कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग पर विरोध-प्रदर्शन, ‘फ्लायर’ पुस्तिका का विमोचन व केपी छात्रावास का स्वर्ण जयंती समारोह…

कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग पर छात्र नेताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मई 2025 (Kumaun University News-Protest on Examinations)। कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सम सेमेस्टर की परीक्षाएं असमय कराने का आरोप लगाते हुए रविवार को धरना-प्रदर्शन किया और आगामी 13 मई से प्रस्तावित परीक्षाएं रद्द करने की मांग की।
इस अवसर पर छात्र नेताओं का कहना था कि छह माह के सेमेस्टर की पढ़ाई अभी अधूरी है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्दबाजी में परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कई कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया भी अब तक पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में तीन माह के भीतर परीक्षा कराना छात्र हितों के विरुद्ध है और इससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक भविष्य प्रभावित हो सकता है।
छात्र नेताओं ने मांग की कि परीक्षाएं तभी कराई जाएं जब पूर्ण छह माह की पढ़ाई पूरी हो जाए। साथ ही, विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क भरने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए और परीक्षा के प्रवेश पत्र की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय स्वयं ले। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। धरने में अभिषेक कुमार, देव चौहान, आशीष कबड्वाल, करन सिंह सहित अन्य छात्र नेता शामिल रहे।
दुर्लभ एवं संरक्षित पौध प्रजातियों से संबंधित ‘फ्लायर’ पुस्तिका का किया गया विमोचन
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित वनस्पति विज्ञान विभाग में रविवार को आईईआरपी पर्यावरण संस्थान कटरमल द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत हिमालय क्षेत्र की तीन दुर्लभ एवं संरक्षित पौध प्रजातियों से संबंधित ‘फ्लायर’ पुस्तिका का विमोचन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर फेलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज तथा पूर्व निदेशक एचएफआरई डॉ. एसएस सामंत, वनस्पति विभागाध्यक्ष पंतनगर विश्वविद्यालय डॉ. प्रीति चतुर्वेदी, विदेश मंत्रालय के निदेशक सौरभ जोशी एवं विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी मौजूद रहे।
विमोचित प्रो. ललित तिवारी, देवनावीं पांडे, प्रो. गीता तिवारी, आनंद कुमार, दिशा उप्रेती, वसुंधरा, विशाल बिष्ट एवं शिखा पांडे द्वारा तैयार फ्लायर में हिमालयन एल्म (अलमास वालीचीसना), स्वीट ऑलिव (उस्मानथेस फ्रेगरेंस) और हिमालयन स्ट्रॉबेरी (करनेस कैपिटेट) प्रजातियों का परिचय, वर्गीकरण, वनस्पति विवरण, फाइटो केमिस्ट्री, वितरण, परंपरागत उपयोग और संरक्षण की विधियों का उल्लेख है। ये सभी प्रजातियां अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की संवेदनशील श्रेणियों में आती हैं।
बताया गया कि फ्लायर का उद्देश्य इन पौधों के संरक्षण की महत्ता को उजागर करना है। इसमें अपील की गई है कि इन बहुउपयोगी पौधों का संरक्षण जनसहभागिता से किया जाए। डॉ. सामंत ने बताया कि इन पौधों में औषधीय गुणों के साथ चारे, ईंधन, आवास, लकड़ी एवं शिल्प निर्माण के उपयोगी गुण भी हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक बताया। निदेशक सौरभ जोशी ने कहा कि यह फ्लायर आमजन को भी इन पौधों की जानकारी देकर उन्हें प्रकृति संरक्षण से जोड़ने का कार्य करेगा। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने समस्त सहभागियों और संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया।
4 वर्ष बाद आयोजित स्थापना दिवस में छात्राओं ने किया देश की बहुरंगी परंपराओं को मंच पर जीवंत (Kumaun University News-Protest on Examinations)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित छात्राओं के कलावती पंत (केपी) छात्रावास में रविवार को 4 वर्ष के उपरांत स्वर्ण जयंती समारोह उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। एकता विषय पर केंद्रित स्थापना दिवस में छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देश की बहुरंगी परंपराओं को मंच पर जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्तराखंड के जागर, गुजरात के गरबा, बंगाल की दुर्गा पूजा और नेपाल की सांस्कृतिक छटा सहित विभिन्न क्षेत्रों की लोककलाओं को मंचित किया। उल्लेखनीय है कि बीते वर्षों में मरम्मत कार्य चलते स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका था। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. संजय पंत ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में स्थापना दिवस को विश्वविद्यालय या परिसर स्तर पर बड़े आयोजन के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कविता के माध्यम से नारी शक्ति का चित्रण कर उपस्थितों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, छात्रावास की वार्डन डॉ हिमांशु लोहनी, छात्रावास प्रतिनिधि वैशाली, कविता रावत, रेनु खोलिया, विकास जोशी, दीक्षा पांडे, संजना भंडारी, श्वेता पंत सहित अनेक छात्राएं व परिसर से जुड़े लोग उपस्थित रहे। (Kumaun University News-Protest on Examinations, Nainital News, Kumaun University News, Protest on KU Examinations, Protest demanding cancellation of Kumaun University examinations)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kumaun University News-Protest on Examinations, Nainital News, Kumaun University News, Protest on KU Examinations, Protest demanding cancellation of Kumaun University examinations, release of ‘flyer’ booklet, Golden jubilee celebration of KP hostel, Kumaun University Exams, Nainital Student Protest, University Semester Exams, DSB Campus News, Himalayan Plants Conservation, Rare Plant Species, Flyer Booklet Release, IERP Environmental Program, Botanical Department DSB, Lalit Tiwari Botany, Himalayan Elm, Sweet Olive Plant, Himalayan Strawberry, IUCN Red List Plants, Environmental Awareness India, Kalawati Pant Hostel Event, KP Hostel Anniversary, Indian Cultural Performances, Women Empowerment in University, Nainital Education News,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.