December 14, 2025

तीन बच्चों की मां का अधजला शव जंगल में मिला, पुलिस ने पति को लिया अभिरक्षा में

Aatmdah Aag Fire
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, खटीमा, 24 मई 2025 (Half-Burnt Body of a Women Found in the Forest)उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के खटीमा क्षेत्र में चारुबेटा नई बस्ती से लगे जंगल में एक महिला का अधजला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। महिला की पहचान अनिता पत्नी सुरेश के रूप में हुई है। वह शुक्रवार रात लगभग 9 बजे से अपने घर से लापता थी। शनिवार सुबह जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो जंगल में अधजला शव मिलने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी।

मृतक तीन बच्चों की मां, मामला अत्यंत संदेहास्पद, पुलिस गंभीर जांच में जुटी

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका तीन बच्चों की मां थी और शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला अत्यंत संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे निगरानी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है तथा हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। मामले में महिला के पति सुरेश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  बड़ी दुर्घटना👉🚗कालाढूंगी–बाजपुर हाईवे पर नैनीताल घूमने आ रहे गाजियाबाद के पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 बच्चियों व उनके पिता व मामा की मृत्यु; माँ सहित 3 अन्य भी गंभीर...

फोरेंसिक टीम मौके पर, पुलिस ने गठित की विशेष जांच टीमें

(Half-Burnt Body of a Women Found in the Forest) Friend's brutality, Himakat, Haldwani Vigilance arrested Teacher & Headmaster,जंगल में शव मिलने की सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कई टीमों का गठन कर दिया है। फोरेंसिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी संपर्क किया है। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य व मोबाइल कॉल विवरणों के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

जल्द हो सकता है मामले का अनावरण (Half-Burnt Body of a Women Found in the Forest)

पुलिस अधिकारी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहे हैं। महिला के पति से अभिरक्षा में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है तथा संभावित साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जल्द ही मामले का अनावरण होने की संभावना जतायी है। (Half-Burnt Body of a Women Found in the Forest)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Half-Burnt Body of a Women Found in the Forest, Udham Singh Nagar News, Khatima News, Charubeta News, Body of Women Found in Forest, Udhamsingh Nagar Murder, Woman Burnt Body In Forest, Uttarakhand Crime News, Charubeta Khatima News, Police Investigation, Forensic Team Uttarakhand, Woman Dead Body Found, Suspicious Death Case, Uttarakhand Woman Crime, Police Custody, Hindi Crime Report, Jungle Mein Laash, Murder Investigation Uttarakhand, The half-burnt body of a mother of three children Found in the forest, police took Husband into custody,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :