December 22, 2025

उठा सवाल: एनसीईआरटी की एक ही पुस्तक दिल्ली में ₹65 व उत्तराखंड में ₹94.20 में क्यों ? जिला कलक्ट्रेट-राजभवन पर जाम, शासन-प्रशासन की छवि और कार्यशैली पर प्रश्न

Aisa Kyon Question Negative News Sawal Problem
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

उठा सवाल: एनसीईआरटी की एक ही पुस्तक दिल्ली में ₹65 व उत्तराखंड में ₹94.20 में क्यों ?

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अप्रैल 2025 (Questions on NCERT Book Rates-Jam on Raj Bhavan) नैनीताल में रविवार को स्थानीय नागरिकों ने शिक्षा के क्षेत्र में जारी शोषण के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाकर विरोध दर्ज कराया। नगर के तल्लीताल स्थित नैनीताल समाचार के प्रांगण में आयोजित इस प्रदर्शन में प्रतिभागियों ने ‘ये कैसा न्याय?’ का सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश में समान शिक्षा नीति लागू करने की बातें की जा रही हैं, तो फिर एनसीईआरटी की एक ही कक्षा की एक जैसी पाठ्य पुस्तक के अलग-अलग राज्यों में अलग मूल्य क्यों निर्धारित किए जा रहे हैं।

eb06dde63479acf65ed0909da887f6cb 454537857प्रदर्शन में शामिल दीप पांडे ने उदाहरण देते हुए दावा किया कि कक्षा 1 की नयी हिंदी की एनसीईआरटी पुस्तक दिल्ली में ₹65 में जबकि उत्तराखंड में ₹94.20 में उपलब्ध है, जो प्रति पुस्तक ₹29.20 का अंतर है। यदि सभी कक्षाओं की पुस्तकों के मूल्य और विद्यार्थियों की संख्या को जोड़कर देखा जाए, तो यह अंतर हजारों-लाखों रुपये में पहुँचता है, जिससे अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक भार पड़ रहा है। उन्होंने इसे शिक्षा के अधिकार का हनन और विद्यार्थियों व अभिभावकों का आर्थिक शोषण बताया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में पौष माह के प्रथम रविवार से ही हो गई होली की शुरुवात, श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में हुआ निर्वाण की होली का पारंपरिक शुभारंभ

बताया कि लगातार 9वें रविवार को यह विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। आंदोलन में भाग लेने वालों ने ‘एक देश, एक पाठ्यक्रम, एक कीमत’ की मांग करते हुए शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक लगाने की आवश्यकता जताई। मांग की कि पूरे देश में एक जैसी एनसीईआरटी पुस्तकें एक समान मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएं। प्रदर्शन में अनेक अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।

जिला कलक्ट्रेट होते हुए राजभवन पर जाम, शासन-प्रशासन की छवि और कार्यशैली पर प्रश्न (Questions on NCERT Book Rates-Jam on Raj Bhavan)

29fc95222c88c042cf50f5c445ad9f4c 805894830नैनीताल। जिला नैनीताल की फांसी गधेरा से एसएसपी कार्यालय, जिला कलक्ट्रेट होते हुए राजभवन तक का मार्ग खासकर विद्यालयों की छुट्टी के समय वाहनों के जबर्दस्त जाम की समस्या से लगातार जूझ रहा है। कहने को इस बेहद संकरे और तीक्ष्ण चढ़ाई वाले मार्ग पर वन-वे यानी एकल मार्ग व्यवस्था लागू है, लेकिन धरातल पर यह व्यवस्था लागू नहीं है। इसलिये खासकर यहां मौजूद विद्यालयों की छुट्टी के दौरान यहां दोनों ओर से वाहन आने के कारण वाहनों का जाम लग जाता है और दोपहिया वाहन भी जाम में फंस जाते हैं।

जनपद व मंडल मुख्यालय के कुमाऊं कमिश्नरी, जिला न्यायालय, रिजर्व पुलिस लाइन, जिला विकास प्राधिकरण, लोनिवि के प्रांतीय व निर्माण खंड, एसएसपी कार्यालय, जिला कलक्ट्रेट व राजभवन जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय व संस्थान होने के बावजूद इस मार्ग पर यह स्थिति शासन-प्रशासन की छवि को भी प्रभावित करती और कार्यशैली पर प्रश्न खड़े करती है। (Questions on NCERT Book Rates-Jam on Raj Bhavan)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Questions on NCERT Book Rates-Jam on Raj Bhavan, Nainital News, Problems, Traffic Jam, NCERT Book’s Rates, Jam at District Collectorate-Raj Bhavan Road, Education Exploitation, NCERT Books Pricing, One Nation One Curriculum, Education Rights Violation, Economic Burden on Parents, Equal NCERT Books Price, NCERT Book Prices in Uttarakhand, NCERT Book Prices in Delhi, Book Price Discrepancy, Education Awareness Campaign, Citizen Protest, Educational Protest in Nainital, State Education Policy, Price Difference in Education, NCERT Book Price Gap, India Education System, Nainital News, Protest Against Education Exploitation, Educational Awareness in Nainital, Nainital Protest Event, Nainital News April 2025,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :