उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 23, 2025

अचानक बस्ती में लगी आग, कई गैस सिलेंडर भी फटे, 5 दर्जन से अधिक बच्चे-महिलाएं अंदर फंसे…

0
Aag

नवीन समाचार, देहरादून, 29 अप्रैल 2024 (Fire in Dehraduns Colony-Gas cylinders Exploded)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून लक्ष्मण चौक स्थित खुडबुड़ा बस्ती में सिलेंडर फटने के कारण भयानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यहां 8 से 10 छोटे गैस सिलेंडर फट गये थे। आग लगने के कारण मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

(Fire in Dehraduns Colony-Gas cylinders Exploded) देहरादून में एक साथ कई पेट्रोमेक्स सिलेंडर हुए ब्लास्ट, लगी भीषण आग; 70 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहरकरीब 2 दर्जन झोपड़ियां खाक (Fire in Dehraduns Colony-Gas cylinders Exploded)

इस दौरान यहां 60 से 70 लोग, जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे, आग के बीच फंस गये थे। बचाव कर्मियों ने किसी तरह इन लोगों को बचाव अभियान चलाकर बाहर निकाला। लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जल चुका था और करीब 2 दर्जन झोपड़ियां खाक हो गयीं। अलबत्ता आग के कारण कोई मानव क्षति नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में कई मजदूर व कूड़ा बीनने वाले लोग झोपड़ियां बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह यहां कुछ मजदूर झोपड़ियों के पास तांबा जला रहे थे। उसी से आग एक झोपड़ी में लग गई। इससे पहले मौके पर मौजदू लोग कुछ कर पाते आग देखते ही देखते अन्य झोपड़ियों तक भी फैल गई। इसी तरह से आग ने करीब दो दर्जन झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। (Fire in Dehraduns Colony-Gas cylinders Exploded)

बताया जा रहा है कि इस दौरान कई छोटे गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुए, जिससे आग और भीषण हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। साथ ही समय रहते झोपड़ियों में मौजूद बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। (Fire in Dehraduns Colony-Gas cylinders Exploded)

नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि झोपड़ियों में आग लगने की सूचना पाकर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में जो सामने आया है, उसके मुताबिक यही कहा जा रहा है कि वहीं का कोई व्यक्ति तांबा जला रहा था, जिस कारण ये आग लगी है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है। (Fire in Dehraduns Colony-Gas cylinders Exploded)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fire in Dehraduns Colony-Gas cylinders Exploded)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page