हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने का जिन्न एक बार फिर बाहर, लटकी तलवार

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मई 2024 (Encroachment drive on Haldwani-Nainital NH again)। उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिक्रमण का जिन्न बोतल से बाहर निकल आया है। राजमार्ग किनारे व्यवसाय कर अपने परिवारों का भरण पोषण करने वाले कारोबारियों को एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गये हैं। इससे सभी छोटे-बड़े कारोबारियों की चिंताएं बढ़ गई है। इस संबंध में गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हल्द्वानी में ज्ञापन सौंप कर कारोबारियों को राहत देने की मांग की गई है।
लोक सभा चुनाव को देखते हुए अभियान को रोक दिया गया था (Encroachment drive on Haldwani-Nainital NH again)
विदित हो कि बीते वर्ष अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर नापजोख कर राजमार्ग किनारे व्यवसाय करने वालों को नोटिस दिये और बड़ी संख्या में कच्चे फड़-खोखे हटा दिए थे। इस पर कारोबारियों ने आंदोलन शुरू किया तो लोक सभा चुनाव को देखते हुए इस अभियान को रोक दिया गया था।
हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका (Encroachment drive on Haldwani-Nainital NH again)
इधर जबकि हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका है और व्यवसायियों को पुनः प्रशासन ने बीते तीन-चार दिनों से कई कारोबारियों को नोटिस देकर आगामी 30 मई तक अपना पक्ष रखने के साथ अतिक्रमण हटाने और ऐसा न करने पर अतिक्रमण हटाने का खर्च वसूले जाने के नोटिस थमा दिये हैं। इससे कारोबारियों की चिंता बढ़ गईं है। (Encroachment drive on Haldwani-Nainital NH again)
सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन (Encroachment drive on Haldwani-Nainital NH again)
इस संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हल्द्वानी में युवा सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता लक्ष्मण जीना ने एक शिष्टमंडल के साथ ज्ञापन सौंपा। जीना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि समस्या के समाधान का समुचित रास्ता और विकल्पों पर विचार किया जाएगा। (Encroachment drive on Haldwani-Nainital NH again)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Encroachment drive on Haldwani-Nainital NH again)