नैनीताल: बेटा दुष्कर्म के आरोपों में पुलिस कस्टडी में, बचाने को पुलिस के नाम पर महिला से मांगे गये ढाई लाख रुपये !
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 मई 2024 (Cyber Fraud in Name of to Save Son in Rape Case)। नगर की एक महिला से उसके बेटे द्वारा दुष्कर्म किये जाने और उसे दुष्कर्म के मामले में फंसने से बचाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये मांगे जाने का सनसनीखेज घटना सामने आयी है। इस मामले में महिला ने 90 हजार रुपये साइबर ठग को दे भी दिये। इसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की है।
90 हजार खोए-1 लाख से अधिक नहीं जा पाए (Cyber Fraud in Name of to Save Son in Rape Case)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की एक महिला को तल्लीताल थाने के नाम पर एक नये नंबर से फोन आया कि उनका बेटा पुलिस की कस्टडी में है। क्योंकि उसने एक लड़की से दुष्कर्म किया है। यदि बेटे को छुड़ाना है और लड़की से समझौता करना है तो ढाई लाख रुपये देने होंगे। बेटे को बचाने के लिये अधीर हुई महिला ने आरोपित के बताये गये यूपीआई पते पर गूगल-पे से ऑनलाइन तीन बार में 20-20 और 50 हजार यानी कुल 90 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद वह और 50 हजार भेज रही थी, लेकिन गूगल-पे से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये ही भेजने की सीमा के कारण वह और रुपये नहीं भेज पायी।
इसी बीच दूसरे नंबर पर उसके बेटे का फोन आ गया और उसने बताया कि वह तो कॉलेज में है। उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। तब महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने पूछने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है पर अभी तक ऐसी कोई औपचारिक शिकायत उन्हें नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर साइबर सेल से मामले की जांच करायी जाएगी। (Cyber Fraud in Name of to Save Son in Rape Case)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Cyber Fraud in Name of to Save Son in Rape Case)