इधर करीबी ने पार्टी छोड़ी, उधर पार्टी ने हरक को दी एआईसीसी से ओड़ीसा की जिम्मेदारी, क्या है निहितार्थ ?

नवीन समाचार, देहरादून, 10 मार्च 2024 (Harak given responsibility of Odisha by AICC)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. हरक सिंह रावत पर बड़ा समाचार है। हरक को कांग्रेस ने ओडिशा में लोक सभा और विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी यानी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है। इसे एक दिन पूर्व उनकी करीबी लक्ष्मी राणा के पार्टी में बुरे वक्त में उपेक्षा से आहत होकर दिये गये त्यागपत्र से जोड़कर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सहित प्रदेश की मौजूदा राजनीति में गिने जाने वाले हरक इन दिनों ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की जांच में फंसे हैं। इसी जांच में उनके साथ फंसी उनकी बेहद करीबी मानी जाने वाली लक्ष्मी राणा ने इस मामले में पार्टी से सहयोग व समर्थन न मिलने की बात कहते हुए त्यागपत्र दे दिया है।
इसके अलावा हरक को एआईसीसी से जिम्मेदारी मिलने को हरक को उत्तराखंड के लोक सभा चुनाव से दूर करने का उपक्रम भी माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हरक पूर्व में हरिद्वार सीट से स्वयं को दावेदार बता चुके हैं, लेकिन बाद में वह अपने विरोधी माने जाने वाले हरीश रावत के पक्ष में चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं।
क्या हो सकते हैं हरक को नयी जिम्मेदारी देने के निहितार्थ (Harak given responsibility of Odisha by AICC)
इसके बावजूद माना जा रहा था कि केवल हरिद्वार से और हरक ही कांग्रेस पार्टी को उत्तराखंड में जीत दिला सकते हैं। माना जा रहा है कि उन्हें दूसरी जिम्मेदारी देकर उन्हें हरिद्वार व उत्तराखंड की राजनीति से दूर कर दिया गया है। साथ ही यह भी हो सकता है कि उन्हें दायित्व देकर उन्हें ईडी की छापेमारी के बीच पार्टी की ओर से समर्थन देने का संकेत दिया जा रहा हो। (Harak given responsibility of Odisha by AICC)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Harak given responsibility of Odisha by AICC)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।