देहरादून में इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, संचालक युवक-युवती गिरफ्तार, 15 युवक-युवतियों को भी नोटिस..
नवीन समाचार, देहरादून, 11 मई 2024 (International Call center busted in Dehradun)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए एक युवती सहित दो संचालकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही यहां काम कर रहे 15 युवक-युवतियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। आरोप है कि इस कॉल सेंटर से विदेशों में कॉल कर लोगों से लैपटॉप, कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर धोखधड़ी की जाती थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उन्हें पटेलनगर में महंत इंद्रेश अस्पताल के पास रिद्धिम टॉवर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालन की सूचना मिली थी। इस पर सीओ सदर के नेतृत्व में एसओजी की एक टीम गठित की गई। टीम ने शनिवार को कॉल सेंटर में दबिश दी। यहां प्रथम तल पर स्थित एक बड़े हॉल में कुछ युवक, युवतियां लैपटॉप और कम्प्यूटर के सामने बैठकर हेडफोन लगाकर कॉल पर बात कर रहे थे।
जो स्वंय को माइक्रोसॉफ्ट ऑनलाइन सपोर्ट कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों से उनके कम्पयूटर सिस्टम से वायरस- बग हटाकर उनके बैंक खातों की जानकारी मांग रहे थे। पुलिस के पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह विवेक निवासी ग्राम अगरोहा, हिसार, हरियाणा और निकिता निवासी सोनादा दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल के लिए काम करते हैं। पुलिस ने विवेक और निकिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, 15 युवक-युवतियों को 41 सीआरपीसी के नोटिस जारी किए गए हैं। (International Call center busted in Dehradun)
ऐसे करते थे ठगी (International Call center busted in Dehradun)
कॉल सेंटर के कर्मचारी अपना नाम बदलकर स्वयं को माइक्रोसॉफ्ट का प्रतिनिधि बताकर विदेशी कॉल आने पर लोगों से बात करते थे। आरोपित खुद ही उनके सिस्टम में बग या वायरस भेजते थे और बाद में उसे ही ठीक करने के नाम पर अल्ट्रा व्यूवर का प्रयोग कर सिस्टम की एक्सेस प्राप्त कर लेते थे। इसके बाद गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी में उनसे पेमेंट ली जाती थी। (International Call center busted in Dehradun)
धोखाधड़ी करने के लिये मिलता था अच्छा वेतन (International Call center busted in Dehradun)
कर्मचारियों ने बताया कि विवेक और निकिता द्वारा उन्हें धोखाधड़ी करने के लिए अच्छा वेतन दिया जाता था। पुलिस ने मौके से 14 लैपटॉप, हेड फोन, सात मोबाइल फोन, ब्रॉड बैंड कनैक्शन से सम्बन्धित उपकरण आदि बरामद किए हैं। (International Call center busted in Dehradun)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (International Call center busted in Dehradun)