शिक्षकों को यातायात की ड्यूटी पर लगा दिया था, आदेश हुआ निरस्त

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून, 2024 (Teachers put on Traffic Duty-Order cancelled)। नैनीताल में सप्ताहांत पर सैलानियों की अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत नैनीताल जनपद के जिला शिक्षा अधिकरी पुष्कर लाल टम्टा ने जिलाधिकारी के 27 मई के आदेश का हवाला देते हुए राइंका पटवाडांगर के सहायक अध्यापक दान सिंह बिष्ट, राइंका बगड़ के आशीष साह, राइंका सौड़ के महिपाल चंद, राबाइंका खुर्पाताल के जगदीश नेगी व राइंका पदमपुर मिडार के कनिष्ठ सहायक अंकित पंवार की ड्यूटी रूसी बाइपास पर 7 से 13 जून तक के लिये लगा दी थी।
इस आदेश की आलोचना हो रही थी। इसके बाद आज शनिवार को इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी का अध्यक्ष अधिकारियों के लिए था (Teachers put on Traffic Duty-Order cancelled)
उल्लेखनीय है कि गत दिवस जिलाधिकारी ने नगर में सैलानियों की सप्ताहांत पर अधिक भीड़ को देखते हुए आरटीओ सहित कई विभागों के अधिकारियों की नैनीताल के रूसी बाइपास व नारायण नगर पार्किंग में तीन पालियों में नियुक्ति के आदेश जारी किये गये थे। प्रेस को जारी इस आशय के आदेश में कहीं शिक्षकों की भी नियुक्ति करने का आदेश नहीं था, किंतु इधर 6 मई को अधिकारियों ने 4 शिक्षकों व एक शिक्षणेत्तर कर्मी की ड्यूटी भी पार्किंग में लगा दी थी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Teachers put on Traffic Duty-Order cancelled, Nainital, Teachers, Teachers on traffic duty, Order Cancelled, Teacher, Traffic duty, Rusi By Pass, Parking, Narayan Nagar Parking)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।