‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

हल्द्वानी के व्यवसायी से धोखाधड़ी का शिकार हुए नैनीताल के प्रतिष्ठित व्यवसायी, पुलिस में शिकायत दर्ज

FIR report darj mukadama

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अगस्त 2024 (Fraud with Nainitals Renowned Businessman)। नैनीताल के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की पत्नी अनीता कांडपाल ने हल्द्वानी के अन्य प्रतिष्ठित व चर्चित व्यवसायी परिवार के 5 सहित कुल 6 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि खंडेलवाल परिवार ने उन्हें धोखे में रखकर बैंक में बंधक संपत्ति बेच दी। इस मामले में बैंक कर्मियों की मिलीभगत का भी शक जताया गया है। पुलिस ने इस मामले में

यह है पूरा मामला (Fraud with Nainitals Renowned Businessman)

(Fraud with Nainitals Renowned Businessman)कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अनीता कांडपाल ने बताया कि उनके पति गिरीश चंद्र कांडपाल नैनीताल शहर के एक सम्मानित व्यवसायी हैं और सरस्वती स्वीट्स के मालिक हैं। उन्होंने प्रतीक खंडेलवाल से बड़ा बाजार मल्लीताल में एक संपत्ति खरीदी थी। इस संपत्ति का रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल 2023 को हुआ था, और तब से कांडपाल परिवार इस स्थान पर रेस्टोरेंट चला रहा है।

इधर 18 अक्टूबर 2023 को कांडपाल परिवार को इस बात की जानकारी मिली कि इस संपत्ति पर बैंक ऑफ बड़ौदा का एक नोटिस चस्पा है। इसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह संपत्ति बैंक बंधक थी और यह बात प्रतीक खंडेलवाल ने उन्हें नहीं बताई थी। इस संबंध में गिरीश चंद्र कांडपाल ने उसी दिन यानी 18 अक्टूबर 2023 को खंडेलवाल परिवार से संपर्क किया, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि चिंता की कोई बात नहीं है और बैंक से बातचीत जारी है। बैंक के कर्मचारी अनुभव तिवारी से भी 21 अक्टूबर को संपर्क किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

आगे 27 अक्टूबर को मल्लीताल कोतवाली तहरीर दी। वहां संबंधित पक्ष को थाने में बुलाया गया तो उन्होंने गलती मानते हुए कहा कि जल्द बैंक का ऋण चुकता कर देंगे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि खंडेलवाल परिवार ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए संपत्ति का उन्हें विक्रय किया और बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

इस षड्यंत्र में हल्द्वानी के हीरा नगर निवासी व श्री जय गुरु ज्वेलर्स से संबंधित प्रतीक खंडेलवाल, उनके पिता प्रदीप खंडेलवाल, भाई पार्थ खंडेलवाल, दिव्या खंडेलवाल, सुशीला खंडेलवाल और बैंक कर्मचारी अनुभव तिवारी के विरुद्ध पुलिस में नामजद शिकायत की है। कहा है कि खंडेलवाल परिवार और बैंक कर्मचारी मिलकर उन्हें लगातार धमका रहे हैं और कोई कानूनी कार्रवाई न करने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

उन्होंने पुलिस से अपील की है कि मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इस पर कोतवाली पुलिस ने सभी संबंधितों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत यानी धोखाधड़ी के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। नगर कोतवाल हरपाल सिंह ने कहा कि मामले में साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं और आरोपितों को नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है। (Fraud with Nainitals Renowned Businessman)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fraud with Nainitals Renowned Businessman, Nainital, Haldwani, Renowned businessman of Nainital, businessman of Nainital, Victim of fraud, Haldwani businessman, complaint lodged with Police)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page