कुमाऊं विवि ने प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ाई, पर्यावरण विज्ञान के लिये पुनः पोर्टल खोला

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून, 2024 (Kumaon University extended date of Admission)। कुमाऊं विवि ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को आगामी 14 जून तक विस्तारित किया गया है। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तराखंड शासन के समर्थ पोर्टल के माध्यम से 50 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करके पंजीकरण कर सकते हैं। पहले यह तिथि 31 मई को बीत गयी थी।
कुमाऊं विवि ने पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा के आवेदन पत्र भरने के लिये पोर्टल पुनः खोला (Kumaon University extended date of Admission)
नैनीताल। कुमाऊं विवि से संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों के विद्यार्थियों की पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने के लिये पोर्टल पुनः 6 से 9 जून तक खोला जा रहा है। जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने परीक्षार्थियों से इस अवधि में परीक्षा के आवेदन पत्र भर लेने को कहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kumaon University, Date of Admission, Samarth Portal, Environmental Science, Admission, Exam Portal)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।









