों पर पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी का हमेशा की तरह चुनाव में एक ही फॉर्मूला है जीत। यानी जो उम्मीदवार पार्टी के सर्वेक्षणों में जीतता हुआ दिखेगा, उसे टिकट मिलेगा। इसमें कार्यकर्ता के नये-पुराने यानी पहले से पार्टी में होने या अन्य पार्टी से आने का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने पार्टी में जो भी हैं, सभी समान कार्यकर्ता हैं।

(BJP President told Formula for Civic Election)श्री भट्ट ने कहा, पार्टी निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये कार्य कर रही है। सीट आरक्षित होने पर भी कैसे कार्यकर्ता चुनाव में जुटें, इसका प्रयास किया जा रहा है। वह प्रदेश के कुमाऊं मंडल के 4 जिलों में समीक्षा के लिये निकले हैं। अभी मतदाताओं के छूटे नामों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सभी निकायों में हर आरक्षित-अनारक्षित वर्ग के संभावित दावेदारों का पैनल तैयार किया जा रहा है। कहा कि पिछले चुनाव में 8 में से 6 नगर निगमों में भाजपा जीती थी। इस बार सभी 9 सीटें जीतने की योजना है।

लोक सभा चुनाव में घटे मत प्रतिशत पर दिलचस्प बात कही (BJP President told Formula for Civic Election)

नैनीताल। प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने लोक सभा चुनाव में घटे मतप्रतिशत पर कहा, पिछली बार के सापेक्ष केवल डेढ़ प्रतिशत मतदान हुआ है। वहां मतदान कम हुआ, जहां कांग्रेस से मुकाबला ही नहीं था, जबकि उन्होंने हरिद्वार में अनुपमा रावत की विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुये बताया, जहां कांग्रेस के विधायक हैं, यानी जहां संघर्ष हुआ, वहां अधिक मतदान हुआ। इसका अर्थ यह है कि कांग्रेस ने अपने कम प्रभाव वाली सीटों को छोड़ दिया। इस कारण मतदान कम हुआ। यानी जो कम मतदान हुआ-वह कांग्रेस के हिस्से का कम हुआ। (BJP President told Formula for Civic Election)

सैम पित्रोदा के बयान पर निलंबन पर्याप्त नहीं, कांग्रेस माफी मांगे (BJP President told Formula for Civic Election)

नैनीताल। उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर अपने पिछले बयान को आगे बढ़ाते हुये कहा कि उन्होंने जिस तरह की देश की विभाजनकारी व रंगभेदीय टिप्पणी की है, उस पर कांग्रेस का उन्हें केवल निलंबित करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि कांग्रेस को उनके इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। वहीं उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से अन्यत्र स्थानांतरित करने के मुद्दे पर अपना व पार्टी का पक्ष साफ न करते हुये कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय को निर्णय लेना है। इस बारे में निर्णय सर्वसम्मति से और जनभावना के अनुकूल होना चाहिए। (BJP President told Formula for Civic Election)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (BJP President told Formula for Civic Election)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page