देहरादून में सरकारी टेंडर के नाम पर 70 लाख की ठगी, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी सहित आठ के विरुद्ध अभियोग दर्ज

नवीन समाचार, देहरादून, 13 मार्च 2025 (Case Register Against Former OSD of CM in Fraud)। सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा देकर एक व्यापारी से 70 लाख की ठगी करने के मामले में देहरादून पुलिस ने उत्तराखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री के एक पूर्व विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) सहित आठ लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। इस गिरोह पर पहले भी विभिन्न राज्यों में व्यापारियों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लग चुका है। पुलिस शीघ्र ही इस मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है।
दिल्ली के व्यापारी से किया छल
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी व्यापारी माणिक खुल्लर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनका परिचित आशु मोरे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में चालक के पद पर कार्यरत है। उसने अंजेनिला मोरे, शिवम् वत्स, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, करणवीर, शाहरुख खान और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी पीसी उपाध्याय के साथ मिलकर उन्हें सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा दिया।
19.50 करोड़ रुपये के टेंडर का दिया लालच
आरोप के अनुसार आरोपित सौरभ वत्स ने स्वयं को उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव का सहायक बताया और कहा कि वह बिना ऑनलाइन प्रक्रिया के टेंडर दिला सकता है। इसके लिए पीड़ित को प्रारंभिक रूप से 30 लाख रुपये का निवेश करना होगा। बदले में राज्य के 13 जिलों में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के टेंडर मिलेंगे, जिनका कुल मूल्य 19 करोड़ 50 लाख रुपये होगा।
सचिवालय में बैठक और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर
पीड़ित के अनुसार पीसी उपाध्याय ने सचिवालय में उनके साथ बैठक की और टेंडर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए। मार्च 2023 में पीड़ित से 48 लाख रुपये लिए गए, जिसके बाद टेंडर मिलने में विलंब होने लगा। जब व्यापारी ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपितों ने उन्हें सोलर स्ट्रीट लाइट आपूर्ति के टेंडर का नया प्रस्ताव दिया और इसके लिए भी लाखों रुपये ऐंठ लिए।
कुल 70 लाख रुपये की ठगी
इस प्रकार टेंडर दिलाने के नाम पर पीड़ित से कुल 70 लाख रुपये की ठगी की गई। जब व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने देहरादून नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित आशु मोरे, अंजेनिला मोरे, शिवम् वत्स, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, करणवीर, शाहरुख खान और पीसी उपाध्याय के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
पूर्व में भी दर्ज हैं अभियोग (Case Register Against Former OSD of CM in Fraud)
पुलिस जांच में सामने आया कि इन आरोपितों के विरुद्ध पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी ठगी के अभियोग दर्ज हैं। पुलिस इन सभी मामलों में शीघ्र ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है। कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और आरोपितों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। (Case Register Against Former OSD of CM in Fraud)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Case Register Against Former OSD of CM in Fraud, Dehradun News, Uttarakhand News, Case Against former OSD of Former CM, Fraud, Dehradun, Fraud Case, Police Investigation, Government Tender Scam, Business Fraud, Uttarakhand, Former OSD, Crime News, Dehradun Police, Court Case, Scam Alert, Legal Action, Financial Fraud, Criminal Investigation, Delhi Businessman, Tender Fraud, 70 lakh fraud in the name of government tender in Dehradun, case registered against eight including former OSD of Chief Minister,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.