उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 1, 2025

बड़ा समाचार : 130 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता व गबन, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों पर छह अभियोग दर्ज

FIR Abhiyog Mukdama Darj Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 23 फरवरी 2025 (Financial Irregularities-Embezzlement of 130 Cr)। उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने पर्यटन विभाग, आईटीआई, दून मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न सरकारी परियोजनाओं में वित्तीय अनियमितता, निर्माण कार्यों में गड़बड़ी व धन के दुरुपयोग के मामलों में छह अभियोग दर्ज किए हैं। जांच में सामने आया है कि वर्ष 2012 से 2018 के मध्य लगभग 130 करोड़ रुपये की अनियमितताएं व गबन किया गया।

परियोजना प्रबंधक ने दर्ज कराए अभियोग

(Financial Irregularities-Embezzlement of 130 Cr) Dehradun Police Station Story Nehru Colony Police Station Was Created By  Cutting Area Of Four Police Stations - Amar Ujala Hindi News Live -  देहरादून: चार थानों के क्षेत्र को काटकर बनायाउत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम इकाई-1 के अपर परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार मलिक ने नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 2018-19 से पहले वित्तीय अनियमितताओं व गबन से जुड़े मामलों की विभागीय जांच कराई गई थी, जिसमें करोड़ों रुपये के गबन व अनियमितताओं की पुष्टि हुई। इसी आधार पर उन्होंने पुलिस में अभियोग पंजीकृत कराए।

अनियमितताओं के मामले

इसी तरह कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड की 15 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की योजना के अंतर्गत एकमुश्त 1517.50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई थी। इसमें से छह संस्थानों- बसुकेदार, चिरबटिया, बड़ावे, थल, गंगोलीहाट व कठपुडियाछीना के लिए 600.16 लाख रुपये आवंटित किए गए थे। भूमि उपलब्ध न होने के कारण इन संस्थानों का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया, लेकिन इनकी धनराशि आईयूटी के माध्यम से अन्य विभागों के कार्यों में व्यय कर दी गई, जिसका समायोजन अब तक नहीं किया गया।

इस पर नेहरू कॉलोनी थाने में तत्कालीन परियोजना प्रबंधक (अतिरिक्त महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त) शिव आसरे शर्मा, तत्कालीन परियोजना प्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा (अतिरिक्त महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त) तथा सहायक लेखाधिकारी स्तर-2 वीरेंद्र कुमार (बर्खास्त व सेवानिवृत्त) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

अन्य वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा

इसी तरह आपदा राहत केंद्र के निर्माण कार्य के लिए बिना भूमि अधिग्रहण किए ही 428.00 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त कर गबन किया गया। इस मामले में तत्कालीन परियोजना प्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा व सहायक लेखाधिकारी वीरेंद्र कुमार रवि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अंतर्गत बिना स्वीकृत सेंटेज के निर्माण कार्य कराए जाने से 159.85 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता पाई गई। इस मामले में तत्कालीन परियोजना प्रबंधक शिव आसरे शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा व राम प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया।

विभागीय लापरवाही के गंभीर आरोप

आरोप है कि संबंधित अधिकारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया। उन्होंने न केवल धनराशि का अनुचित उपयोग किया बल्कि इससे संबंधित दस्तावेजों में भी हेराफेरी की। इसके अतिरिक्त, गबन की गई धनराशि के बारे में उच्च अधिकारियों को गुमराह किया गया, जिससे सरकारी कोष को भारी आर्थिक क्षति हुई।

पुलिस जांच जारी

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मामलों की गहन जांच की जा रही है। अभियोग दर्ज होने के बाद अब संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी तथा वित्तीय अनियमितता से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी। आवश्यकतानुसार संबंधित अधिकारियों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी ताकि गबन की गई धनराशि की वसूली सुनिश्चित की जा सके।

भविष्य में और मामले उजागर होने की संभावना (Financial Irregularities-Embezzlement of 130 Cr)

पुलिस व संबंधित विभागों की ओर से अभी भी जांच जारी है। यह आशंका जताई जा रही है कि आगे और भी वित्तीय अनियमितताओं के मामले उजागर हो सकते हैं। (Financial Irregularities-Embezzlement of 130 Cr)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Financial Irregularities-Embezzlement of 130 Cr, Dehradun News, Uttarakhand News UP News Financial Irregularities Financial irregularities and, Uttar Pradesh, Financial Irregularities, Corruption, Government Projects, UP Rajkiya Nirman Nigam, Dehradun, Police Investigation, Misuse of Funds, ITI Scam, Disaster Relief Scam, Tourism Department Scam, Construction Fraud, Project Manager, FIR, Economic Offenses, Public Funds Misuse,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page