एक सप्ताह में रामगढ़ उप तहसील न खोलने पर आत्मदाह की चेतावनी…

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मई 2025 (Threat of self-immolation if Ramgarh Sub-Tehsil) रामगढ़ विकास संघर्ष समिति ने नैनीताल जनपद के रामगढ़ में यथाशीघ्र उप तहसील खोले जाने की मांग की है। समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर रामगढ़ में उप तहसील नहीं खोली गई, तो समिति के सदस्य आत्मदाह करेंगे। समिति के देवेंद्र मेर, गणेश आर्य और पुष्कर नयाल ने बताया कि प्रशासन ने 21 अप्रैल को आयोजित बैठक में 15 दिनों के भीतर उप तहसील खोलने का आश्वासन दिया था, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

गणेश आर्य के अनुसार, एक माह पूर्व समिति ने रामगढ़ ब्लॉक परिसर में आमरण अनशन कर उप तहसील खोलने के साथ ही क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण, कोल्ड स्टोर और मंडी की स्थापना सहित नौ सूत्रीय मांगें उठाई थीं। प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उप तहसील ब्लॉक परिसर में ही खोली जाएगी और अन्य समस्याओं का समाधान भी शीघ्र किया जाएगा। लेकिन आश्वासन के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही न होने से समिति के सदस्य आक्रोशित हैं और आत्मदाह जैसे कदम उठाने को विवश हो रहे हैं।

नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़, उनकी निस्वार्थ सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी: मंजू (Threat of self-immolation if Ramgarh Sub-Tehsil)

-नैन्सी कॉलेज में ‘अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर ‘अवर नर्सेस, अवर फ्यूचर-केरिंग फॉर नर्सेस, स्ट्रेंथेंस इकोनॉमिक्स’ विषय पर भव्य समारोह आयोजित
नैनीताल। नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट में सोमवार को ‘अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस’ के अवसर पर ‘अवर नर्सेस, अवर फ्यूचर-केरिंग फॉर नर्सेस, स्ट्रेंथेंस इकोनॉमिक्स’ विषय को लेकर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा गीत, कविता, नाट्य मंचन और नृत्य जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

यह भी पढ़ें :  सड़कों पर निजी वाहनों की नंबर प्लेट लगाकर दौड़ रहे 'उत्तराखंड शासन' लिखे वाणिज्यिक वाहन, हो रहा 'मोटर वाहन अधिनियम' का खुलेआम उल्लंघन...

19b21d222136121ccb65ea05e3cff623 1887315057कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि मंजू सिंह और संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि मंजू सिंह ने नर्सिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं, जिनकी निस्वार्थ सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी होती है।

निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह ने समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं छात्राओं को नर्सेस डे की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सेवा, समर्पण और करुणा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और नर्सिंग वीक की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सभी नर्सिंग शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं। (Threat of self-immolation if Ramgarh Sub-Tehsil)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Threat of self-immolation if Ramgarh Sub-Tehsil, Nainital News, Aatmdah ki Dhamki, Nancy Convent College News, Nursing Day Celebration, Threat, Self-Immolation, Ramgarh Sub-Tehsil, Ramgarh Sub Tehsil Demand, Ramgarh Development Struggle Committee, Nainital District News, Tehsil Opening Protest, Ramgarh Tehsil Agitation, Devendra Mer News, Ganesh Arya Protest, Pushkar Nyal Statement, Administrative Assurance Failure, Hunger Strike Ramgarh, Road Improvement Demand, Cold Store Demand, Mandi Establishment News, Government Protest Ramgarh, Nursing Day Celebration, Our Nurses Our Future, Nancy College Jyolikot, Manju Singh Speech, Dr Sanjay Kumar Singh, Nursing Students Performance,)

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में प्रचार-प्रसार के खर्च पर वरिष्ठ पत्रकार ने उठाए प्रश्न, मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर पारदर्शी विज्ञापन नीति बनाने की की मांग