फास्ट फूड की आदत का गंभीर दुष्परिणाम, अमरोहा में 11वीं की किशोरी की आंतों में छेद होने के बाद उपचार के दौरान मृत्यु

नवीन समाचार, अमरोहा, 31 दिसंबर 2025 (Death due to Fast Food)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से सामने आया यह मामला आज की किशोर पीढ़ी और अभिभावकों के लिए गंभीर चेतावनी बनकर उभरा है। कक्षा 11 की एक किशोरी की फास्ट फूड की लगातार आदत के कारण आंतों में छेद हो गये। स्थानीय चिकित्सालय से लेकर दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार चला, लेकिन अंततः किशोरी की जान नहीं बच सकी। यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सीधे तौर पर किशोरों के खानपान, स्वास्थ्य जागरूकता और जीवनशैली से जुड़ा प्रश्न खड़ा करती है।
पढ़ाई में होनहार थी किशोरी
अमरोहा जनपद के मोहल्ला अफगानान निवासी किसान मंसूर खान की सबसे छोटी पुत्री अहाना नगर के हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की विद्यार्थी थी। परिजनों के अनुसार अहाना पढ़ाई में तेज थी और भविष्य को लेकर भी गंभीर रहती थी। परिवार में माता-पिता के साथ एक भाई और दो बहनें हैं।
कैसे बिगड़ी स्वास्थ्य स्थिति-फास्ट फूड की आदत बनी कारण
परिजनों के अनुसार अहाना को लंबे समय से बाहर के भोजन की आदत थी। चाऊमीन, मैगी, पिज्जा और बर्गर जैसे फास्ट फूड का सेवन वह बार-बार करती थी। परिवार ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन किशोरी की यह आदत बनी रही। सितंबर माह में उसे पेट में तेज दर्द रहने लगा, जिसे शुरुआत में सामान्य समस्या समझा गया।
जांच और उपचार का सिलसिला
आंतों में छेद आने की पुष्टि
दर्द बढ़ने पर 30 नवंबर को परिजन उसे मुरादाबाद के एक निजी चिकित्सालय लेकर गये। जांच के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि किशोरी की आंतों में कई स्थानों पर छेद हो चुके हैं। चिकित्सकों के अनुसार लंबे समय तक फास्ट फूड का सेवन करने से आंतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। स्थिति गंभीर होने पर तत्काल शल्य क्रिया की गई।
शल्य क्रिया के बाद लगभग दस दिन तक उपचार चला और इसके बाद किशोरी को घर भेज दिया गया। परिवार को उम्मीद थी कि अब स्वास्थ्य में सुधार होगा, लेकिन घर लौटने के बाद भी कमजोरी बनी रही और उसकी हालत में अपेक्षित सुधार नहीं आया।
एम्स में अंतिम उपचार
उपचार के दौरान नहीं बची जान
चार दिन पहले अचानक किशोरी की तबीयत फिर बिगड़ गई। परिजन उसे दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान लेकर पहुंचे। प्रारंभिक उपचार के बाद कुछ समय के लिए स्थिति में सुधार भी दिखा, लेकिन रविवार रात अचानक उसकी तबीयत अत्यधिक बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
परिवार और समाज पर असर
चेतावनी बनकर सामने आया मामला
किशोरी के मामा गुलजार खान के अनुसार चिकित्सकों ने स्पष्ट किया था कि आंतों के खराब होने का मुख्य कारण फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन रहा। होनहार किशोरी की असमय मृत्यु से परिवार गहरे शोक में है। यह घटना समाज के लिए भी चेतावनी है कि बच्चों और किशोरों के खानपान को लेकर लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि किशोरावस्था में संतुलित आहार, घर का भोजन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय, अभिभावक और स्वास्थ्य विभाग को मिलकर इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Death due to Fast Food) :
Death due to Fast Food, Fast Food Health Risks Teenagers, Amroha Student Health Case, Junk Food Effects On Intestine, Teenager Diet And Health India, Student Death Health Awareness, Fast Food Addiction Risks, Public Health Awareness India, Balanced Diet For Teenagers, School Student Health News, Google Discover Health Story, #HealthNewsIndia #StudentHealthAwareness #FastFoodSideEffects #AmrohaNews #HindiNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।











3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।