January 7, 2026

उत्तराखंड में पुरानी गाड़ी स्क्रैप कराने पर नए वाहन के टैक्स में 50 प्रतिशत तक की छूट, अधिसूचना लागू

0
MNREGA Workers will get Benefits of Schemes of
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 5 जनवरी 2026 (Uttarakhand-New Scrap Policy)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद सहित पूरे राज्य के वाहन स्वामियों के लिए एक अहम राहत की घोषणा सामने आयी है। उत्तराखंड सरकार ने पुरानी गाड़ी स्क्रैप कराकर उसी श्रेणी का नया वाहन खरीदने पर मोटर वाहन कर में 15 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लागू कर दिया है। यह फैसला न केवल आम नागरिकों की जेब पर सीधा सकारात्मक असर डालेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, ईंधन बचत और राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राज्य कैबिनेट के निर्णय का व्यापक संदर्भ

लंबे समय से तैयार हो रही थी योजना

(Uttarakhand-New Scrap Policy Uttarakhand breaking news: उत्तराखंड में पुरानी गाड़ी स्क्रैप करने पर नए  वाहन पर 50% की छूटउत्तराखंड सरकार के स्तर पर यह योजना लंबे समय से विचाराधीन थी। राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है और यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। वर्तमान व्यवस्था में उत्तराखंड में वाहन पंजीकरण के समय वाहन के मूल्य के आधार पर कर वसूला जाता है, जिसमें दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग कर स्लैब निर्धारित हैं। नई व्यवस्था के तहत यदि कोई वाहन स्वामी अपनी पुरानी गाड़ी को मान्यता प्राप्त स्क्रैप केंद्र में नष्ट कराता है और उसी श्रेणी का नया वाहन खरीदता है, तो उसे मोटर वाहन कर में उल्लेखनीय छूट मिलेगी।

शर्तें और प्रक्रिया क्या होगी

इस योजना का लाभ लेने के लिए वाहन स्वामी को अपनी पुरानी गाड़ी किसी अधिकृत स्क्रैप केंद्र में स्क्रैप कराना अनिवार्य होगा। स्क्रैप प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित केंद्र की ओर से एक प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। इसी प्रमाण पत्र के आधार पर जब वाहन स्वामी नया वाहन खरीदेगा, तब पंजीकरण के समय कर में छूट दी जायेगी। यह छूट निजी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए अलग-अलग अवधि और शर्तों के अनुसार मान्य होगी।

पर्यावरण और अर्थव्यवस्था पर असर

प्रदूषण कम करने की दिशा में कदम

सरकार का स्पष्ट मानना है कि पुराने और अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहन धीरे-धीरे सड़कों से हटें और उनकी जगह नए, पर्यावरण के अनुकूल वाहन आयें। इससे वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और ईंधन की खपत में भी कमी आयेगी। विशेषज्ञों के अनुसार यह कदम राष्ट्रीय स्तर पर चल रही वाहन स्क्रैप नीति के अनुरूप है और उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित हो सकता है।

राज्य को मिलने वाले संभावित लाभ

इस निर्णय से राज्य को केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन धनराशि का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। साथ ही नए वाहनों की बिक्री बढ़ने से परिवहन क्षेत्र में गतिविधियां तेज होंगी, जिससे रोजगार और राजस्व दोनों में वृद्धि की संभावना जतायी जा रही है। आम नागरिकों के लिए यह योजना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे नए वाहन की कुल लागत में प्रत्यक्ष बचत होगी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में पार्षद पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से युवक की गोली मारकर हत्या करने का अभियोग, आरोपित हिरासत में

मुख्यमंत्री का संदेश और आगे की दिशा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का यह निर्णय विकास और पर्यावरण संतुलन के बीच सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में देखा जा रहा है। सरकार का संकेत है कि भविष्य में परिवहन और पर्यावरण से जुड़ी अन्य योजनाओं पर भी इसी तरह व्यावहारिक और जनहितकारी फैसले लिये जा सकते हैं। क्या यह कदम लोगों को पुराने वाहन छोड़ने के लिए वास्तव में प्रेरित करेगा। आने वाले महीनों में इसका असर सड़कों और पंजीकरण आंकड़ों में स्पष्ट दिखेगा।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, 21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी परीक्षाएं....

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Uttarakhand-New Scrap Policy):

Uttarakhand-New Scrap Policy, Uttarakhand Vehicle Tax Discount, CM Dhami Vehicle Announcement, Old Vehicle Scrappage Uttarakhand, New Vehicle Registration Tax Relief, Uttarakhand Transport Policy Update, Vehicle Scrapping Benefits India, Motor Vehicle Tax Uttarakhand, Car Scrappage Scheme State Wise, Two Wheeler Tax Discount Uttarakhand, Commercial Vehicle Tax Relief, Environment Friendly Transport Policy, Government Vehicle Scheme India, Uttarakhand Auto News Hindi, State Transport Decision Uttarakhand, Tax Saving On New Vehicle Uttarakhand, #UttarakhandNews #VehicleTaxRelief #ScrappagePolicy #NewVehicleTax #PushkarSinghDhami #HindiNews #TransportPolicy

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :